Parineeti Raghav Engagement: तेरे नाल मैं आऊंगी...ससुराल मैं जाऊंगी..‘इशकजादे गर्ल’ बनने जा रही राघव की दुल्हनियां, जानें क्या है अपडेट?

परिणीति और राघव रिश्ते पर आज यानी 13 मई को पक्की मुहर लगने जा रही है. कपल आज एक-दूजे के साथ जुड़ जाएंगे.

13 May 2023

और पढ़े

  1. सिड-कियारा के घर गूंजी किलकारी, घर आई नन्ही परी
  2. Aap Jaisa Koi: '50 के हीरो का 25 की हीरोइन के साथ रोमांस ठीक नहीं', "आप जैसा कोई" रोमांटिक फिल्म से वापसी कर रहे आर माधवन
  3. किसिंग सीन्स के बाद अब एक्शन अवतार में आ रहे हैं इमरान हाशमी, क्या है गनमास्टर जी9 की कहानी?
  4. राष्टीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और मेजर मोहित शर्मा पर बन रही फिल्म, रणवीर सिंह को मिला किसका रोल?
  5. ‘मेट्रो... इन दिनों’ की बंपर कमाई, पहले वीकेंड में कमाए 16.75 करोड़, देखें पूरी रिपोर्ट
  6. 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन, मनोरंजन जगत में मातम
  7. गलवान घाटी पर बन रही फिल्म, सलमान खान कर्नल की भूमिका में चीनियों के छुड़ाएंगे छक्के!
  8. प्रभास की 'द राजा साब' के टीजर को लेकर बवाल क्यों? मेकर्स ने किसे दी चेतावनी
  9. Bigg Boss अब इस दिन से फिर होगा शुरु! दिख सकते हैं ममता कुलकर्णी और राज कुंद्रा
  10. मंदिरा बेदी Air India हादसे के बाद क्यों सदमें में? बोलींं-"दर्द को अकेले नहीं सहूंगी"
  11. हम आपके हैं कौन के इन गानों ने तब 90s में घर-घर में मचा दी थी धूम
  12. एक्ट्रेस रवीना टंडन हुईं Air India की फ्लाइट पर सवार, अहमदाबाद हादसे पर कह डाली ये बात
  13. आमिर ने तुर्किए को लगाई जमकर लताड़, एर्दोगन संग तस्वीरों पर कह दी ये बात
  14. "Birthday + Bhakti + Romance = TejRan! महाकाल के दरबार में मनाया प्यार भरा जन्मदिन"
  15. शाहरुख और पुष्पा के मेकर्स के बीच में आया 'किंग', जानें फैंस क्यों हुए निराश

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: कभी लंच डेट तो कभी एयरपोर्ट तो कभी आईपीएल मैच के दौरान साथ स्पॉट किए जा रहे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें कहीं जा रही थी. लेकिन इन पर परिणीति और राघव ने खुद कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी थी. लेकिन दोनों के रिश्ते पर आज यानी 13 मई को पक्की मुहर लगने जा रही है. कपल आज एक-दूजे के साथ जुड़ जाएंगे, और अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर देंगे.

ये भी पढ़ें- Parineeti-Raghav की सगाई के लिए तैयारियां तेज, जगमग हुआ एक्ट्रेस का फ्लैट, इस दिन इंगेजमेंट की डेट फिक्स!

बॉलीवुड डीवा या बबली गर्ल परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के यूथ आइकॉन सांसद राघव चड्ढा आज शाम दिल्ली कपूरथला हाउस में सगाई कर रहे हैं. दोनों की नई जिंदगी के इस नए पड़ाव पर इंडस्ट्री के कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगे. सगाई में करीब 150 मेहमानों को इनविटेशन भेजा गया है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हैं. आज शाम 5 बजे सिख रीति-रिवाजों के मुताबिक परिणीति और राघव की सगाई होगी.     

सगाई पंजाबी स्टाइल में नाच, गाने और धूम के साथ होगी. सगाई का फंक्शन शाम 5 बजे शुरू होने की उम्मीद है और इसे सिख रीति-रिवाजों को ध्यान रखकर  किया जाएगा. फंक्शन की शुरुआत सुखम साहिब पथ से होगी और उसके बाद शाम 6 बजे अरदास होगी. आपको बताते चले कि खबरे आ रही है कि बहन परिणीति की सगाई में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा भी भारत आएंगी. आज सुबह जब देसी गर्ल को दिल्ली हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया, तो सारी खबरें सच साबित हो गईं. कैजुअल कपड़ों में प्रियंका को हंसती खिलखिलाती हुए देखा गया जहां बहन की सगाई में शामिल होने के लिए पीसी बेहद ही एक्साइटेड नजर आईं.   

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने भतीजी परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की सगाई की पुष्टि करते हुए दोनों को अपना आशीर्वाद दिया. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई के लिए मनीष मल्होत्रा दिल्ली पहुंच गए हैं. मशहूर फैशन डिजाइनर को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. बताया जा रहा है कि कपल ऐसे कपड़े पहनेंगे जो शाम के कार्यक्रम की थीम के कलर से मिलता-जुलता हो. अभिनेत्री फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा बनाई गई एक ट्रेडिशनल ड्रेस पहनेंगी, वहीं राघव अपने मामा, फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा द्वारा बनाए गए कपड़े पहने दिखाई देंगे. परिणीती और राघव को कई बार मनीष मल्होत्रा के घर पर स्पॉट किया जा रहा था, जिस पर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे था. लोगों का ये कहना था कि दोनों शायद शादी की तैयारियों में जुटे हैं. 

सगाई की तैयारियां परिणीति के भाई सहज और शिवांग सगाई की तैयारियां कर रहे हैं. दोनों पार्टी में सर्व होने वाली डिशेज की व्यवस्था भी देख रहे हैं. शादी में बेहद लोग शामिल होने वाले है. इसमें इंडस्ट्री के भी कई हस्तियां दिखाई देने वाले है, जिसके लिए सर्व होने वाले डिशेज की देख-रेख की जा रही है. 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X