Bollywood News: 1 बार नहीं ये दिल 100 बार है टूटा.... Nick से शादी के सालों बाद छलका ‘Desi Girl’ का दर्द

हाल ही में प्रियंका (Priyanka Chopra) एलेक्स कपूर के पॉडकास्ट ‘कॉल हर डैडी’ में पहुंची. इस दौरान प्रियंका ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए है. प्रियंका (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी लंबा समय तय किया है.

11 May 2023

और पढ़े

  1. पहले अली मर्चेंट से निकाह, अब कृष पाठक संग फेरे; सारा खान की इंटरफेथ लव स्टोरी
  2. बहन की शादी में इमोशनल हुए कार्तिक आर्यन : ग्वालियर में भाई का प्यार और खुशियों की धूम वायरल
  3. प्रभास की 'बाहुबली: द एपिक' की जापान में विशेष स्क्रीनिंग, दर्शकों ने किया जबरदस्त स्वागत
  4. रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ रिलीज के साथ मचा धमाका, मुकेश छाबरा ने दिया करारा जवाब
  5. Bigg Boss 19: फिनाले से पहले टॉप-5 कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी की जर्नी को लेकर हुए भावुक
  6. कौन हैं Stebin Ben जो Kriti Sanon के बनेंगे जीजा? जनवरी में Nupur Sanon यहां लेंगी 7 फेरे!
  7. Bigg Boss-19: फिनाले से पहले घर में मचा ताडंव, मालती-प्रणित की दोस्ती के बीच तू-तू मैं-मैं
  8. फिल्म ‘इक्कीस’ से सिमर भाटिया का डेब्यू, अक्षय कुमार ने भतीजी के बॉलीवुड डेब्यू के लिए किया चीयर
  9. धर्मेंद्र की अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन, परिवार हुआ शामिल, वैदिक रीति से किया गया धार्मिक संस्कार
  10. बिग बॉस 19 फिनाले: रोस्ट, हंसी और बॉलीवुड धमाका—घर में होने वाली है एंटरटेनमेंट की बौछार!
  11. स्मृति-पलाश अब इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे, भाई ने बताई क्या है असली सच्चाई
  12. रणवीर सिंह ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ के दैव सीन पर टिप्पणी को लेकर मांगी माफी, ट्रोलिंग के बाद दी सफाई
  13. Bigg Boss-19: मीडिया के सवालों से भावुक क्यों हो गए गौरव खन्ना जानिए
  14. कौन है राज निदिमोरू जिनके साथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने रचाई दूसरी शादी
  15. Bigg Boss-19: मीडिया के तीखे सवालों ने बढ़ाई घर की गर्माहट, गौरव-तान्या और फरहाना-मालती के बीच शुरू हुई जोरदार झड़प

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है. आजकल प्रियंका अपनी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) को प्रमोट करने में लगी हुई है. प्रियंका की वेब सीरीज को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक्ट्रेस वेब सीरीज को के प्रमोट के लिए आजकल एक्ट्रेस मीडिया से रूबरू हो रही है.

बता दें कि हाल ही में प्रियंका (Priyanka Chopra) एलेक्स कपूर के पॉडकास्ट (Podcast) ‘कॉल हर डैडी’ (Call Her Daddy) में पहुंची. इस दौरान प्रियंका ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए है. प्रियंका (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में काफी लंबा समय तय किया है.

कई फिल्में मिली, जिसमें उन्होंने बेहद ही अच्छा अभिनय किया है. उनकी काफी सारी फिल्में हिट गई है. लेकिन एक समय ऐसा भी आया, जब उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई. तब उन्होंने हॉलीवुड जाने का फैसला लिया और एक्ट्रेस का ये फैसला उनकी जिंदगी को एक अलग मुकाम पर ले गया. आज उन्होंने बॉलीवुड (Bollywood)  में भी अपनी जगह हासिल कर ली है.

ये भी पढ़ें- Adipurush के ट्रेलर लॉन्च पर Kriti Sanon क्यों बैठी फर्श पर, जानें क्या है कारण? फैंस कर रहे एक्ट्रेस की तारीफ

इस पॉडकास्ट में प्रियंका (Priyanka Chopra) ने इंडियन सिनेमा में एक्टर्स को डेट करने को लेकर खुलकर बात की. अपने सभी एक्स बॉयफ्रेंड्स की तारीफ करते हुए उन्हें ग्रेट बताया. लेकिन साथ ही अदाकारा ने ये भी बताया कि सभी के साथ उनका ब्रेकअप बेहद ही खराब लेवल पर आकर हुआ.इस पॉडकास्ट में प्रियंका (Priyanka Chopra) ने शो के दौरान होस्ट एलेक्स ने प्रियंका से उनके पिछले खट्टे-मीठे रिलेशनशिप पर कुछ सवाल किए. एक्ट्रेस ने बेझिझक जवाब दिए.

एक्ट्रेस से जब उनसे पूछा गया कि क्या निक जोनस (Nick Jones) से मिलने से पहले वे किसी खास रिलेशनशिप पैटर्न को फॉलो करती थी? जिस पर एक्ट्रेस ने शानदार तरीके से और बेहद ही बेबाकी से जवाब दिया कि वह अपने होने वाले पति निक जोनस से मिलने से पहले वो एक रिश्ते से दूसरे रिश्ते पर जंप मारती रहती थी.

प्रियंका (Priyanka Chopra) ने कहा उन्होंने रिश्तों के बीच खुद को बिल्कुल भी समय नहीं दिया. हालांकि प्रियंका निक से पहले किसी के साथ भी सीरियस रिलेशनशिप में नहीं थी. प्रियंका (Priyanka Chopra) ने किसी का भी नाम लिए बिना अपने ब्रेकअप्स की बात की. उन्होंने इस फैक्ट को भी मानने से भी इंकार नहीं किया कि उन्होंने अपने पास्ट में जिन्हें भी डेट किया वो सभी वे सभी अच्छे थे. उन्होंने अपने आखिरी ब्रेकअप के बाद यह जानने के लिए कुछ समय लिया कि आखिककार उनके सभी पिछले रिश्ते एक गलती के तौर पर क्यों खत्म हुए.

बॉलीवुड (Bollywood)  में काम करने के दौरान प्रियंका (Priyanka Chopra) का नाम शाहिद कपूर, हरमन बावेजा और शाहरुख खान के साथ जुड़ा. एक्ट्रेस ने कभी भी इन अफवाहों पर बात नहीं की. प्रियंका (Priyanka Chopra) की एक साल की बेटी है, जिसका नाम मालती मैरी जोनस है. निक (Nick Jones) और प्रियंका इन्हें लेकर बीते महीने भारत आए थे. इस दौरान के कई फोटोज सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए थे.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in