
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: इन दिनों बागेश्र्वर धाम के बाबा यानि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार की राजधानी पटना में रामकथा सुना हैं. बाबा के कार्यक्रम का ये चौथा दिन है. उन्होंने पटना के महावीर मंदिर में पूजा-पाठ किया. पटना में बाबा बागेश्र्वर को देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. आज धीरेंद्र शास्त्री पटना की सड़कों पर खुली गाड़ी में दिखाई दिए.
बता दें कि बागेश्र्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री बीते 13 मई को बिहार पहुंचे थे. उनका ये कार्यक्रम 17 मई तक चलने वाला है. बिहार में भीषण गर्मी के बीच लोगों की भारी भीड़ के चलते रविवार को कई लोगों की तबियत बिगड़ गई थी. बाबा बिहार में लोगों की भीड़ को देखकर काफी ज्यादा खुश है.
ये भी पढ़ें- Delhi Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
बाबा बागेश्र्वर ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ट्वीट किया ''बिहार पटना में का बा, बागेश्वर सरकार बाबा बा.....पटना में तो हमारे सरकार ने गर्दा उड़ाकर रखा है. जितनी भीड़ सीएम या नेताओं के पैसे दे-देकर बस बुक करने में नहीं आती उसकी दोगुनी तो यहां बाबा को देखने के लिए पागल हुई है....सनातन की ऐसी अलख बिरले ही मिलती है.''
वहीं बाबा के कार्यक्रम को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई थी. आरजेडी के कई नेता इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे. पटना के नौबतपुर में बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा जारी है. आज चौथे दिन की कथा बागेश्वर सरकार करने वाले हैं. कथा के समय में बदलाव कर दिया गया है. आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री भक्तों को ज्यादा समय देंगे और दिव्य दरबार आयोजित किया जाएगा जिसमें आज भी पर्ची निकाली जाएगी.