.jpg)
Neetu Pandey, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में BJP को हराने के लिए विपक्षी दलों की सियासी प्लानिंग शुरु हो चुकी है. आज पटना (Patna) में भाजपा के खिलाफ 2024 के आम चुनाव में जीत हासिल करने और मजबूत विकल्प देने के उद्देश्य से 16 विपक्षी दलों का महाजुटान आज पटना में (Patna) होने वाला है. बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पहल पर पटना (Patna) में आज विपक्षी दलों की बैठक हो रही है.
बैठक में कई दिग्गज नेताओं का मेला
राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल सहित 15 दलों के नेता इस महाबैठक में शामिल हुए. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आवास पर विपक्ष की बैठक शुरु हो गई है. विपक्षी एकता बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar), माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, झामुमो नेता हेमंत सोरेन, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी (Mamta Banerjee), पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), वाम लीडर दीपांकर भट्टाचार्य, डी राजा समेत अन्य नेता मौजूद है.
15 दलों के नेता शामिल
1. कांग्रेस
2. जेडीयू
3. आरजेडी
4. सपा
5. टीएमसी
6. जेएमएम
7. शिवसेना उद्धव
8. एनसीपी
9. डीएमके
10. सीपीआई
11. सीपीएम
12. सीपीआई एमएल
13. पीडीपी
14. नेशनल कॉन्फ्रेंस
15. आप
बैठक लंबी चलने की संभावना
बैठक में बीजेपी के खिलाफ देशव्यापी गठबंधन पर चर्चा होगी. सभी नेता इस बैठक में अपने-अपने एंजेंडे भी मीटिंग में रखेंगे. इसके साथ ही गठबंधन का नाम और भी कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. बैठक के बाद सभी नेता साझा प्रेस कांफ्रेस करेंगे. हेमंत सोरेन भी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पटना (Patna) स्थित आवास पर पहुंच गए हैं. अन्य दलों के नेता वहां पहले से मौजूद है. हेमंत के पहुंचते ही विपक्षी दलों की एकता की बैठक शुरु हो गई है और अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि ये बैठक लंबी चलने वाली है.
शाह ने जम्मू की रैली में विपक्षी बैठक पर किया प्रहार
ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल, महबूबा मुफ्ती, दीपांकर भट्टाचार्य, डी राजा, संजय सिंह एक दिन पहले ही बिहार (Bihar) आ गए थे. इनमें चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल है. कई नेता गुरुवार को ही पटना (Patna) पहुंच गए थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी एकता बैठक पर तंज कसा है. शाह ने जम्मू में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज पटना में फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा (BJP) और मोदी (PM Narendra Modi) को चुनौती देंगे.