Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को इस्लामाबाद HC के बाहर से किया गया गिरफ्तार, धारा 144 लागू

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से पाकिस्तान के रेंजर्स ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.

09 May 2023

और पढ़े

  1. भारत की GDP 8% से पार, दुनिया की दर सिर्फ 3% : PM मोदी
  2. AAP विधायक को पड़ा जूता: गुजरात के जामनगर की AAP रैली में हंगामा, BJP-कांग्रेस पर भड़के केजरीवाल
  3. पुतिन डिनर पर थरूर ने की तारीफ, कांग्रेस की नाराजगी; एक ही शाम पर दो अलग सुर
  4. IRCTC स्कैम: राबड़ी देवी की केस ट्रांसफर याचिका पर अब 9 दिसंबर को होगी सुनवाई, जज पर पक्षपात का आरोप
  5. नीता अंबानी का स्वदेश सेलिब्रेशन: देशभर के कारीगरों को मिला सम्मान, सितारों ने सजाई शाम
  6. 7,500 रुपये से 18,000 के बीच... इंडिगो संकट के बीच केंद्र ने तय की हवाई किराए की सीमा
  7. सरकार का सख्त एक्शन : इंडिगो को रविवार रात 8 बजे तक सभी यात्रियों का रिफंड लौटाने का आदेश
  8. हुमायूं कबीर ने रखी 'बाबरी मस्जिद' जैसे ढांचे की नींव, सर पर ईंट लेकर पहुंचे समर्थक
  9. डॉ. भीमराव आंबेडकर 70वीं पुण्यतिथि, देशभर में श्रद्धांजलि और कार्यक्रम, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने संसद में अर्पित की पुष्पांजलि
  10. उत्तर भारत में ठंड की मार, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में शीतलहर जारी
  11. इंडिगो एयरलाइन संकट: पांच दिनों में इंडिगो की 2000 से अधिक उड़ान रद्द, अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम में फ्लाइटें निरस्त
  12. अयोध्या में हाई अलर्ट और मथुरा में बढ़ाई गई सुरक्षा, दोनों शहर छावनी में तब्दील, बाबरी मस्जिद विध्वंस के 33 साल हुए पूरे
  13. इंडिगो संकट के बीच रेलवे की बड़ी पहल, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनें भी की गई शुरू
  14. भारत-रूस डिप्लोमेसी की शाम खत्म: राष्ट्रपति भवन से डिनर के बाद पुतिन मॉस्को के लिए रवाना
  15. सर्दियों में दिल्ली का प्रदूषण चरम पर, नवंबर-दिसंबर में क्यों जहरीली हो जाती है राजधानी की हवा?

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से पाकिस्तान के रेंजर्स ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इमरान खान की पार्टी और पीटीआई की नेता मुसर्रत चीमा ने ट्वीट कर दावा किया है कि वे लोग इमरान खान को टॉर्चर भी कर रहे है. वे उन्हें पीट भई रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Shraddha Walker Murder Case: क्या आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोप हुआ तय, मामले में होगी सजा? कोर्ट में पलटा आरोपी

पाकिस्तान के स्थानीय समाचार एंजेसी पीटीआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें इमरान खान के वकील जख्मी दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के आरोप में इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान रेंजर्स ने इमरान खान को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे जब वे अदालत में पेशी के लिए जा रहे थे.

 

इमरान खान के सहयोगी फवाद चौधरी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि किए बिना कहा, ‘इमरान खान की कार को घेर लिया है.’ इमरान खान की पार्टी के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया गया है. इसमें पाक रेंजर्स इमरान खान को धक्के मारते हुए दिख रहे हैं. इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट के केस में गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि इस्लामाबाद के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के नियमों का उल्लघंन हुआ है. कोर्ट में पेश होने से ठीक पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि किसी को भी प्रताड़ित नहीं किया गया है. इसी बीच ये खबर भी आ रही है कि इमरान खान के वकील के साथ भी मारपीट की गई है. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर भारी संख्या में भीड़ मौजूद है.

इस्लामबाद पुलिस ने कहा कि लाहौर में कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ की गई है और साथ राजधानी शहर इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दिया गया है. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. इमरान खान का गिरफ्तारी के बाद मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है. चीफ जस्टिस ने 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव को तलब किया है. अगर 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव नहीं आये तो मुख्यमंत्री को आना पड़ेगा.

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in