
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka Election) में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) पर देशभर की निगाहें टिकी हुई है. कर्नाटक में 224 सीटों पर मतदान जारी है. वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. चुनाव में कई बड़े नेताओं की किस्मत आज ईवीएम (EVM)में बंद हो जाएगी. कर्नाटक में सबसे बड़ा सवाल ये है कि कौन होगा बादशाह और आखिर किसके सर पर सजेगा ताज?
मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संम्पन्न हो इसके लिए सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए. इस बार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. जेडीएस भी इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देती दिख रही है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election) के लिए मतदान जारी है.
1 बजे तक 37.25 प्रतिशत मतदान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election) में सुबह 9 बजे तक 8.26 फीसदी वोट पड़े और 11 बजे तक 20.99% मतदाताओं ने अपना वोट डाला है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 1 बजे तक 37.25 प्रतिशत मतदान, 3 बजे तक 52.18% मतदान, शाम 5 बजे तक 65.69 फीसदी मतदान हुआ.
मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरु हो गया था.
मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो गया था. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने लोगों से बड़ी तादाद में वोट करने की अपील की है. कर्नाटक के मंत्री और भाजपा नेता सीएन अश्वथ नारायण ने मतदान किया. कर्नाटक के मंत्री और भाजपा नेता के सुधाकर ने चिक्कबल्लापुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी वोट डाला. उन्होंने कहा, बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले दिनों में और अच्छा हो. कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले. इसके लिए मैंने वोट डाला है. मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मतदान किया. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, कांग्रेस 130 से 150 सीटें जीतेगी.
सिद्धारमैया ने कहा- कांग्रेस 130 से 150 सीटें जीतेगी
पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा, बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीतेगी. इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने भी वोट किया. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हुबली में मतदान किया. सीएम बोम्मई ने कहा, इस बार मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा. कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने कहा, गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने वोट डाला. सिद्धारमैया ने कहा, कांग्रेस 130 से 150 सीटें जीतेगी.
कर्नाटक चुनाव का परिणाम 13 मई को आएगा
राज्य में हो रहे इस विधानसभा चुनाव को लेकर 8 मई को प्रचार का दौर थमा था. बीजेपी की तरफ से जहां पीएम मोदी , गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता चुनाव प्रचार में शामिल हुए वहीं कांग्रेस की तरफ से पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार में जोर-शोर से उतरे. कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी ने कई जगह रोड शो और रैलियां की हैं. कर्नाटक चुनाव का परिणाम 13 मई को आएगा.