
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से पाकिस्तान के रेंजर्स ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इमरान खान की पार्टी और पीटीआई की नेता मुसर्रत चीमा ने ट्वीट कर दावा किया है कि वे लोग इमरान खान को टॉर्चर भी कर रहे है. वे उन्हें पीट भई रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Shraddha Walker Murder Case: क्या आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोप हुआ तय, मामले में होगी सजा? कोर्ट में पलटा आरोपी
पाकिस्तान के स्थानीय समाचार एंजेसी पीटीआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें इमरान खान के वकील जख्मी दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के आरोप में इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान रेंजर्स ने इमरान खान को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे जब वे अदालत में पेशी के लिए जा रहे थे.
عمران خان کو قادر ٹرسٹ کیس میں گرفتار کیاگیا ہے۔ آئی جی اسلام آباد ۔
— Islamabad Police (@ICT_Police) May 9, 2023
حالات معمول کے مطابق ہیں ۔ آئی جی اسلام آباد
دفعہ 144 نافذ العمل ہے خلاف ورزی کی صورت میں کارروائی عمل میں لائی جائے گی ۔
इमरान खान के सहयोगी फवाद चौधरी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि किए बिना कहा, ‘इमरान खान की कार को घेर लिया है.’ इमरान खान की पार्टी के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया गया है. इसमें पाक रेंजर्स इमरान खान को धक्के मारते हुए दिख रहे हैं. इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट के केस में गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि इस्लामाबाद के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के नियमों का उल्लघंन हुआ है. कोर्ट में पेश होने से ठीक पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि किसी को भी प्रताड़ित नहीं किया गया है. इसी बीच ये खबर भी आ रही है कि इमरान खान के वकील के साथ भी मारपीट की गई है. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर भारी संख्या में भीड़ मौजूद है.
इस्लामबाद पुलिस ने कहा कि लाहौर में कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ की गई है और साथ राजधानी शहर इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दिया गया है. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. इमरान खान का गिरफ्तारी के बाद मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है. चीफ जस्टिस ने 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव को तलब किया है. अगर 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव नहीं आये तो मुख्यमंत्री को आना पड़ेगा.