Imran Khan Arrest: इमरान खान तोशाख़ाना केस में दोषी करार, समर्थकों पर भी शिकंजा, पाकिस्तानी अदाकारा ने क्यों ठहराया PM मोदी को जिम्मेदार?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तानी सेना के रेंजर्स द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बवाल शुरु हो गया.

10 May 2023

और पढ़े

  1. पाकिस्तान को सताने लगा भारत की एयरस्ट्राइक का फिर से डर, एयरस्पेस 23 जुलाई तक किया बंद
  2. उत्तराखंड हेलिकॉप्टर हादसे पर AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी, ओवरहेड केबल से टकराकर हुआ था क्रैश
  3. Uttarakhand: रुद्रपुर से अमित शाह का कांग्रेस पर वार, कहा- उत्तराखंड आंदोलनकारियों को किया गया था प्रताड़ित
  4. चंदन मिश्रा हत्याकांड के बाद 'जागी' पटना पुलिस, लापरवाही बरतने के आरोप में कई अफसर सस्पेंड
  5. ओडिशा: पुरी में 16 वर्षीय लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश, एम्स भुवनेश्वर में भर्ती
  6. Gujarat Bomb Threat: CMO और सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, जांच में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
  7. Himachal Pradesh Flood Update: बीते 24 घंटों में हालात और बिगड़े, 231 नई सड़कें हुईं बंद, आगे क्या हुआ?
  8. पायलट संघ की WSJ-रॉयटर्स को कानूनी चेतावनी, कहा- "इस तरह की रिपोर्ट गैर-जिम्मेदाराना"
  9. Greater Noida: शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस छात्रा की आत्महत्या से मचा हड़कंप, 2 टीचरों पर उत्पीड़न के लगे आरोप
  10. चंदन मिश्रा हत्याकांड: पटना पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई, पश्चिम बंगाल से हुईं कई आरोपियों की गिरफ्तारियां
  11. UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे, छह की मौत, कई लोग हुए घायल, जाने पूरा मामला
  12. Monsoon : आज दिल्ली-यूपी में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना, हिमाचल में भूस्खलन का जोखिम बढ़ा
  13. बंगाल दौरे पर PM मोदी ने CM ममता पर कर दी किन आरोपों की बौछार? अपने विकास कार्यों के बांधे पुल
  14. "हर मैदान में जीत हमारी पहचान बने": अमित शाह ने खिलाड़ियों के जज्बे को सराहा
  15. दुर्गापुर से विकास की रफ्तार तेज, PM मोदी ने कई परियोजनाओं तेल, गैस, सड़क और बिजली की दी सौगात

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: मंगलवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तानी सेना के रेंजर्स द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बवाल शुरु हो गया. ये बवाल यहीं नहीं रुका आज भी उनके सर्मथकों देशभर में आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं. जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर भी आ रही है. इस्लामाबाद पुलिस ने बताया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख को अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया है. इमरान खान को बड़ा झटका लगा है. तोशाख़ाना केस में दोषी करार साबित हो गए है. इमरान खान के समर्थकों पर शिकंजा कसा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक में मतदान जारी, 1 बजे तक 37.25 प्रतिशत मतदान, आखिर कौन होगा किंग, कई दिग्गजों ने डाले वोट?

कौन है मलिक रियाज?

बता दें कि इस मामले में इमरान की गिरफ्तारी के बाद एक और नाम की चर्चा हो रही है. जिसका नाम मलिक रियाज बताया जा रहा है.. मलिक रियाज पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स में शामिल एक रियल एस्टेट डेवलपर है. और पाकिस्तान में यह कहा जाता है कि वो सरकार गिराने और बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. उनकी पहुंच सभी पार्टियों के बड़े नेताओं तक है.

