
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. इस बढ़ते तापमान और झुलसाने वाली गर्मी के साथ लू के प्रकोप से लोगों का हाल-बेहाल है. इसी बीच मौसम विभाग ने अभी हीटवेव से राहत नहीं मिलने की आशंका जताई है. IMD ने अगले 2 दिन के लिए पंजाब, हरियाणा,दिल्ली,दक्षिण यूपी, उत्तरी एमपी, झारखंड, बिहार, बंगाल और राजस्थान समेत उत्तर-भारत के कई राज्यों में हीटवेव की चेतावनी जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें- Instagram Down: इंस्टाग्राम अचानक हुआ डाउन, लाखों यूजर्स ने की शिकायत, इससे पहले 18 मई को भी हुई थी समस्या
देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी का प्रकोप बीते 3 दिन में तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में रविवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा, लेकिन इसके बाद मौसम के करवट लेने की उम्मीद है. हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में आज का मौसम बेहद ही गर्म है. दिल्ली में सोमवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है. इसके साथ ही हीटवेव का रेड अलर्ट भी है. उत्तर भारत के कई जिलों में भीषण गर्मी देखी जा रही है. जिसमें सहरसा, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, कटिहार, सुपौल जैसे जिले सूरज और गर्मी की तपिश से जल रहे हैं.
बिहार में इस वक्त भीषण हीटवेव की चपेट में है. राज्य के अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया जा रहा है. राज्य के अधिकतर जिलों में पारा 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया जा रहा है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग शिकंजी और सत्तू के शरबत का सेवन कर रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया है. रविवार को बढ़कर 42 डिग्री पहुंच गया था. आज भी गर्मी का प्रकोप जारी है.
सोमवार और मंगलवार को सोमवार और मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज, 22 मई को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा. अभी गर्मी और लू से राहत मिलने की संभावना नहीं है.