
Neetu Pandey, नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर 25 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है. करण जौहर आज अपना 51वां बर्थडे मना रहे हैं. इसके साथ उन्होंने अपना 25 सालों का सफर भी पूरा कर लिया है. करण बॉलीवुड में कई स्टार्स की किस्मत चमकाने के लिए जाने जाते है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बैनर्स में शामिल धर्मा प्रोडक्शन के कर्ताधर्ता करण हमेशा चकाचौंध से घिरे रहते है. आए दिन वो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. करण ने अब तक 50 से ज्यादा फिल्मों को प्रोड्यूस किया है और अब तक 15 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुके है.
करण कुछ कुछ होता है से अपने डायरेक्शन का कैरियर शुरु करने वाले करण जौहर ने कभी खुशी कभी गम, कल हो न हो और माय नेम इज खान समेत कई सुपरहिट फिल्में दी है. अब तक करण ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखा चुके है. ये फिल्में कॉर्मिशियली तो हिट नहीं रही, लेकिन करण की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई. आलिया भट्ट से लेकर वरुण धवन, अनन्या पांडे, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर तक कई स्टारकिड्स को करण जौहर ने लॉन्च किया है।
करण जौहर अपनी फिल्मों के अलावा अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर चर्चा में बने रहते है. उन्होंने अपनी बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' में इस बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने अपनी किताब में लिखा कि मैं इस देश में होमोसेक्सुएलिटी का पोस्टर ब्वॉय बन चुका हूं। लोग मुझे गालियां देते हैं। शाहरुख के साथ जब मेरा नाम उछाला गया, मुझे चोट पहुंची। शाहरुख मेरे लिए पिता के जैसे हैं, बड़े भाई के जैसे हैं।
करण जौहर का जन्म 25 मई 1972 को दिवंगत फिल्म निर्माता निर्देशक यश जौहर और हीरू जौहर के घर हुआ. करण जौहर की मां हीरू जौहर दिवंगत फिल्म प्रोड्यूसर यश चोपड़ा की बहन हैं। करण के पिता यश जौहर चाहते थे कि उनका बेटा एक्टर बने। करण जौहर ने भी अपने पिता की इच्छा का मान रखा और 1989 में दूरदर्शन पर आए सीरियल इंद्रधनुष में काम किया।
करण जौहर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सबसे पहले दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से की थी. लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले करण दूरदर्शन के एक शो इंद्रधनुष में काम किया था. 1989 में इंद्रधनुष एक साइंस फिक्शन और फैंटेसी शो था.करण जौहर को बेबाक, सबसे बोल्ड और कंट्रोशियल में गिने जाते है.
नेशनल टेलीविजन पर ये बड़े सेलेब्स से ऐसे सवाल करते है जिसका जवाब देने में उन्हें झिझक महसूस होती है. करण जौहर और ट्विंकल एक ही बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे. स्कूल के दिनों में करण ट्विंकल को पसंद करते थे. ट्विंकल ने स्कूल बदला तो उनके साथ-साथ करण ने भी स्कूल बदलकर एक्ट्रेस ने जिस स्कूल में एडमिशन लिया उसमें ही चले गए.
एक बार तो करण ने स्कूल से भागने की भी कोशिश कर चुके है, जिससे वो ट्विंकल से मिल सके. लेकिन वो पकड़े गए और उन्हें पूरे स्कूल के सामने सजा मिली थी. एक इंवेट के दौरान करण ने ये कबूला कि ट्विंकल एक इकलौती लड़की है जिनसे वो प्यार करते हैं. करण ने उन्हें स्कूल में प्रपोज किया था। करण ने ट्विंकल से कहा था- मैं तुम्हें पसंद करता हूं, मुझे तुम्हारी मूछें पसंद हैं, ये हॉट हैं।
करण दूसरों से बेबाकी से सवाल तो करते है लेकिन वो खुद भी बेबाकी में जवाब देते है. उन्होंने अपनी निजी जिंदगी, सेक्शुएलिटी और नेपोटिज्म पर राय रखते हैं। करण की ये बेबाकी कई सारे ब्रेकडाउन, बचपन की बुलींग और अनएक्सेप्टेंस का परिणाम है। बचपन में करण को लड़कियों की तरह हाव-भाव होने पर ताने सुनने पड़ते थे। लोग उन्हें चिढ़ाते थे, मजाक उड़ाते थे। ये ट्रोलिंग आज तक जारी है, जब लोग उन्हें गे कहकर बुलाते हैं। हालांकि अब करण को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि अब उनका इकलौता प्यार हिंदी सिनेमा और धर्मा प्रोडक्शन है।