
NEETU PANDEY, नई दिल्ली: देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून का आगमन हो चुका है. कई राज्य के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है. देश की राजधानी दिल्ली में सुबह के करीब 10 बजे से बारिश हुई. रात में भी रुक-रुककर बारिश होती रही. बारिश के चलते मौसम बिल्कुल कूल-कूल हो गया है. आज यानी 27 मई मंगलवान को तड़के ही बारिश होने से यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे यानी 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मानसून को एंट्री करते अभी ज्यादा समय नहीं बीता है कि लेकिन कई राज्यों में ये बारिश बड़ी आफत बन गई है. मुंबई में तेज बारिश के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. कई जगह बारिश और आंधी के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. ओडिशा और असम में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली सहित कई राज्यों में मानसून की एंट्री हो गई है. हिमाचल प्रदेश बाढ़ के कारण बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में सोमवार को भूस्खलन के कारण कई मार्गों पर यातायात को बाधित कर दिए गए थे. चंडीगढ़ मनाली हाईवे पूरी तरह से बारिश की वजह से बेहाल नजर आया.
मौसम विभाग ने देश के 25 राज्यों में 48 घंटों तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही लोगों से सावधानी बरतनें की भी बात कही है. महाराष्ट्र में आज 27 जून को अलग-अलग हिस्सों में बारिश की आशंका जताई गई है. उत्तर प्रदेश में 27 और 28 जून को राज्य में हल्की बारिश की संभावना है. 29 जून को भी झमाझम बारिश हो सकती है.
पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल बादलों की गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश और विदर्भ के अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश की उम्मीद जताई गई है.