Parineeti-Raghav की सगाई के लिए तैयारियां तेज, जगमग हुआ एक्ट्रेस का फ्लैट, इस दिन इंगेजमेंट की डेट फिक्स!

परिणीति अपने एक्टिंग कैरियर में अपने काम को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. लेकिन इन दिनों दोनों ही लोग अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में लगातार छाए हुए है.

12 May 2023

और पढ़े

  1. कौन हैं डॉन जैसी फिल्म के डायेरक्टर चंद्र बरोट, जिनके निधन से गमगीन हुआ बॉलीवुड जगत
  2. सिड-कियारा के घर गूंजी किलकारी, घर आई नन्ही परी
  3. Aap Jaisa Koi: '50 के हीरो का 25 की हीरोइन के साथ रोमांस ठीक नहीं', "आप जैसा कोई" रोमांटिक फिल्म से वापसी कर रहे आर माधवन
  4. किसिंग सीन्स के बाद अब एक्शन अवतार में आ रहे हैं इमरान हाशमी, क्या है गनमास्टर जी9 की कहानी?
  5. राष्टीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और मेजर मोहित शर्मा पर बन रही फिल्म, रणवीर सिंह को मिला किसका रोल?
  6. ‘मेट्रो... इन दिनों’ की बंपर कमाई, पहले वीकेंड में कमाए 16.75 करोड़, देखें पूरी रिपोर्ट
  7. 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन, मनोरंजन जगत में मातम
  8. गलवान घाटी पर बन रही फिल्म, सलमान खान कर्नल की भूमिका में चीनियों के छुड़ाएंगे छक्के!
  9. प्रभास की 'द राजा साब' के टीजर को लेकर बवाल क्यों? मेकर्स ने किसे दी चेतावनी
  10. Bigg Boss अब इस दिन से फिर होगा शुरु! दिख सकते हैं ममता कुलकर्णी और राज कुंद्रा
  11. मंदिरा बेदी Air India हादसे के बाद क्यों सदमें में? बोलींं-"दर्द को अकेले नहीं सहूंगी"
  12. हम आपके हैं कौन के इन गानों ने तब 90s में घर-घर में मचा दी थी धूम
  13. एक्ट्रेस रवीना टंडन हुईं Air India की फ्लाइट पर सवार, अहमदाबाद हादसे पर कह डाली ये बात
  14. आमिर ने तुर्किए को लगाई जमकर लताड़, एर्दोगन संग तस्वीरों पर कह दी ये बात
  15. "Birthday + Bhakti + Romance = TejRan! महाकाल के दरबार में मनाया प्यार भरा जन्मदिन"

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: राघव चड्ढा राजनीति की दुनिया में हमेशा चर्चा का विषय बने रहे हैं और परिणीति अपने एक्टिंग कैरियर में अपने काम को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. लेकिन इन दिनों दोनों ही लोग अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में लगातार छाए हुए है. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता इस साल के अंत तक एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

कई दिनों से ये खबरे आ रही है कि कपल जल्द शगाई के बंधन में बंधने वाले है, कपल शनिवार को दिल्ली में करीबी दोस्तों और परिवार के सामने एक-दूसरे को रिंग पहनाएंगे. परिणीति और राघव दोनों ही अपने कैरियर में सफल है. अपने-अपने काम में अच्छा-अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं. लेकिन परिणीती राघव से कई गुना आगे है.

ये भी पढ़ें- Tarak Mehta Ooltah Chashmah के मेकर्स पर एक्ट्रेस Jennifer 'रोशन सोढ़ी' ने लगाया यौन शोषण का आरोप, मुश्किलों में फंसे प्रोड्यूसर Asit Modi

घव चड्ढा एक राजनेता होने के अलावा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं. उन्होंने डेलॉइट, श्याम मालपानी और ग्रांट थॉर्नटन सहित विभिन्न एकाउंटेंसी फर्मों के साथ काम किया है. उनकी कुल संपत्ति लगभग 50 लाख रुपए आंकी गई है. कथित तौर पर, राघव के पास एक मारुति स्विफ्ट डिजायर और 90 ग्राम के गहने हैं, जिनकी कीमत लगभग 4,95,000 रुपए है. उनके पास 37 लाख रुपए की कीमत का एक घर भी है.

परिणीति चोपड़ा की कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपए है. वो मुख्य रूप से फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करती हैं. उनके पास मुंबई में एक लक्जरी सी-फेसिंग अपार्टमेंट है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ऑडी ए6, जगुआर एक्सजेएल और ऑडी क्यू5, जगुआर एक्सजेएल जैसी कारों की मालकिन हैं.

परिणीति और राघव की पढ़ाई लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से हुई है. दोनों को मुंबई में लगातार दो दिन लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. इसी के बाद इनके अफेयर के चर्चे शुरू हो गए. हाल ही में दोनों को आईपीएल मैच देखते हुए स्पॉट किया गया था. जहां लोगों ने एक्ट्रेस को भाभी जी कहकर बुलाया था.

'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) बहुत जल्द आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की दुल्हनियां बनने जा रही हैं. कपल 13 मई को दिल्ली में सगाई करने वाला है. जिसके लिए एक्ट्रेस का मुंबई वाले घर को भी लाइटों से सजाया गया है. सोशल मीडिया पर परिणीति के आलीशान घर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में साफ नजर आ रहा कि एक्ट्रेस के घर में सगाई की तैयारियां शुरू हो चुकी है और घर के बाहरी हिस्से को कई सारी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. परिणीति का घर मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है. वहीं एक्ट्रेस के घर की इस वीडियो को देखकर फैंस उन्हें सगाई की बधाई देने में लग गए है. 

सोशल मीडिया पर परिणीति के आलीशान घर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा कि एक्ट्रेस के घर में सगाई की तैयारियां शुरू हो चुकी है और घर के बाहरी हिस्से को कई सारी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. परिणीति का घर मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है. वहीं एक्ट्रेस के घर की इस वीडियो को देखकर फैंस उन्हें सगाई की बधाई देने में लग गए है.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X