Karnataka Election 2023: कर्नाटक में मतदान जारी,शाम 5 बजे तक 65.69 फीसदी मतदान, आखिर कौन होगा किंग, कई दिग्गजों ने डाले वोट?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सुबह 9 बजे तक 8.26 फीसदी वोट पड़े और 11 बजे तक 20.99% मतदाताओं ने अपना वोट डाला है.

10 May 2023

और पढ़े

  1. भारत की GDP 8% से पार, दुनिया की दर सिर्फ 3% : PM मोदी
  2. AAP विधायक को पड़ा जूता: गुजरात के जामनगर की AAP रैली में हंगामा, BJP-कांग्रेस पर भड़के केजरीवाल
  3. पुतिन डिनर पर थरूर ने की तारीफ, कांग्रेस की नाराजगी; एक ही शाम पर दो अलग सुर
  4. IRCTC स्कैम: राबड़ी देवी की केस ट्रांसफर याचिका पर अब 9 दिसंबर को होगी सुनवाई, जज पर पक्षपात का आरोप
  5. नीता अंबानी का स्वदेश सेलिब्रेशन: देशभर के कारीगरों को मिला सम्मान, सितारों ने सजाई शाम
  6. 7,500 रुपये से 18,000 के बीच... इंडिगो संकट के बीच केंद्र ने तय की हवाई किराए की सीमा
  7. सरकार का सख्त एक्शन : इंडिगो को रविवार रात 8 बजे तक सभी यात्रियों का रिफंड लौटाने का आदेश
  8. हुमायूं कबीर ने रखी 'बाबरी मस्जिद' जैसे ढांचे की नींव, सर पर ईंट लेकर पहुंचे समर्थक
  9. डॉ. भीमराव आंबेडकर 70वीं पुण्यतिथि, देशभर में श्रद्धांजलि और कार्यक्रम, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने संसद में अर्पित की पुष्पांजलि
  10. उत्तर भारत में ठंड की मार, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में शीतलहर जारी
  11. इंडिगो एयरलाइन संकट: पांच दिनों में इंडिगो की 2000 से अधिक उड़ान रद्द, अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम में फ्लाइटें निरस्त
  12. अयोध्या में हाई अलर्ट और मथुरा में बढ़ाई गई सुरक्षा, दोनों शहर छावनी में तब्दील, बाबरी मस्जिद विध्वंस के 33 साल हुए पूरे
  13. इंडिगो संकट के बीच रेलवे की बड़ी पहल, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनें भी की गई शुरू
  14. भारत-रूस डिप्लोमेसी की शाम खत्म: राष्ट्रपति भवन से डिनर के बाद पुतिन मॉस्को के लिए रवाना
  15. सर्दियों में दिल्ली का प्रदूषण चरम पर, नवंबर-दिसंबर में क्यों जहरीली हो जाती है राजधानी की हवा?

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka Election) में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) पर देशभर की निगाहें टिकी हुई है. कर्नाटक में 224 सीटों पर मतदान जारी है. वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. चुनाव में कई बड़े नेताओं की किस्मत आज ईवीएम (EVM)में बंद हो जाएगी. कर्नाटक में सबसे बड़ा सवाल ये है कि  कौन होगा बादशाह और आखिर किसके सर पर सजेगा ताज?

ये भी पढ़ें- CGBSE 12TH Results 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, आज 12 बजे तक जारी होगा रिजल्ट

मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संम्पन्न हो इसके लिए सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए. इस बार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. जेडीएस भी इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देती दिख रही है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election)  के लिए मतदान जारी है.

1 बजे तक 37.25 प्रतिशत मतदान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election) में सुबह 9 बजे तक 8.26 फीसदी वोट पड़े और 11 बजे तक 20.99% मतदाताओं ने अपना वोट डाला है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 1 बजे तक 37.25 प्रतिशत मतदान,  3 बजे तक 52.18% मतदान, शाम 5 बजे तक 65.69 फीसदी मतदान हुआ. 

मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरु हो गया था. 

मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो गया था. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने लोगों से बड़ी तादाद में वोट करने की अपील की है. कर्नाटक के मंत्री और भाजपा नेता सीएन अश्वथ नारायण ने मतदान किया. कर्नाटक के मंत्री और भाजपा नेता के सुधाकर ने चिक्कबल्लापुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी वोट डाला. उन्होंने कहा, बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले दिनों में और अच्छा हो. कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले. इसके लिए मैंने वोट डाला है. मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मतदान किया. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, कांग्रेस 130 से 150 सीटें जीतेगी.

सिद्धारमैया ने कहा- कांग्रेस 130 से 150 सीटें जीतेगी

पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा, बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीतेगी. इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने भी वोट किया. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हुबली में मतदान किया. सीएम बोम्मई ने कहा, इस बार मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा. कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने कहा, गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने वोट डाला. सिद्धारमैया ने कहा, कांग्रेस 130 से 150 सीटें जीतेगी.

कर्नाटक चुनाव का परिणाम 13 मई को आएगा

राज्य में हो रहे इस विधानसभा चुनाव को लेकर 8 मई को प्रचार का दौर थमा था. बीजेपी की तरफ से जहां पीएम मोदी , गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता चुनाव प्रचार में शामिल हुए वहीं कांग्रेस की तरफ से पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार में जोर-शोर से उतरे. कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी ने कई जगह रोड शो और रैलियां की हैं. कर्नाटक चुनाव का परिणाम 13 मई को आएगा.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in