
Neetu Pandey, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने 3 दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और प्रथम महिला जिल बाइडन (Jill Biden) ने स्टेट डिनर की मेजबानी की. इस दौरान सोशल मीडिया (Social Media) पर कई फोटोज सामने आई. दरअसल, 15 सालों में पहली बार किसी भारतीय के लिए स्टेट डिनर का आयोजन किया गया है.
फोटोज में दिखा अमेरिका-भारत का दोस्ताना
सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रही है. फोटोज में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के साथ अपने हाथ में गिलास लिए हुए चीयर्स करते हुए नजर आए. ये फोटो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रही है. स्टेट डिनर के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और पीएम मोदी (PM Narendra Modi) आपस में हंसी मजाक करते और बातें करते हुए दिखाई देते है.
सॉफ्ट ड्रिंक से किया चीयर्स
ये फोटोज देखने के बाद लोगों के मन में ये सवाल है कि जब दोनों ही लोग शराब का सेवन नहीं करते तो आखिर उनके गिलास में था क्या? जिससे वे चीयर्स करते हुए नजर आए. लेकिन बता दें कि राष्ट्रपति बाइडन (Joe Biden) और पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के गिलास में सॉफ्ट ड्रिंक है.
पीएम मोदी ने संसद के सदनों को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने अमेरिका की संसद के दोनों सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि हमारा दृष्टिकोण 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' है...हम बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
स्टेट डिनर में 400 मेहमान शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत के साथ अपने संबंधों का जश्न मनाने के लिए अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों के एकजुट होने की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश में विचारों पर वाद-विवाद अवश्य होना चाहिए, लेकिन राष्ट्र के लिए बोलते समय भी लोगों को एकजुट होना चाहिए.स्टेट डिनर के मेन्यू में मैरीनेटेड मिलेट से लेकर ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सलाद तक बहुत डिशेज शामिल थी. स्टेट डिनर में लगभग 400 मेहमान शामिल थे.
पीएम मोदी-जो बाइडन हंसी-मजाक करते आए नजर
स्टेट डिनर के दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और जो बाइडन (Joe Biden) आपस में मजाक करते नजर आए. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अपने दादा की एडवाइस का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे दादा कहते थे कि अगर आपके गिलास में शराब नहीं है, तो आपको अपने बाएं हाथ से टोस्ट करना चाहिए. इतना ही नहीं बाइडेन ने आगे कहा कि आप सभी लोगों को लग रहा है कि मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन ऐसा नहीं है. इस दौरान जो बाइडेन (Joe Biden) ने ये भी कहा कि ये अच्छी खबर है कि हम दोनों ही शराब नहीं पीते हैं. जैसे ही जो बाइडेन (Joe Biden) ने ये बात कही, वहां पर मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए और खुलकर हंसने लगे.