
Neetu Pandey, नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज बिहार (Bihar) दौरे पर रहेंगे. शाह (Amit Shah) गुरुवार यानी आज बिहार (Bihar) के लखीसराय (Lakhisarai) में एक रैली को संबोधित करेंगे. पिछले सप्ताह पटना (Patna) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)द्वारा आयोजित विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद अमित शाह (Amit Shah) पहली बार यहां की धरती पर कदम रखेंगे. इससे पहले करीब 3 महीने पहले अमित शाह बिहार (Bihar) आए थे.
10 महीने में 5वीं बार बिहार दौरे पर शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 10 महीने में 5वीं बार बिहार (Bihar) आ रहे हैं. विपक्षी दलों की बैठक के बाद अमित शाह (Amit Shah) की यह पहली रैली है तो अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि मुख्य रूप से नीतीश कुमार और लालू यादव (Lalu Yadav) उनके निशाने पर रहेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के लिए BJP ने 10 लोकसभा क्षेत्रों को बिहार में चिन्हित किया है. इनमें- वाल्मिकीनगर, गोपालगंज, वैशाली, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, मुंगेर, नवादा और गया पर भाजपा (BJP) की विशेष नजर है.
ये भी पढ़ें- Tomato Price: आसमान छू रहे टमाटर के दाम...टमाटर हुआ और लाल, भाव 120 के पार, जानें अपने शहर के भाव
लखीसराय के अशोक मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे शाह
लखीसराय (Lakhisarai) का अशोक मंदिर (Ashok Nagar) जिसे बिहार (Bihar) का देवघर कहा जाता है, आज चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, यहां देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पूजा अर्चना करने वाले है. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंदिर परिसर और आसपास जगह-जगह पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
खास रणनीति से बिहार दौरे पर अमित शाह
अमित शाह (Amit Shah) आज कई खास रणनीति के चलते लखीसराय (Lakhisarai) आ रहे हैं. अमित शाह (Amit Shah) लखीसराय (Lakhisarai) के गांधी मैदान मैदान में भाजपा के नौ साल बेमिसाल के तहत प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाएंगे. साथ ही मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर सांसद ललन सिंह के गढ़ से विपक्षी गालों पर करारा प्रहार भी करेंगे.