
नई दिल्ली:आदिपुरुष के ट्रेलर का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था. लेकिन कल यानी मंगलवार 9 मई को फैंस का इंतजार खत्म हो गया, क्योंकि फिल्म आदिपुरुष का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. लेकिन अब फैंस फिल्म को देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है. फैंस प्रभास और कृति सेनन को लंबे वक्त से राम और सीता के अवतार में देखने के लिए बेताब थे.
आदिपुरुष के ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया गया. ट्रेलर लॉन्च के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसी दौरान कृति सेनन की भी एक वीडियो काफी ज्यादा चर्चा में है. इस वीडियो में कृति की सादगी देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में लोगों की नजरें केवल कृति पर ही टिकी थी.
दरअसल, ट्रेलर लॉन्च के दौरान का एक वीडियो सामने आया है.इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म के ट्रेलर की स्क्रीनिंग में कृति सेनन पहुंचती हैं.इस दौरान पहले ही पूरा थिएटर फुल था। फ्रंट के सभी सोफों पर लोग बैठे थे.ऐसे में जब कृति को बैठने की जगह नहीं मिली तब वह बिना सोखे ही तुरंत जमीन पर बैठ गईं.इसके बाद सोफे पर बैठे लोग उठ गए और उन्हें सोफे पर बैठने को कहा। ऐसे में उन्होंने बड़ी ही सरलता से इशारों में कहा कि वह ठीक हैं.
वीडियो में ऐसा लग रहा है की वह किसी को परेशान नहीं करना चाहती थी. वीडियो सामने आते ही हर कोई कृति की जमकर तारीफ कर रहा है.वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए उन्हें 'डाउन टू अर्थ' बताया.दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, "ये है भारतीय संस्कृति साड़ी में कितनी सुन्दर लग रही'.