
Amritsar Blast: अमृतसर (Amritsar) के श्री हरिमंदिर साहिब (Sri Harimandir Sahib) के पास हेरिटेज स्ट्रीट (Heritage Street) में सोमवार सुबह 6:30 बजे फिर से बम धमाका (Bomb Blast) हुआ है. ये बम धमाका ठीक उसी जगह पर हुआ जहां शनिवार की देर हुआ था. बम धमाके के समय सड़क पर ज्यादा लोगों की आवाजाही नहीं थी. घटनास्थल पर कई बड़े अधिकारी पहुंच चुके हैं और मामले की जांच जारी है.
कई सैंपल कब्जे में लिए
मिली जानकारी से पता चला है धमाके की जगह एक कार खड़ी थी जिसके शीशे धमाके से टूट गए. फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) ने घटनास्थल से कई सैंपल कब्जे में लिए हैं. अभी पुलिस इस विस्फोट की घटना से साफ़ इनकार कर रही है. पुलिस आसपास के CCTV कैमरे की फुटेज निकलवाने में लगी है. घटनास्थल पर डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल (DCP Parminder Singh Bhandal) भी जांच करने पहुंचे।
200 मीटर की दूरी पर हुआ धमाका
अमृतसर (Amritsar) में शनिवार को भी बम धमाका हुआ था. जिसके चलते पुलिस ने पहले से इस इलाके को आने-जाने के लिए बंद कर दिया था. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच में लगे है. घटनास्थल पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) के अधिकारियों ने सैंपल कब्जे में ले लिए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ये बम धमाका शनिवार को हुए बम धमाके से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुआ है.
शनिवार को भी हुआ था धमाका
बता दें अमृतसर (Amritsar) में शनिवार दर रात भी इसी जगह बम फटा था. ये बम विस्फोट स्वर्ण मंदिर के निकट हेरिटेज स्ट्रीट (Heritage Street) पर हुआ था. इस हादसे में 1 व्यक्ति के मामूली रूप से घायल होने की खबर सामने आई थी और कुछ इमारतों के शीशे टूट गए थे. पुलिस ने इस मामले में कहा कि ये कोई आतंकी हमला नहीं बल्कि एक दुर्घटना थी. इस घटना से अमृतसर (Amritsar) के लोगों के बीच एक दहशत सी फैल गई है. मौके पर मौजूद कई श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने विस्फोट को आतंकी घटना माना था।
पुलिस ने लोगों से अपील
पुलिस (Punjab Police) ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही पुलिस ने कहा है कि अब घबराने की कोई बात नहीं है स्थिति अब नियंत्रण में है. पुलिस उपायुक्त मेहताब सिंह (Mehtab Singh) से मिली जानकरी के अनुसार घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. फोरेंसिक टीमें जांच में लगी है. आसपास की इमारतों की केवल खिड़कियों के शीशे टूट गए और इमारतों को कोई नुकसान नहीं हुआ.