
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: दुनियाभर का फेवरेट Meta का फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप सोमवार सुबह करीब 2 घंटे डाउन रहा. जिससे लोग काफी ज्यादा परेशान हो गए. दुनियाभर में हजारों यूजर्स इंस्टा यूज नहीं कर पा रहे थे. सुबह करीब 3:15 बजे इंस्टाग्राम डाउन हुआ. दुनियाभर में हजारों लोगों के ऐप में अचानक पोस्ट दिखाई देना बंद हो गए. जिसकी वजह से लाखों लोगों ने इसकी शिकायत करनी शुरु कर दी.
इंस्टाग्राम ने सुबह करीब 5:45 बजे ट्वीट करके जानकारी दी की तकनीकी समस्या के चलते इंस्टाग्राम डाउन हुआ था. इस खराबी को दूर कर लिया गया है और अब इंस्टाग्राम चल रहा है. डाउन डिटक्टर वेबसाइट के अनुसार, सुबह 4:16 बजे सबसे ज्यादा 1.88 लाख लोगों का ऐप डाउन रहा.
ये भी पढ़ें- G20 Meeting In Srinagar: कड़ी सुरक्षा के साथ कश्मीर में G20 मीटिंग आज से शुरु, ड्रोन्स से रखी जाएगी निगरानी
बता दें कि यह चार दिनों में इंस्टाग्राम डाउन होने का दूसरा मामला है. इससे पहले 18 मई को भी दुनियाभर में कई यूजर्स ने ऐप के न चलने पर शिकायत दर्ज की थी. यूजर्स की मानें तो उन्हें ऐप यूज करने में समस्या आ रही थी. यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत भी कर रहे थे. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिकी यूजर्स पर पड़ा है.
Downdetector.com के मुताबिक, अमेरिका में एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसकी शिकायत की है. वहीं ब्रिटेन में 56 हजार और कनाडा के 24 हजार यूजर्स ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है. वहीं ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा का सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एक नया माइक्रोब्लॉगिंग टेक्स्ट-बेस्ड ऐप लाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम के इस नए ऐप को जून के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, कंपनी अभी इस प्रोजेक्ट की टेस्टिंग कर रही है.