
The Kerala Story फिल्म सिनेमाघरों (Movie Theaters) में आ चुकी है. लोगों को ये मूवी पसंद भी आ रही है. तो वही दूसरी ओर 'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर जमकर राजनीति भी की जा रही है. इतना ही नहीं कई राज्यों में इस मूवी को बैन (Ban) भी कर दिया है और कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री (Tax Free) करने की मांग भी की जा रही है. ऐसे में जहां पश्चिम बंगाल (West Bengal) में The Kerala Story को बैन कर दिया है वहीं, UP में इस मूवी को टैक्स फ्री (Tax Free) कर दिया है. UP के CM Yogi Adityanath ने ट्वीट (Tweet) कर इसकी जानकरी दी है.
खबर तो ये भी है CM Yogi मंगलवार (12 मई) को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग (Special Screening) में फिल्म देख सकते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले इस मूवी को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में टैक्स फ्री (Tax Free) किया किया गया था. और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस फिल्म को बैन (Ban) कर दिया है.
'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023
CM Yogi अपने ट्वीट (Tweet) में कहा कि इस मूवी को और भी कई राज्यों में टैक्स फ्री (Tax Free) किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें ये मूवी ट्रेलर लॉन्च (Trailer Launch) होने के बाद से ही काफी विवादों के साथ घिरी हुई है. इन विवादों के बाद भी 'The Kerala Story' को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी शनिवार 6 मई को इस मूवी को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में टैक्स फ्री (Tax Free) करने की घोषणा की थी. वहीं, तमिलनाडु (Tamil Nadu) में इस फिल्म की स्क्रीनिंग (screening) न करने का फैसला सिनेमाहॉल की ओर से लिया गया है.
दिल्ली और महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री करने की मांग
जहां अब UP और MP में 'The Kerala Story' को टैक्स फ्री (Tax Free) कर दिया है. अब दिल्ली (Delhi) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री (Tax Free) करने की मांग की जा रही है. नासिक (Nashik) के हिंदू सकल समाज (Hindu Gross Society) का कहना है कि 'द केरला स्टोरी' से लोगों को लव जिहाद (Love Jihad) की पूरी कहानी पता चल जाएगी और लव जिहाद (Love Jihad) का सच सबके सामने आ जाएगा.
लोगों को उम्मीद है महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) भी इस मूवी को टैक्स फ्री (Tax Free) कर देंगे. आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये मूवी 'The Kerala Story' केरल (Kerala) राज्य की पृष्ठभूमि पर आधारित एक फिल्म है.
टैक्स फ्री किए जाने का मतलब
CM Yogi ही नहीं UP के देवरिया (Deoria) से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) ने भी 'The Kerala Story' को टैक्स फ्री (Tax Free) होने को लेकर ट्वीट किया है. साथ ही इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) भी कह चुके हैं कि इस संबंध में कोई प्रस्ताव अगर राज्य सरकार के पास आता है तो फिल्म को टैक्स फ्री (Tax Free) कर दिया जाएगा.
“द केरल स्टोरी” यूपी में टैक्स फ्री !!
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) May 9, 2023
आपको जानकारी दें दें जब भी किसी मूवी को किसी राज्य में टैक्स फ्री (Tax Free) किया जाता है तो उस राज्य की सरकार उस मूवी की टिकट पर हुई बिक्री का GST नहीं वसूलेगी.