Amritsar Blast: अमृतसर में फिर हुआ बम धमाका, स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर ब्लास्ट, जांच में लगी पुलिस

फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने कई सैंपल कब्जे में लिए हैं. जहां धमाका हुआ वहां एक कार भी खड़ी थी जिसके शीशे टूट गए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाने में लगी है

08 May 2023

और पढ़े

  1. मेहुल चोकसी को बड़ा झटका: बेल्जियम सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण रोकने की अपील खारिज की
  2. कई दिनों की अफरा-तफरी के बाद सरकार का बड़ा कदम : इंडिगो को 10% उड़ानें कम करने का आदेश
  3. सत्या नडेला का बड़ा ऐलान : भारत के AI भविष्य में 17.5 अरब डॉलर का निवेश
  4. कार्तिगई दीपम विवाद के बीच मद्रास HC जज पर कार्रवाई की मांग, DMK ने सौंपा महाभियोग नोटिस
  5. राहुल गांधी का आरोप: BJP चुनाव सुधार नहीं चाहती, इलेक्शन कमीशन पर कंट्रोल कर लोकतंत्र कमजोर कर रही है
  6. गोवा अग्निकांड : लूथरा बंधुओं के रोमियो लेन क्लब पर चलेगा बुलडोजर, इंटरपोल ने जारी किया ब्लू कॉर्नर नोटिस
  7. शाह के तंज पर खरगे का करारा जवाब: “नेहरू हमेशा ऊंचे रहेंगे, आप नीचे ही रहेंगे”
  8. मर जाना स्वीकार है लेकिन शिर्क नहीं : वंदे मातरम् पर चर्चा के बीच बोले अरशद मदनी
  9. राज्यसभा में अमित शाह का नेहरू पर तीखा हमला कहा- वंदे मातरम् के किए टुकड़े, विपक्ष पर साधा जोरदार निशाना
  10. IndiGo संकट: DGCA का एयरलाइन को 5% उड़ान कटौती का आदेश, मंत्रालय ने कड़ा रुख अपनाया
  11. इंडिगो संकट पर लोकसभा में बोले उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, कहा- जिम्मेदारी तय होगी, कड़ी कार्रवाई करेंगे'
  12. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर, कई राज्यों में बारिश की चेतावनी और आठ शहरों में शीतलहर अलर्ट
  13. Goa Nightclub Fire : मालिक सौरभ और गौरव लूथरा थाईलैंड फरार, पुलिस ने इंटरपोल से मदद मांगी
  14. उड़ान संकट पर इंडिगो की सफाई, केंद्र को लिखे पत्र में बताए ऑपरेशन फेलियर के 5 कारण
  15. संसद में 'वंदे मातरम्' पर गरमाई राजनीति: प्रियंका गांधी का केंद्र पर कटाक्ष, पीएम मोदी के आरोपों को किया खारिज

Amritsar Blast: अमृतसर (Amritsar) के श्री हरिमंदिर साहिब (Sri Harimandir Sahib) के पास हेरिटेज स्ट्रीट (Heritage Street) में सोमवार सुबह 6:30 बजे फिर से बम धमाका (Bomb Blast) हुआ है. ये बम धमाका ठीक उसी जगह पर हुआ जहां शनिवार की देर हुआ था. बम धमाके के समय सड़क पर ज्यादा लोगों की आवाजाही नहीं थी. घटनास्थल पर कई बड़े अधिकारी पहुंच चुके हैं और मामले की जांच जारी है.

कई सैंपल कब्जे में लिए

मिली जानकारी से पता चला है धमाके की जगह एक कार खड़ी थी जिसके शीशे धमाके से टूट गए. फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) ने घटनास्थल से कई सैंपल कब्जे में लिए हैं. अभी पुलिस इस विस्फोट की घटना से साफ़ इनकार कर रही है. पुलिस आसपास के CCTV कैमरे की फुटेज निकलवाने में लगी है. घटनास्थल पर डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल (DCP Parminder Singh Bhandal) भी जांच करने पहुंचे।

200 मीटर की दूरी पर हुआ धमाका

अमृतसर (Amritsar) में शनिवार को भी बम धमाका हुआ था. जिसके चलते पुलिस ने पहले से इस इलाके को आने-जाने के लिए बंद कर दिया था. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच में लगे है. घटनास्‍थल पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) के अधिकारियों ने सैंपल कब्‍जे में ले लिए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ये बम धमाका शनिवार को हुए बम धमाके से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुआ है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: चक्रवाती तूफान मोचा से कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, बंगाल-ओडिशा में खतरे का साया, अगले 5 दिनों तक बादल बनी आफत!

शनिवार को भी हुआ था धमाका

बता दें अमृतसर (Amritsar) में शनिवार दर रात भी इसी जगह बम फटा था. ये बम विस्फोट स्वर्ण मंदिर के निकट हेरिटेज स्ट्रीट (Heritage Street) पर हुआ था. इस हादसे में 1 व्‍यक्ति के मामूली रूप से घायल होने की खबर सामने आई थी और कुछ इमारतों के शीशे टूट गए थे. पुलिस ने इस मामले में कहा कि ये कोई आतंकी हमला नहीं बल्कि एक दुर्घटना थी. इस घटना से अमृतसर (Amritsar) के लोगों के बीच एक दहशत सी फैल गई है. मौके पर मौजूद कई श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने विस्फोट को आतंकी घटना माना था।

पुलिस ने लोगों से अपील

पुलिस (Punjab Police) ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही पुलिस ने कहा है कि अब घबराने की कोई बात नहीं है स्थिति अब नियंत्रण में है. पुलिस उपायुक्त मेहताब सिंह (Mehtab Singh) से मिली जानकरी के अनुसार घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. फोरेंसिक टीमें जांच में लगी है. आसपास की इमारतों की केवल खिड़कियों के शीशे टूट गए और इमारतों को कोई नुकसान नहीं हुआ.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in