
Neetu Pandey, नई दिल्ली: आज यानी 27 जून को पीएम मोदी (PM Modi) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) दौरे पर है. आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 5 वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाई. आज उन्होंने रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल से जबलपुर और भोपाल (Bhopal) से इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाई और इसके साथ ही उन्होंने पटना से रांची, धारवाड़ से बेंगलुरु और गोवा (मडगांव) से मुम्बई तक चलने वाली वंदेभारत ट्रेनों (Vande Bharat Express Train) का वर्चुअल शुभारंभ किया.
वंदे भारत (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) की बोगी के अंदर पहुंचे और यात्रा करने वाले बच्चों और रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की. पीएम मोदी (PM Modi) तेज बारिश के चलते हेलीकॉप्टर के बजाय सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना हुए थे. कमलापति रेलवे स्टेशन में पहुंचने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) यहां करीब 35 मिनट के लिए रुके थे.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Flood: हिमाचल, Assam और Rajasthan में बाढ का कहर जारी, बारिश ने मचाई तबाही
वहीं इसके अलावा, पीएम मोदी (PM Modi) आज भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' अभियान को धार देंगे। वह इस अभियान के तहत 10 लाख बूथों पर पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे
इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम मोदी
10:30 - वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का लोकार्पण कार्यक्रम, रानी कमलापति स्टेशन, भोपाल (Bhopal)
11:15 - मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम, मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल (Bhopal)
01:10 - प्रधानमंत्री मोदी का प्रस्थान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वायुसेना के विमान से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचे तो एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम शिवराज ने उनका स्वागत किया. इस दौरान अन्य मंत्री भी मौजूद रहे. पीएम मोदी (PM Modi) पहले भोपाल में रोड शो करने वाले थे. लेकिन बीते दिनों से जारी बारिश के चलते पूर्वानुमान को देखते हुए पीएम का भोपाल में रोड शो और शहडोल का दौरा स्थगित कर दिया गया है.