Adipurush Trailer Release: आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज, सीन्स को देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, रामायण पर बेस्ड फिल्म थियेटर्स में 3D की जाएगी रिलीज

‘आदिपुरुष’ फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है. इसमें प्रभास प्रभास को भगवान राम, कृति सेनन को माता सीता, सनी सिंह को लक्ष्मण और सैफ अली खान ने लंकेश का किरदार निभाया है.

09 May 2023

और पढ़े

  1. पहले अली मर्चेंट से निकाह, अब कृष पाठक संग फेरे; सारा खान की इंटरफेथ लव स्टोरी
  2. बहन की शादी में इमोशनल हुए कार्तिक आर्यन : ग्वालियर में भाई का प्यार और खुशियों की धूम वायरल
  3. प्रभास की 'बाहुबली: द एपिक' की जापान में विशेष स्क्रीनिंग, दर्शकों ने किया जबरदस्त स्वागत
  4. रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ रिलीज के साथ मचा धमाका, मुकेश छाबरा ने दिया करारा जवाब
  5. Bigg Boss 19: फिनाले से पहले टॉप-5 कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी की जर्नी को लेकर हुए भावुक
  6. कौन हैं Stebin Ben जो Kriti Sanon के बनेंगे जीजा? जनवरी में Nupur Sanon यहां लेंगी 7 फेरे!
  7. Bigg Boss-19: फिनाले से पहले घर में मचा ताडंव, मालती-प्रणित की दोस्ती के बीच तू-तू मैं-मैं
  8. फिल्म ‘इक्कीस’ से सिमर भाटिया का डेब्यू, अक्षय कुमार ने भतीजी के बॉलीवुड डेब्यू के लिए किया चीयर
  9. धर्मेंद्र की अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन, परिवार हुआ शामिल, वैदिक रीति से किया गया धार्मिक संस्कार
  10. बिग बॉस 19 फिनाले: रोस्ट, हंसी और बॉलीवुड धमाका—घर में होने वाली है एंटरटेनमेंट की बौछार!
  11. स्मृति-पलाश अब इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे, भाई ने बताई क्या है असली सच्चाई
  12. रणवीर सिंह ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ के दैव सीन पर टिप्पणी को लेकर मांगी माफी, ट्रोलिंग के बाद दी सफाई
  13. Bigg Boss-19: मीडिया के सवालों से भावुक क्यों हो गए गौरव खन्ना जानिए
  14. कौन है राज निदिमोरू जिनके साथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने रचाई दूसरी शादी
  15. Bigg Boss-19: मीडिया के तीखे सवालों ने बढ़ाई घर की गर्माहट, गौरव-तान्या और फरहाना-मालती के बीच शुरू हुई जोरदार झड़प

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: काफी समय से ‘आदिपुरुष’ फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है. इसमें प्रभास को भगवान राम, कृति सेनन को माता सीता, सनी सिंह को लक्ष्मण और सैफ अली खान ने लंकेश का किरदार निभाया है. लंबे इंतजार के बाद फिल्म का ट्रेलर आज मंगलवार 9 मई 2023 को रिलीज कर दिया गया है. हैदराबाद में ट्रेलर लॉन्च का इंवेट ग्रैंड तरीके से रिलीज किया गया. जिसमें पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही.

ये भी पढ़ें- Sai Pallavi Birthday: साई के डॉक्टरी छोड़ एक्ट्रेस बनने तक का सफर, उनकी जिंदगी से जुड़े कई सच जानकर आपको भी पल्लवी से हो जाएगा प्यार

बता दें कि फैंस के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग भी हुई. ट्रेलर रिलीज होने के बाद घंटे भर के अंदर 25 लाख लोगों ने देख लिया. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी 'आदिपुरुष' में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और वत्सल सेठ ने अहम भूमिका निभाई है। ये मूवी 16 जून 2023 को थिएटर्स में 3D में वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है। आप इसे हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी देख सकते हैं।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर शुरू होता है कंदराओं में बैठे हनुमान की साधना से। नेपथ्य में आवाज बताती है कि पवनसुत अपने आराध्य राम की कथा सुनाने जा रहे हैं। ओम राउत बताते भी हैं कि ये फिल्म केसरीनंदन के दृष्टिकोण से राम कथा सुनाती है। शुरु से ही ट्रेलर दर्शकों को जोड़कर चलता है. जब आसमान से दिखते किष्किंधा पर्वत की झांकी नजर आती है.

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर में राम और सीता के उन निजी पलों को भी दिखाने की कोशिश की गई है जब दोनों पंचवटी में विहार कर रहे हैं। बांस के टुकड़ों से बनी फट्टे पर तैरते राम और सीता फिर मोरों के बीच विश्राम करते भी दिखते हैं। सीता का अपहरण होता है और जटायु उन्हें बचाने आता है। फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है, जो अब तक की सबसे महंगी इंडियन मूवी है।

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in