
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: आपने ये लिरिक्स सुने ही होंगे, तुम हुस्न परी, तुम जाने जहां, तू सबसे हसीन, तुम सबसे जवां..... ये लाइन वैसे तो निरमा के विज्ञापन की है, लेकिन ये यहां भी एकदम फिट बैठेगा. दरअसल, हम बात कर रहे साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस साई पल्लवी के बारे में. हां ये कहना इस एक्ट्रेस के लिए गलत नहीं होगा कि वो खूबसूरती के मामले में सभी एक्ट्रेस को पीछे पछाड़ देती है.
साउथ सिनेमा इस समय भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं. इस इंडस्ट्री के अभिनेता हो चाहे अभिनेत्री हर तरफ उनकी तगड़ी फैन फालोइंग है. इसी इंडस्ट्री की एक खूबसूरत अभिनेत्री साई पल्लवी इस समय हिंदी दर्शकों के बीच छाई रहती है. साई पल्लवी सूरत से ही नहीं सीरत से भी काफी ज्यादा सुंदर है.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed के इस फैशन सेंस को आप भी देख आपके भी उड़ जाएंगे होश, बबल गम से बना डाली अतरंगी ड्रेस
9 मई 1992 के दिन तमिलनाडु के कोटगिरी में जन्मी साई पल्लवी सिनेमा की दुनिया में कभी आना ही नहीं चाहती थी. दरअसल, साई पल्लवी प्रोफेशनल डॉक्टर है. उनके पास मेडिसिन में ग्रैजुएशन की डिग्री है. वह कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं. 2014 में जब उनकी पढ़ाई चल रही थी. उस समय उन्हें फिल्म प्रेमम में मलार की भूमिका के लिए ऑफर मिला. इस फिल्म के लिए उन्हें साउथ का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था, जिसके बाद साई पल्लवी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
साई पल्लवी की जिंदगी एक ऐसा भी किस्सा है, यह किस्सा एक्ट्रेस ने खुद साझा किया था. दरअसल, जब साई पल्लवी सांतवी क्लास में पढ़ रही थी. तब उन्होंने एक लड़के के लिए लव लेटर लिखा था, जो उनके घरवालों को मिल गया थी, उसके बाद उनकी जमकर पिटाई हुई. उन्होंने यह किस्सा विराट पर्वम फिल्म के एक सीन का हवाला देते हुए सुनाया था.
साई पल्लवी कई बार अपनी एक्टिंग और साथ ही फैसलों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. दरअसल, उन्होंने धर्म के नाम पर हो रही हिंसा की आलोचना की थी. साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों के पलायन और उन पर हुए अत्याचारों की तुलना गोरक्षा के नाम पर होने वाली हिंसा से की थी. साई पल्लवी को एक फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने के लिए दो करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. उन्होंने कहा था, 'साई पल्लवी ने कहा, 'मैं इस तरह के विज्ञापन से मिलने वाले पैसे का क्या करूंगी?