
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: बॉलीवुड की हॉटेस्ट अदाकारा इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) जल्द ही मां बनने वाली है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है. बीते कुछ दिन पहले ही इलियाना (Ileana D'Cruz) ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज देकर फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई लोगों को भी चौंका दिया था. इस खबर के बाद से ही एक्ट्रेस लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इलियाना के इस फैसले पर कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे. लेकिन हसीना ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इलियाना इस एनाउंसमेंट पर सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक उन्हें ढेर सारी बधाईयां दी.
इलियाना का बचपन गोवा में बीता
एक भारतीय मूल की पुर्तगाली अभिनेत्री (Ileana D'Cruz) जो मुख्य रूप से तेलुगु और हिंदी भाषा की फिल्मों में नज़र आती है. इलियाना (Ileana D'Cruz) का जन्म मुंबई में हुआ था और उन्होंने अपना अधिकांश बचपन गोवा में बिताया. उन्होंने 2006 में तेलुगू भाषा की फिल्म देवदासु के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और पहली फिल्म मेकर्स की उम्मीदों पर खरी उतरी थी. इस फिल्म के लिए उन्होंने को बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता और फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.
इलियाना ने शेयर की बेबी बंप की फोटो
अक्षय कुमार की Rustom एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) ने अब अपने बेबी बंप की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने अप्रैल में मां बनने की घोषणा की थी. उन्होंने थाई हाई स्लिट स्लीवलेस ब्लैक कलर की गाउन पहन रखी है. इसमें उनका बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा है. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखते ही बन रहा है.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-बेबी बंप अलर्ट
इलियाना (Ileana D'Cruz) की ये तस्वीरें घर पर ली गई हैं. वह डाइनिंग टेबल के पास खड़ी हैं और हाथ में पानी का गिलास पकड़ी हुई है. एक फोटो में वह कैमरे की तरफ देख रही है, तो वहीं एक फोटो में वो अपने बेबी बंप को निहार रही है. उनके चेहरे पर मुस्कान है. वह खुशी के मारे झूम रही हैं. इसमें वह नो मेकअप लुक में नजर आ रही है. पहली तस्वीर शेयर करते हुए इलियाना ने लिखा है, "बंप अलर्ट." इसके अलावा उन्होंने अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है.
सेलिबिट्रीज ने भी दी बधाई
इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) की फोटोज पर कई लोगों ने कमेंट किया है. इसमें आथिया शेट्टी, सोफी चौधरी और शिवानी दांडेकर जैसे लोग शामिल है. कई लोगों ने भी उन्हें प्रेग्नेंसी के लिए बधाई दी है. खबरें ये आ रही थी कि इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के भाई सेमेस्टर मिशेल को डेट कर रही हैं. हालांकि, दोनों ने इन खबरों की ना ही पुष्टि की थी और ना ही इसका खंडन किया था. वह कटरीना कैफ के फ्रेंड के साथ वेकेशन मनाती भी नजर आई थी.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा
इलियाना ने फोटोज को शेयर करतेहुए कैप्शन में लिखा- 'बंप अलर्ट.' साथ ही फोटोज क्लिक करने के लिए अपनी दोस्त को क्रेडिट दिया. बेबी बंप की फोटोज पर शिबानी अख्तर नेकमेंट में लिखा, 'लव यूगर्ल, देखकर खुशी हुई.' उनके अलावा अथिया शेट्टी और सोफी चौधरी नेरेड हार्ट का इमोजी पोस्ट कर एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया.