
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने आज यानी 16 मई, 2023 को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71,000 नियुक्ति पत्र देकर युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. युवाओं को अप्वॉइंटमेंट लेटर देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला के तहत दी गई है. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में युवाओं के साथ वीडियो कांन्फेंसिंग के जरिए जुड़कर युवाओं को संबोधित किया.
पीएम मोदी अप्वॉइंटमेंट लेटर देने के बाद संबोधन के दौरान कहा कि ये युवाओं के कड़ी मेहनत और सफलता का प्रतीक है कि 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में सरकारी भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने और नौकरी देने में केंद्र सरकार ने प्रतिबद्धता दिखाई है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहले आवेदन करने के लिए बहुत मुश्किल होता था, लेकिन अब ये काम आसान हो चुका है. 16 मई 2014 को नौ साल पहले लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे, तब पूरे देश में जोश और उमंग की लहर थी. इन पिछले 9 सालों में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की कोशिश की है. जिससे किसी को भी कोई शिकायत का मौका न मिले.
देश के युवाओं के लिए नए-नए अवसरों का निर्माण हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। इसी कड़ी में कल सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुझे एक और रोजगार मेले में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा। इस दौरान करीब 71 हजार नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। https://t.co/AXHKeqDY49
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2023
पीएम मोदी ने संबोधन में आगे कहा कि मैं युवाओं और उनके परिवार को बधाई देता हूं. बीते 9 सालों में सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडेचर में 34 हजार लाख करोड़ रुपये खर्च किए. इस पैसे से देश में हाइवे बने और विकास के काम हुए. पीएम ने कहा कि देश के 9 करोड़ लोगों ने मुद्रा योजना की मदद से अपने स्वरोजगार शुरू किया है. ये पांचवा रोजगार मेला आयोजित किया गया था.