Wrestlers Protest: खेलमंत्री से मिलने के बाद बदला खेल,सरकार ने 15 जून तक का मांगा वक्त,खिलाड़ियो के केस वापस लेगी सरकार

पहलवानों के मुद्दे का हल निकालता नजर आने लगा है. अनुराग ठाकुर से मिलने के बाद बजरंग पुनिया ने कई अहम जानकारियां दी है.

08 June 2023

और पढ़े

  1. अयोध्या में हाई अलर्ट और मथुरा में बढ़ाई गई सुरक्षा, दोनों शहर छावनी में तब्दील, बाबरी मस्जिद विध्वंस के 33 साल हुए पूरे
  2. इंडिगो संकट के बीच रेलवे की बड़ी पहल, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनें भी की गई शुरू
  3. भारत-रूस डिप्लोमेसी की शाम खत्म: राष्ट्रपति भवन से डिनर के बाद पुतिन मॉस्को के लिए रवाना
  4. सर्दियों में दिल्ली का प्रदूषण चरम पर, नवंबर-दिसंबर में क्यों जहरीली हो जाती है राजधानी की हवा?
  5. 1000 फ्लाइटें ठप, अफरा-तफरी के बीच CEO बोले-15 दिसंबर तक ही सामान्य होगी उड़ान
  6. राहुल-खड़गे नहीं, थरूर को मिला पुतिन के साथ डिनर का न्योता; अक्सर PM MODI की करते हैं तारीफ
  7. भारत देगा रूसी पर्यटकों को मुफ्त ई-वीजा, पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने की घोषणा
  8. आधी रात से नॉर्मल होंगी IndiGo की फ्लाइट : एविएशन मिनिस्ट्री ने किया बड़ा ऐलान
  9. ध्रुव तारे सी अटूट भारत-रूस दोस्ती: आतंकवाद के खिलाफ साथ हम साथ-साथ
  10. 5 से 15 दिसंबर तक सभी रद्द उड़ानों पर फुल रिफंड... फ्लाइट संकट के बीच इंडिगो ने जारी किया बड़ा अपडेट
  11. इंडिगो की उड़ानों में सुधार होने की संभावना! DGCA ने वापस लिया रोस्टर पर अपना आदेश
  12. हवाई किराए में उछाल: इंडिगो रद्दीकरण के बाद कई रूट पर दोगुना–तिगुना दाम, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी
  13. दिल्ली से इंडिगो की 235 उड़ानें रद्द: स्टाफ संकट से बिगड़े हालात, एयरलाइंस ने यात्रियों से मांगी माफ़ी
  14. इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने से फंसे दूल्हा-दुल्हन, ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस से किया अपना ही रिसेप्शन अटेंड
  15. भारत दौरे पर पुतिन: पीएम मोदी ने गीता भेंट कर किया पुतिन का स्वागत, दोस्त कहकर किया संबोधित

Neetu Pandey, नई दिल्ली: खेलमंत्री अनुराग ठाकुर के साथ साढ़े 5 घंटों तक चली बैठक के बाद पहलवानों के मुद्दे का हल निकालता नजर आने लगा है. अनुराग ठाकुर से मिलने के बाद बजरंग पुनिया ने कई अहम जानकारियां दी है. उनका कहना है कि सरकार ने कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की है. जिसके लिए 15 जून तक का वक्त मांगा है.

पहलवानों के लंबी लड़ाई के बाद उनका संघर्ष रंग लाता नजर आ रहा है. खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से करीब साढे पांच घंटे तक चली बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई. पूनिया ने बताया कि सरकार ने उनसे 15 जून तक का समय मांगा है. इसके साथ ही सरकार ने खिलाड़ियों के ऊपर लगे सभी केस वापस लेने का भी आश्वासन दिया है.

पूनिया का कहना है कि सरकार को ये बातचीत पहले ही कर लेनी चाहिए थी. लेकिन अगर फिर भी हमारी बात नहीं मानी गई. तो हम दोबारा आंदोलन करेंगे. वहीं खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए खिलाड़ियों को सुरक्षा देने की बात कही. अनुराग ने कहा कि पहलवानों ने बृजभूषण पर जो आरोप लगाए हैं. उस पर 15 जून तक चार्जशीट दाखिल की जाए और रेसर्लस फेडरेशन के चुनाव 30 जून तक कराए जाएं.

दरअसल बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के मुद्दे को सुलझाने के लिए खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने बीते दिनों रेसलर्स को न्यौता भेजा था. जिसके बाद बजरंग पूनिया अपनी मांगों को लेकर खेलमंत्री के आवास पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ साक्षी मलिक भी उनके साथ मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें- Lucknow Court Firing:गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा कोर्ट, गैंगस्टर Sanjeev Jeeva की गोली मारकर हत्या, वकील की ड्रेस में दाखिल हुए थे बदमाश

आपको बता दें, ये दूसरी बार है जब पहलवानों ने खेलमंत्री से मुलाकात की. इससे पहले भी 19 जनवरी को पहलवानों ने खेलमंत्री से मुलाकात की थी. जिसके बाद अनुराग ठाकुर की ओर से मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था. लेकिन कार्रवाई ना होने से नाराज पहलवान दोबारा आंदोलन पर लौट गए थे. लेकिन अब एक बार फिर इस बैठक में कुछ बड़े नतीजे निकलते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि 3 जून को पहलवानों ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद ही बातचीत का ये रास्ता खुला है. कहा जा रहा है कि सरकार इस मुद्दे को और लंबा खींचने के मूड में नहीं है. जिसके वह जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाना चाह रही है.

फिलहाल, अब देखना ये होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या रूख इख्तियार करती है. क्योंकि पिछली बार भी सरकार की ओर से कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद पहलवान शांत हो गए थे. लेकिन मामले का हल ना निकलता देख पहलवानों को दोबारा मोर्चा खोलना पड़ा था. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार अबकी बार इस मुद्दे को फुल और फाइनल कर देगी. क्योंकि पहलवान भी अपनी मांगों पर अडिग रूप से कायम हैं.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in