
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर दो हफ्तों से धरने दे रहे पहलवानों के समर्थन में अब खाप पंचायतें और किसान संगठन आ गए हैं. इन्होंने धरना स्थल पर संयुक्त महापंचायत लगाने का ऐलान किया है. और BKU के सदस्यों ने जंतर-मंतर पर लंगर शुरू कर दिया है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड़ में आ गई है.
दिल्ली में पहलवानों का धरना अब बड़े आंदोलन का रूप लेते नजर आ रहा है. पहलवानों के समर्थन में अब तमाम किसान संगठन और खाप पंचायतों ने दिल्ली कूच कर दिया है. पहलवानों के समर्थन में पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) के सदस्य जंतर-मंतर पहुंच गए हैं. बीकेयू के सदस्यों के साथ जोगिंदर सिंह उगराहां सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं को लेकर पहलवानों के विरोध में शामिल हुए हैं. और जंतर-मंतर पर ही लंगर शुरू कर दिया है.
किसान संगठनों धरना स्थल पर ही संयुक्त महापंचायत लगाने का ऐलान किया है. बता दें पहलवान. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना-प्रदर्शन जारी है. आज किसान संगठन और खाप पंचायतें यहां पहुंच रही हैं. इस बीच राकेश टिकैत के बाद BKU टिकैत के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी जंतर-मंतर में स्थित पहलवानों के धरनास्थल पर पहुंचे.
पंजाब से कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे संगठन बीकेयू उगराहां ने ऐलान किया है कि वह 11 मई से 18 मई के बीच देश भर में मोदी सरकारऔर बृजभूषण की अर्थी जलाएगा. अर्थियां जलाने की घोषणा संगठन के जोगिंदर उगराहां ने की है. संयुक्त किसान मोर्च के नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ पहलवानों के धरना स्थल पर पहुंच गए हैं. उनके साथ दर्शन पाल, हनान मोल्लाह जैसे नेता भी पहुंचे. एसकेएम ने पहलवानों को समर्थन देने की घोषणा की. एसकेएम नेताओं ने मोदी सरकार और बृजभूषण का पुतला जलाने की भी घोषणा की.
जंतर-मंतर पर लोगों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि इस मुद्दे पर खाप साथ हैं. आंदोलन के रोडमैप को लेकर बैठक जारी है. इस मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना क्यों नहीं की जा रही, क्या इस मसले पर राहुल गांधी की आलोचना होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि भूत उतारना पड़ेगा. इसके लिए कभी मिर्ची का इस्तेमाल करना पड़ता है तो कभी कुछ और करना पड़ता है. टिकैत ने सवाल किया कि क्या दिल्ली पुलिस ने पहले भी इसी तरह की धाराओं के तहत किसी को गिरफ्तार नहीं किया है? अगर नहीं किया है तो उसे (बृजभूषण) गिरफ्तार न करे और अगर किया है तो आगे कार्रवाई करे.
भारी संख्या में किसानों की भीड़ को देखकर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट नजर आ रही है. दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. पुलिस के जवानों के साथ यहां SSB की बटालियन भी तैनात किए गए है. पुलिस यहां पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही है.
इस बीच पहलवान बजरंग पूनिया ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया है. इंटरनेशनल पहलवान बजरंग पूनिया ने दिल्ली आ रहे लोगों से शांतिपूर्वक धरना करने की अपील करते हुए कहा कि कहीं पर भी पुलिस रोकती है, तो वहीं पर बैठ जाएं. बजरंग पूनिया का बयान इस बात के साफ संकेत हैं कि अब पहलवानों का आंदोलन अब बहुत जल्द सियासी रंग में ढल जाएगा.
अब सवाल उठता है, किसान आंदोलन के बाद जैसे सरकार बैकफुट पर आई थी. वैसे ही पहलवानों के मसले पर भी बैकफुट आएगी.