
Neetu Pandey, नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharasashtra) में औरंगजेब (Aurangzeb) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रही है. बवाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दरअसल ये हंगामा औरंगजेब के एक पोस्टर को लेकर भड़का है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ युवकों के व्हाट्सअप स्टेटस पर औरंगजेब की तस्वीर लगाई थी. इसके बाद इसी तस्वीर को लेकर जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है. मामला बेहद ही ज्यादा गरम हो चुका है.
शहर में पूरी तरह से तनावपूर्ण स्थिति बन गई है. बवाल के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई है और कार्रवाई शुरु कर दी है. हिंदू संगठन में इससे ज्यादा नाराजगी बढ़ गई है और कोल्हापुर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होने के लिए लोगों से बोल दिया गया है. तनावपूर्ण स्थिति होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने 19 तारीख तक के लिए शहर में कहीं पर भी लोगो के इकट्ठा होने पर भी पाबंदी लगा दी है. स्थानीय प्रशासन की यही कोशिश है कि मामला और भयावह रूप न लें इसके लिए सख्त उठाए जा रहे हैं.
पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए संगठन के लोगों पर लाठी चार्ज किया. जिससे बवाल कर रहे लोगों को वहां से हटाया जा सके. बता दें कि इस मामले में इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और कड़ी पूछताछ की जा रही है। दोनों लोगों पर पोस्ट बनाने और उसे सर्कुलेट करने का आरोप है.
पूरा मामला बताए तो महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ हिदूं संगठनों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया है. इस विरोध प्रदर्शन के चलते हिंदू संगठनों और पुलिस के बीच झपड़ हो गई है. प्रदर्शनकारियों को धरना प्रदर्शन से हटाने के लिए बल का सहारा लेते हुए पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों के बीच भगदड़ मच गई। पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर प्रदर्शनकारियों को पीटा. इस घटना पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस तरह के करतूत को माफ नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उपमुख्यमंत्री ने राज्य गृह विभाग आदेश दे दिये हैं. CM Eknath Shinde ने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की है.