Bihar Opposition Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज Patna में सियासी दिग्गजों का जमावड़ा शुरु, BJP को हराने के लिए मंथन

आज पटना (Patna) में भाजपा (BJP) के खिलाफ 2024 के आम चुनाव में जीत हासिल करने और मजबूत विकल्प देने के उद्देश्य से 16 विपक्षी दलों का महाजुटान आज पटना (Patna) में होने वाला है.

23 June 2023

और पढ़े

  1. CM योगी ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, बोले – शरारती तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई, आस्था के साथ करें यात्रा
  2. पाकिस्तान को सताने लगा भारत की एयरस्ट्राइक का फिर से डर, एयरस्पेस 23 जुलाई तक किया बंद
  3. उत्तराखंड हेलिकॉप्टर हादसे पर AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी, ओवरहेड केबल से टकराकर हुआ था क्रैश
  4. Uttarakhand: रुद्रपुर से अमित शाह का कांग्रेस पर वार, कहा- उत्तराखंड आंदोलनकारियों को किया गया था प्रताड़ित
  5. चंदन मिश्रा हत्याकांड के बाद 'जागी' पटना पुलिस, लापरवाही बरतने के आरोप में कई अफसर सस्पेंड
  6. ओडिशा: पुरी में 16 वर्षीय लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश, एम्स भुवनेश्वर में भर्ती
  7. Gujarat Bomb Threat: CMO और सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, जांच में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
  8. Himachal Pradesh Flood Update: बीते 24 घंटों में हालात और बिगड़े, 231 नई सड़कें हुईं बंद, आगे क्या हुआ?
  9. पायलट संघ की WSJ-रॉयटर्स को कानूनी चेतावनी, कहा- "इस तरह की रिपोर्ट गैर-जिम्मेदाराना"
  10. Greater Noida: शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस छात्रा की आत्महत्या से मचा हड़कंप, 2 टीचरों पर उत्पीड़न के लगे आरोप
  11. चंदन मिश्रा हत्याकांड: पटना पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई, पश्चिम बंगाल से हुईं कई आरोपियों की गिरफ्तारियां
  12. UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे, छह की मौत, कई लोग हुए घायल, जाने पूरा मामला
  13. Monsoon : आज दिल्ली-यूपी में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना, हिमाचल में भूस्खलन का जोखिम बढ़ा
  14. बंगाल दौरे पर PM मोदी ने CM ममता पर कर दी किन आरोपों की बौछार? अपने विकास कार्यों के बांधे पुल
  15. "हर मैदान में जीत हमारी पहचान बने": अमित शाह ने खिलाड़ियों के जज्बे को सराहा

Neetu Pandey, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में BJP को हराने के लिए विपक्षी दलों की सियासी प्लानिंग शुरु हो चुकी है. आज पटना (Patna) में भाजपा के खिलाफ 2024 के आम चुनाव में जीत हासिल करने और मजबूत विकल्प देने के उद्देश्य से 16 विपक्षी दलों का महाजुटान आज पटना में (Patna) होने वाला है. बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पहल पर पटना (Patna) में आज विपक्षी दलों की बैठक हो रही है.

बैठक में कई दिग्गज नेताओं का मेला

राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल सहित 15 दलों के नेता इस महाबैठक में शामिल हुए. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आवास पर विपक्ष की बैठक शुरु हो गई है. विपक्षी एकता बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar), माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, झामुमो नेता हेमंत सोरेन, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी (Mamta Banerjee), पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), वाम लीडर दीपांकर भट्टाचार्य, डी राजा समेत अन्य नेता मौजूद है.

15 दलों के नेता शामिल

1. कांग्रेस
2. जेडीयू
3. आरजेडी
4. सपा
5. टीएमसी
6. जेएमएम
7. शिवसेना उद्धव
8. एनसीपी
9. डीएमके
10. सीपीआई
11. सीपीएम
12. सीपीआई एमएल
13. पीडीपी
14. नेशनल कॉन्फ्रेंस
15. आप

बैठक लंबी चलने की संभावना

बैठक में बीजेपी के खिलाफ देशव्यापी गठबंधन पर चर्चा होगी. सभी नेता इस बैठक में अपने-अपने एंजेंडे भी मीटिंग में रखेंगे. इसके साथ ही गठबंधन का नाम और भी कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. बैठक के बाद सभी नेता साझा प्रेस कांफ्रेस करेंगे. हेमंत सोरेन भी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पटना (Patna) स्थित आवास पर पहुंच गए हैं. अन्य दलों के नेता वहां पहले से मौजूद है. हेमंत के पहुंचते ही विपक्षी दलों की एकता की बैठक शुरु हो गई है और अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि ये बैठक लंबी चलने वाली है.

शाह ने जम्मू की रैली में विपक्षी बैठक पर किया प्रहार

ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल, महबूबा मुफ्ती, दीपांकर भट्टाचार्य, डी राजा, संजय सिंह एक दिन पहले ही बिहार (Bihar) आ गए थे. इनमें चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल है. कई नेता गुरुवार को ही पटना (Patna) पहुंच गए थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी एकता बैठक पर तंज कसा है. शाह ने जम्मू में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज पटना में फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा (BJP) और मोदी (PM Narendra Modi) को चुनौती देंगे.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X