
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे पहले दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ये धमकी एक E-Mail के जरिए दी गई. इससे पहले भी साउथ दिल्ली में की स्कूलों में इस तरह के धमकी भरे मेल मिल चुके है. पुलिस जांच में जुट गई है.
साउथ दिल्ली के पुष्प बिहार इलाके के अमृता स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. सुबह के वक्त ईमेल के जरिए स्कूल को ये धमकी दी गई. दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है. बम डिस्पोजल स्क्वॉड स्कूल पहुंचा और सभी बच्चों को स्कूल से बाहर निकालकर बम की तलाश की गई. बम स्क्वॉड नाकामयाब साबित हुई. तलाशी में बम या फिर कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली. इस दौरान बच्चों को स्कूल से लेने के लिए उनके माता-पिता पहुंच गए.
ये भी पढ़ें- Rozgar Mela: PM Modi ने 71,000 युवाओं को बांटी खुशखबरी, कही ये बड़ी बातें...
आपको बता दें कि 30 दिनों के अंदर दिल्ली के स्कूलों में बम रखने की धमकी का यह तीसरा मामला है. इसके पहले 25 अप्रैल को दिल्ली-मथुरा रोड पर स्थित DPS स्कूल में ईमेल के जरिए बम रखने की धमकी मिली थी. इसके बाद 12 मई को दिल्ली के सादिक नगर के इंडियन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
दिल्ली के साकेत के पुष्प विहार स्थित अमृता पब्लिक स्कूल में मंगलवार सुबह 6:45 बजे बम रखे होने की सूचना मिली. बम की सूचना ईमेल के जरिए दी गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य टीम मौके पर पहुंच गई.