
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: काफी समय से ‘आदिपुरुष’ फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है. इसमें प्रभास को भगवान राम, कृति सेनन को माता सीता, सनी सिंह को लक्ष्मण और सैफ अली खान ने लंकेश का किरदार निभाया है. लंबे इंतजार के बाद फिल्म का ट्रेलर आज मंगलवार 9 मई 2023 को रिलीज कर दिया गया है. हैदराबाद में ट्रेलर लॉन्च का इंवेट ग्रैंड तरीके से रिलीज किया गया. जिसमें पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही.
बता दें कि फैंस के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग भी हुई. ट्रेलर रिलीज होने के बाद घंटे भर के अंदर 25 लाख लोगों ने देख लिया. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी 'आदिपुरुष' में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और वत्सल सेठ ने अहम भूमिका निभाई है। ये मूवी 16 जून 2023 को थिएटर्स में 3D में वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है। आप इसे हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी देख सकते हैं।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर शुरू होता है कंदराओं में बैठे हनुमान की साधना से। नेपथ्य में आवाज बताती है कि पवनसुत अपने आराध्य राम की कथा सुनाने जा रहे हैं। ओम राउत बताते भी हैं कि ये फिल्म केसरीनंदन के दृष्टिकोण से राम कथा सुनाती है। शुरु से ही ट्रेलर दर्शकों को जोड़कर चलता है. जब आसमान से दिखते किष्किंधा पर्वत की झांकी नजर आती है.
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर में राम और सीता के उन निजी पलों को भी दिखाने की कोशिश की गई है जब दोनों पंचवटी में विहार कर रहे हैं। बांस के टुकड़ों से बनी फट्टे पर तैरते राम और सीता फिर मोरों के बीच विश्राम करते भी दिखते हैं। सीता का अपहरण होता है और जटायु उन्हें बचाने आता है। फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है, जो अब तक की सबसे महंगी इंडियन मूवी है।