
Neetu Pandey, नई दिल्ली: इन दिनों कार्तिक-कियारा (Karthik-Kiara) की अपकंमिग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) सुर्खियों में बनी हुई है. कार्तिक और कियारा (Karthik-Kiara) दोनों ही दर्शकों के फेवरेट है. जहां लॉकडाउन के बाद कार्तिक (Karthik) की 'भूल-भुलैया-2' (Bhool Bhulaiyaa-2) बहुत बड़ी सफलता लेकर आई थी.
कार्तिक (Karthik) की 'भूल-भुलैया-2' (Bhool Bhulaiyaa-2) ने 180 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली 2022 की चौथी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म थी. वहीं इसी साल फरवरी में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) की फिल्म 'शहजादा' उम्मीदों पर पानी फेर दी और बॉक्स ऑफिस पर फेल रही.
लव स्टोरी पर आधारित है कार्तिक-कियारा की फिल्म
'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता साफ नजर आ रही है. फिल्म के लिए अभी से लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बता दें कि कार्तिक- कियारा (Karthik-Kiara) की अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) लव स्टोरी (Love Story) पर आधारित है.
फिल्म में फैमिली ड्रामा (Family Drama), रोमांस (Romance), कॉमेडी (Comedy) ये सब फिल्म का अहम हिस्सा है. 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) के ट्रेलर और गानों को जनता ने काफी ज्यादा पसंद किया है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: कई जगहों पर बारिश बनी आफत, 20 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन की भी संभावना
'सत्यप्रेम की कथा' की एडवांस बुकिंग शुरु
कार्तिक और कियारा (Karthik-Kiara) की जोड़ी 'भूल-भुलैया-2' (Bhool Bhulaiyaa-2) में देखने को मिली थी, जिसके बाद से ही दर्शक उन्हें फिर से एक-साथ देखने को बेताब थे. कार्तिक (Karthik) की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग सोमवार की सुबह से ही शुरु हो चुकी है. फिल्म 29 जून को थियेटर्स में रिलीज होगी. रिलीज से 3 दिन पहले फिल्म की बुकिंग ओपन हुई.
क्या बन पाएगी इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म?
24 घंटे में फिल्म के 10 हजार से ज्यादा टिकट नेशनल चेन्स में बुक हुए. मंगलवार का दिन खत्म होने तक 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) के लिए नेशनल सिनेमा चेन्स में 32 से 35 हजार टिकट एडवांस में बुक हो सकते हैं.
मंगलवार शो शुरू होने से पहले तक 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) के लिए नेशनल चेन्स में अगर 70-75 हजार टिकट्स बुक होते हैं, ये फिल्म के लिए बेहद ही अच्छा और प्लस प्वॉइंट हो जाएगा.