
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: दर्शकों को इन दिनों कार्तिक और कियारा की ऑनस्क्रीन जोड़ी पर खूब प्यार बरसा रहे है. कार्तिक-कियारा की ऑनस्क्रीन जोड़ी को उनकी लास्ट फिल्म भूल-भुलैया-2 में देखा गया गया था. लोगों ने उनकी जो़ड़ी पर जमकर प्यार लुटाया था. ये जोड़ी अब दूसरी बार 'सत्यप्रेम की कथा' में साथ नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- Wet Hairs & No Makeup .....Shehnaaz Gill के इस लुक से बढ़ा इंटरनेट का पारा, फैंस ने की तारीफों की बौछार
बता दें कि साजिद नाडियावाल और नम:पिक्चर्स की इस अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की टीजर कल रिलीज किया गया था. इसमें बॉलीवुड की खूबसूरत रील जोड़ी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली रही है. कियारा ने इसका टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. फिल्म के ट्रेलर में कियारा-कार्तिक की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.
भूल-भुलैया के बाद कार्तिक और कियारा को एक बार फिर से फैंस ऑनस्क्रीन साथ देखना चाह रहे थे. अब 'सत्यप्रेम की कथा' में दोनों को प्यार और रोमांस करते देख फैंस की इच्छा पूरी हो गई है. फिल्म के टीजर की शुरुआत कार्तिक आर्यन के बैकग्राउंड डॉयलाग से होती है. जिसमें एक्टर कहते है कि 'बाते जो कभी पूरी ना हों, वादे जो अधूरे हों, हंसी जो कभी कम ना हो, आंखें जो कभी नम ना हो और अगर हो तो बस इतना जरूर हो आंसू उसके पर आंखे मेरी नम हो'. टीजर देखकर ऐसा लग रहा है की यह एक दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी है.
फिल्म की अनाउंसमेंट होते ही लोगों ने इस पर विवाद करना शुरु कर दिया था. लोग इसे हिंदू धर्म विरोधी बता रहे थे. लेकिन फिल्म मेकर्स ने यह निर्णय लिया कि फिल्म के टाइटल को चेंज कर दिया जाए ताकि किसी की भावना को आहात न करें. यह फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.