
NEETU PANDEY, नई दिल्ली: क्रिकेट के दिवानों को काफी समय से वर्ल्ड कप शेड्यूल का इंतजार था. लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि ICC ने विश्र्व कप (World Cup 2023 Schedule) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. जिसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि पूरा वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाएगा. मुंबई में आज यानी 27 जून मंगलवार को वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है. वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. भारत में खेला जाएगा. इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है.
ये भी पढ़ें- PM Modi Bhopal Visit: PM Modi का आज मध्यप्रदेश दौरा, 5 वंदे भारत ट्रेन को किया रवाना
पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता में होगा. फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा. यह पूरा टूर्नामेंट 46 दिन का होगा.
वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसमें 45 मुकाबले होंगे. प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य 9 टीमें से खेलेंगी. जिसमें शीर्ष चार नॉक-आउट चरण सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई होंगी.