क्या इमरान को सता रहा मौत का डर

लाहौर में शादमान पुलिस स्टेशन पर पीटीआई समर्थकों के हमला करने की खबर है. इस दौरान पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदर्शनकारी ट्रक में भरकर आए थे और पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान इमरान खान ने कहा कि उन्हें डर है कि उन्हें मारा जा सकता है. पीटीआई चीफ ने कहा कि उन्हें धीरे धीरे मौत वाले इंजेक्शन लगाए जा सकते हैं. इमरान ने कहा कि उन्हें हिरासत में 24 घंटे तक वॉशरूम भी नहीं जाने दिया गया.

पाकिस्तान में हालात बेकाबू

खबरों के अनुसार अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पीटीआई प्रमुख और पाकिस्तान पूर्व पीएम इमरान खान की 14 दिन की रिमांड की मांग वाली एनएबी की याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. पाकिस्तान में शुरु हुई हिंसा अब थमने का नाम नहीं ले रही है. कई इलाकों में पीटीआई कार्यकर्ता हिंसा पर उतारु हो गए है. रिपोर्ट्स के अनुसार पेशावर में फायरिंग में कुछ की मौत और कुछ लोगों की घायल होने की भी खबर आ रही है.

हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू

हिंसा प्रभावित इलाकों में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है, कई शहरों में धारा 144 लगा दी गई है. सेना मुख्यालय और कोर कमांडर के घर तक पर हमला हुआ है. इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पार्टी आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेगी और हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देगी.

 भ्रष्टाचार के मामले में कैसे फंसे इमरान

अल-कादिर ट्रस्ट में कथित भ्रष्टाचार का मामला तब का है. जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे. पद पर रहते हुए उन्होंने पाकिस्तान पंजाब प्रांत में अध्यात्म और सूफीवाद को बढ़ावा देने के लिए एक यूनिवर्सिटी बनाने की मंजूरी दे दी थी. आरोप ये लगाया गया है कि इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने जमीन खरीद में भ्रष्टाचार किया. 

इमरान खान के साथ उनकी पत्नी भी शामिल

रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी बहरिया टाउन कंपनी के संस्थापक मलिक रियाज ने इस भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए बताया था कि इमरान खान और उनकी पत्नी ने गैर-कानूनी तरीके से उनकी करोड़ों की जमीन हड़प ली थी. उनका कहना था कि इसके खिलाफ बोलने को लेकर इमरान खान और उनकी पत्नी ने मिलकर उन्हें डराया धमकाया और जेल भेजने की धमकी दी थी. अल-कादिर ट्रस्ट के दो ही ट्रस्टी है- इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी.

इमरान खान भ्रष्टाचार के केस में गिरफ्तार

पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाली संस्था नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने इस मामले की जांच के लिए पिछले साल 1 दिसंबर को मलिक रियाज और अन्य लोगों को बुलाया गया था, जो इसमें फायदा ले रहे थे. आखिरकार अब इमरान खान को इसी भ्रष्टाचार के केस में गिरफ्तार कर लिया गया है.

समर्थकों पर भी कसा शिकंजा 

सरकार ने अब समर्थकों पर भी शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 1000 इमरान समर्थकों को अरेस्ट किया गया है. पाकिस्तानी अदाकारा सहर शिनवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है. एक ट्वीट में शिनवारी ने लिखा, “कोई भी दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक जानता है? मुझे भारतीय पीएम और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी है जो मेरे देश पाकिस्तान में अराजकता और आतंकवाद फैला रहे हैं, अगर भारतीय अदालतें स्वतंत्र हैं (जैसा कि) वे दावा करते हैं) तो मुझे यकीन है कि भारतीय सर्वोच्च न्यायालय मुझे न्याय प्रदान करेगा.”

दिल्ली पुलिस ने किया ट्वीट पर रिप्लाई

दिल्ली पुलिस ने शिनवारी के ट्वीट का जवाब दिया, “हमें डर है कि हमारे पास अभी भी पाकिस्तान में अधिकार क्षेत्र नहीं है। लेकिन, जानना चाहेंगे कि आप कैसे ट्वीट कर रही है जब आपके देश में इंटरनेट नहीं चल रहा है?”

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X