Tarak Mehta Ooltah Chashmah के मेकर्स पर एक्ट्रेस Jennifer 'रोशन सोढ़ी' ने लगाया यौन शोषण का आरोप, मुश्किलों में फंसे प्रोड्यूसर Asit Modi

शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

12 May 2023

और पढ़े

  1. कौन हैं डॉन जैसी फिल्म के डायेरक्टर चंद्र बरोट, जिनके निधन से गमगीन हुआ बॉलीवुड जगत
  2. सिड-कियारा के घर गूंजी किलकारी, घर आई नन्ही परी
  3. Aap Jaisa Koi: '50 के हीरो का 25 की हीरोइन के साथ रोमांस ठीक नहीं', "आप जैसा कोई" रोमांटिक फिल्म से वापसी कर रहे आर माधवन
  4. किसिंग सीन्स के बाद अब एक्शन अवतार में आ रहे हैं इमरान हाशमी, क्या है गनमास्टर जी9 की कहानी?
  5. राष्टीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और मेजर मोहित शर्मा पर बन रही फिल्म, रणवीर सिंह को मिला किसका रोल?
  6. ‘मेट्रो... इन दिनों’ की बंपर कमाई, पहले वीकेंड में कमाए 16.75 करोड़, देखें पूरी रिपोर्ट
  7. 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन, मनोरंजन जगत में मातम
  8. गलवान घाटी पर बन रही फिल्म, सलमान खान कर्नल की भूमिका में चीनियों के छुड़ाएंगे छक्के!
  9. प्रभास की 'द राजा साब' के टीजर को लेकर बवाल क्यों? मेकर्स ने किसे दी चेतावनी
  10. Bigg Boss अब इस दिन से फिर होगा शुरु! दिख सकते हैं ममता कुलकर्णी और राज कुंद्रा
  11. मंदिरा बेदी Air India हादसे के बाद क्यों सदमें में? बोलींं-"दर्द को अकेले नहीं सहूंगी"
  12. हम आपके हैं कौन के इन गानों ने तब 90s में घर-घर में मचा दी थी धूम
  13. एक्ट्रेस रवीना टंडन हुईं Air India की फ्लाइट पर सवार, अहमदाबाद हादसे पर कह डाली ये बात
  14. आमिर ने तुर्किए को लगाई जमकर लताड़, एर्दोगन संग तस्वीरों पर कह दी ये बात
  15. "Birthday + Bhakti + Romance = TejRan! महाकाल के दरबार में मनाया प्यार भरा जन्मदिन"

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो एक बार फिर से विवादों में है. जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल यानी शो की रोशन सोढ़ी ने 15 सालों बाद सीरियल को छोड़ दिया है. कई मुख्य किरदार शो को छोड़कर जा रहे है. उन सभी ने असित मोदी को लेकर कोई न कोई बयान दिया है.शो और इसके प्रोड्यूसर असित मोदी कई दिनों से विवादों के घेरे में हैं. 

शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर ने काफी समय पहले शूट बंद कर दिया था. एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने आरोप लगाने के अलावा मुंबई पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कर दी है.

ये भी पढ़ें- Bollywood News: 1 बार नहीं ये दिल 100 बार है टूटा.... Nick से शादी के सालों बाद छलका ‘Desi Girl’ का दर्द

पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक्ट्रेस का बयान दर्ज कर लिया है, और इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, असित मोदी ने इन आरोपों को खारिज कर इसे पब्लिसिटी बताया है.इस दौरान एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जेनिफर मिस्त्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 12 मई 2023 को एक वीडियो शेयर किया है. क्लिप में जेनिफर ने शायराना अंदाज में कहा, “मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना, मैं चुप थी, क्योंकि मुझमें सलीका है. खुदा गवाह है कि सच क्या है, याद रख उसके घर में कोई फर्क नहीं है, तुझमें और मुझमें.” वीडियो शेयर कर कैप्शन में जेनिफर ने लिखा, “सच बाहर आएगा. न्याय की जीत होगी.”

जेनिफर के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्ट्रेस का समर्थन में कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'न्याय के लिए आगे बढ़ते रहिये'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'हम आपके साथ है'.

जेनिफर ने बताया कि असित मोदी ने मुझे मेंटली ही नहीं सेक्शुअली भी हैरेस किया है. एक्ट्रेस ने इस पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. जेनिफर के अनुसार, उनके साथ लंबे समय से बुरा बर्ताव हो रहा था. वह शो छोड़ना चाहती थीं, लेकिन इस बात पर उन्हें धमकी मिलने लगी. उन्हें कहा जाता था, अगर उन्होंने शो छोड़ा तो उनकी चार महीने की सैलेरी नहीं दी जाएगी. उन्हें कहा जाता था कि वह अब बूढ़ी हो गई हैं बाहर उन्हें काम भी नहीं मिलेगा.

जेनिफर ने कहा कि उनका मानसिक और शारीरिक शोषण हुआ है. एक्ट्रेस ने कहा कि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी उन्हें अश्लील बातें कहते थे. एक बार असित ने सबके सामने उनके गाल खींचे और कहा, “तुम हंसते हुए अच्छी लगती हो.” उन्होंने ये भी कहा,”आओ आकर विस्की पीते हैं ये सब मजाक में था.”

जेनिफर ने बताया कि असित मोदी ने उनसे कहा,”तुम्हारे होंठ बहुत सुंदर लग रहे हैं पकड़कर किस कर लूं। तुम अकेले रूम में क्या करती हो? मेरे रूम में आ जाओ, तुम्हारी रूम पार्टनर तो चली जाती है, तुम मेरे रूम में आ जाया करो। विस्की पीते हैं।”

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X