
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर और हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली उर्फी जावेद अपनी अलग-अलग ड्रेसिंग स्टाइल के चलते लोगों लोगों के बीच जानी जाती है.
आज एक्ट्रेस किसी की पहचान की मोहताज नहीं है. उर्फी जहां जाती है पैपराजी उनके पीछे-पीछे चलते है. जिसके कारण वो आए दिन अपने अजीबो-गरीब लुक को लेकर हर तरफ छाई रहती है.
ये भी पढ़ें- Salman Khan: भाईजान का ये सपना हो जाएगा चूर-चूर, नहीं बन पाएंगे पापा, क्या इस कारण अधूरी रह जाएगी ख्वाहिश?
उर्फी कभी बोरे से बनी ड्रेस पहनती है तो कभी कैसेट, कभी घड़ी से बनी स्कर्ट पहनने, मोबाइल, ग्लिटर, शंख और हाथ के इस्तेमाल से अपने बॉडी पार्ट्स को ढक लेती है. वो अपने अतरंगी कपड़ों के लिए जानी जाता हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने च्विंगम से बना टॉप पहनकर फोटो शेयर की, जिसके बाद हर कोई हैरान है. आप भी देखिए उर्फी जावेद की नई फोटो.
इसबार भी उन्होंने ऐसा ही किया है. एक्ट्रेस ने बबलगम से बनी हुई टॉप पहनी हुई है, जिसे देख हर किसी का दिमाग चक्कर खा गया है. बता दें, एक्ट्रेस ने च्विंगम से बनी हुई टॉप पहनकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर की हैं. फोटोज में उर्फी जावेद को च्विंगम से बनी टॉप पहनकर काउच पर कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रही हैं. वहीं एक में वो बबल गम को फुलाते हुए दिख रही है.