Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में किसान संगठन, बीकेयू के सदस्यों ने लंगर किया शुरू, केंद्र सरकार पर बरसे राकेश टिकैत

पहलवानों के समर्थन में अब खाप पंचायतें और किसान संगठन आ गए हैं. इन्होंने धरना स्थल पर संयुक्त महापंचायत लगाने का ऐलान किया है. और BKU के सदस्यों ने जंतर-मंतर पर लंगर शुरू कर दिया है.

07 May 2023

और पढ़े

  1. किसानों को राहत: नकली बीज कारोबार पर सरकार की सख्ती, नया सीड कानून लाएगा बड़ा बदलाव
  2. Budget 2026: ये हैं वो अधिकारी जो निर्मला सीतारमण के साथ कर रहे बजट तैयार, जानिए अहम भूमिका
  3. अयोध्या में GST डिप्टी कमिश्नर का इस्तीफा, शंकराचार्य विवाद में CM योगी का किया था समर्थन
  4. Bank Strike: ग्राहकों को न हो कोई परेशानी, बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू केंद्र ने बैंकों को दिए सख्त निर्देश
  5. UGC New Rules Controversy: कुमार विश्वास ने जताया विरोध, कहा- मैं ‘अभागा’ सवर्ण हूं… बीजेपी में भी जबरदस्त विरोध
  6. UGC दिल्ली हेडक्वार्टर के बाहर प्रोटेस्ट शुरू, नए नियमों पर BJP में भी जोरदार मतभेद
  7. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण कार हादसा, 4 की मौत, ट्रक चालक फरार
  8. इस्तीफा भेजने के बाद अलंकार अग्निहोत्री अब हुए सस्पेंड, जांच शुरू,जानिए क्या है पूरा मामला
  9. Nitin Nabin Bengal Visit: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन का पहला पश्चिम बंगाल दौरा आज
  10. Republic Day 2026: कर्तव्य पथ के ऊपर गरजे फाइटर जेट्स, राफेल और सुखोई ने भरा जोश, ‘सिंदूर फॉर्मेशन’ बना आकर्षण
  11. Republic Day 2026 : कर्तव्य पथ पर दुनिया ने देखी भारत की ताकत, सुनी ऑपरेशन सिंदूर की गर्जना, रंग-बिरंगी झांकियों ने मोहा मन
  12. Republic Day 2026: आलिया की बेटी राहा से लेकर अनुपम खेर तक ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
  13. US–Iran Tensions: ईरान संकट के बीच IndiGo का एहतियाती कदम, कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द
  14. गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी तक ने देशवासियों को दी बधाई, शाह-राजनाथ सिंह ने भी किया पोस्ट
  15. गणतंत्र दिवस पर इन राज्यों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर दो हफ्तों से धरने दे रहे पहलवानों के समर्थन में अब खाप पंचायतें और किसान संगठन आ गए हैं. इन्होंने धरना स्थल पर संयुक्त महापंचायत लगाने का ऐलान किया है. और BKU के सदस्यों ने जंतर-मंतर पर लंगर शुरू कर दिया है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड़ में आ गई है.

दिल्ली में पहलवानों का धरना अब बड़े आंदोलन का रूप लेते नजर आ रहा है. पहलवानों के समर्थन में अब तमाम किसान संगठन और खाप पंचायतों ने दिल्ली कूच कर दिया है. पहलवानों के समर्थन में पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) के सदस्य जंतर-मंतर पहुंच गए हैं. बीकेयू के सदस्यों के साथ जोगिंदर सिंह उगराहां सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं को लेकर पहलवानों के विरोध में शामिल हुए हैं. और जंतर-मंतर पर ही लंगर शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- NEET Exam Date 2023: 21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स देंगे आज नीट परीक्षा, परीक्षा में कुछ ही घंटें शेष, जानें थोड़ी देर में तैयारी के कुछ टिप्स

किसान संगठनों धरना स्थल पर ही संयुक्त महापंचायत लगाने का ऐलान किया है. बता दें पहलवान. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना-प्रदर्शन जारी है. आज किसान संगठन और खाप पंचायतें यहां पहुंच रही हैं. इस बीच राकेश टिकैत के बाद BKU टिकैत के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी जंतर-मंतर में स्थित पहलवानों के धरनास्थल पर पहुंचे.

पंजाब से कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे संगठन बीकेयू उगराहां ने ऐलान किया है कि वह 11 मई से 18 मई के बीच देश भर में मोदी सरकारऔर बृजभूषण की अर्थी जलाएगा. अर्थियां जलाने की घोषणा संगठन के जोगिंदर उगराहां ने की है. संयुक्त किसान मोर्च के नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ पहलवानों के धरना स्थल पर पहुंच गए हैं. उनके साथ दर्शन पाल, हनान मोल्लाह जैसे नेता भी पहुंचे. एसकेएम ने पहलवानों को समर्थन देने की घोषणा की. एसकेएम नेताओं ने मोदी सरकार और बृजभूषण का पुतला जलाने की भी घोषणा की.  

जंतर-मंतर पर लोगों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि इस मुद्दे पर खाप साथ हैं. आंदोलन के रोडमैप को लेकर बैठक जारी है. इस मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना क्यों नहीं की जा रही, क्या इस मसले पर राहुल गांधी की आलोचना होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि भूत उतारना पड़ेगा. इसके लिए कभी मिर्ची का इस्तेमाल करना पड़ता है तो कभी कुछ और करना पड़ता है. टिकैत ने सवाल किया कि क्या दिल्ली पुलिस ने पहले भी इसी तरह की धाराओं के तहत किसी को गिरफ्तार नहीं किया है? अगर नहीं किया है तो उसे (बृजभूषण) गिरफ्तार न करे और अगर किया है तो आगे कार्रवाई करे.

भारी संख्या में किसानों की भीड़ को देखकर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट नजर आ रही है. दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. पुलिस के जवानों के साथ यहां SSB की बटालियन भी तैनात किए गए है. पुलिस यहां पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही है.

इस बीच पहलवान बजरंग पूनिया ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया है. इंटरनेशनल पहलवान बजरंग पूनिया ने दिल्ली आ रहे लोगों से शांतिपूर्वक धरना करने की अपील करते हुए कहा कि कहीं पर भी पुलिस रोकती है, तो वहीं पर बैठ जाएं. बजरंग पूनिया का बयान इस बात के साफ संकेत हैं कि अब पहलवानों का आंदोलन अब बहुत जल्द सियासी रंग में ढल जाएगा.

अब सवाल उठता है, किसान आंदोलन के बाद जैसे सरकार बैकफुट पर आई थी. वैसे ही पहलवानों के मसले पर भी बैकफुट आएगी.

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in