Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में किसान संगठन, बीकेयू के सदस्यों ने लंगर किया शुरू, केंद्र सरकार पर बरसे राकेश टिकैत

पहलवानों के समर्थन में अब खाप पंचायतें और किसान संगठन आ गए हैं. इन्होंने धरना स्थल पर संयुक्त महापंचायत लगाने का ऐलान किया है. और BKU के सदस्यों ने जंतर-मंतर पर लंगर शुरू कर दिया है.

07 May 2023

और पढ़े

  1. राजेंद्र चोल की जयंती पर गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, पारंपरिक पोशाक में की पूजा-अर्चना
  2. Maharashtra Politics: सालों बाद राज ठाकरे ने 'मातोश्री' में रखा कदम, भाई उद्धव से मुलाकात के पीछे क्या है वजह?
  3. "मन की बात के 124वें एपिसोड में पीएम मोदी ने विज्ञान, विरासत, वीरता, से लेकर संस्कृति तक गिनाई भारत की कामयाबियां"
  4. उत्तराखंड : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
  5. "मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन..." बिहार की कानून व्यवस्था पर चिराग पासवान ने उठाए सवाल
  6. "आप सीमाओं पर सेवा करें, हम आपके परिवार का ख्याल रखेंगे", जवानों के लिए ऐतिहासिक कानूनी योजना शुरू
  7. Bihar: चुनाव से पहले सीएम नीतीश का पत्रकारों को लेकर बड़ा ऐलान, पेंशन राशि 6 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये की
  8. पीएम मोदी फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 'ट्रंप, मेलोनी भी पिछड़े, जानिए दुनिया के बाकी दिगग्ज नेताओं के हाल
  9. Monsoon: बारिश से दिल्ली-मुंबई जलमग्न, अगले हफ्ते तक अलर्ट जारी
  10. SIR प्रक्रिया को मिला भारी जनसमर्थन, बिहार में 7.23 करोड़ वोटर्स ने लिया हिस्सा
  11. सदन में गतिरोध पर ओम बिरला सख्त, सर्वदलीय बैठक में विपक्ष से की सहयोग की अपील
  12. Rajasthan : झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा, 7 बच्चों की मौत, कई छात्र घायल, राहत बचाव का कार्य जारी
  13. Ghaziabad : नकली Swiggy और Blinkit डिलीवरी बॉय बनकर बदमाशों ने लूटी ज्वेलरी शॉप, CCTV में कैद हुई वारदात
  14. रामनगरी अयोध्या में मानवता शर्मसार: बुजुर्ग मां को छोड़ा लावारिस, वायरल हुआ वीडियो
  15. "ब्रिटेन दौरे में पीएम मोदी का बड़ा संदेश: एफटीए साइन, किंग चार्ल्स को गिफ्ट और आतंकवाद पर दो टूक"

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर दो हफ्तों से धरने दे रहे पहलवानों के समर्थन में अब खाप पंचायतें और किसान संगठन आ गए हैं. इन्होंने धरना स्थल पर संयुक्त महापंचायत लगाने का ऐलान किया है. और BKU के सदस्यों ने जंतर-मंतर पर लंगर शुरू कर दिया है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड़ में आ गई है.

दिल्ली में पहलवानों का धरना अब बड़े आंदोलन का रूप लेते नजर आ रहा है. पहलवानों के समर्थन में अब तमाम किसान संगठन और खाप पंचायतों ने दिल्ली कूच कर दिया है. पहलवानों के समर्थन में पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) के सदस्य जंतर-मंतर पहुंच गए हैं. बीकेयू के सदस्यों के साथ जोगिंदर सिंह उगराहां सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं को लेकर पहलवानों के विरोध में शामिल हुए हैं. और जंतर-मंतर पर ही लंगर शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- NEET Exam Date 2023: 21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स देंगे आज नीट परीक्षा, परीक्षा में कुछ ही घंटें शेष, जानें थोड़ी देर में तैयारी के कुछ टिप्स

किसान संगठनों धरना स्थल पर ही संयुक्त महापंचायत लगाने का ऐलान किया है. बता दें पहलवान. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना-प्रदर्शन जारी है. आज किसान संगठन और खाप पंचायतें यहां पहुंच रही हैं. इस बीच राकेश टिकैत के बाद BKU टिकैत के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी जंतर-मंतर में स्थित पहलवानों के धरनास्थल पर पहुंचे.

पंजाब से कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे संगठन बीकेयू उगराहां ने ऐलान किया है कि वह 11 मई से 18 मई के बीच देश भर में मोदी सरकारऔर बृजभूषण की अर्थी जलाएगा. अर्थियां जलाने की घोषणा संगठन के जोगिंदर उगराहां ने की है. संयुक्त किसान मोर्च के नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ पहलवानों के धरना स्थल पर पहुंच गए हैं. उनके साथ दर्शन पाल, हनान मोल्लाह जैसे नेता भी पहुंचे. एसकेएम ने पहलवानों को समर्थन देने की घोषणा की. एसकेएम नेताओं ने मोदी सरकार और बृजभूषण का पुतला जलाने की भी घोषणा की.  

जंतर-मंतर पर लोगों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि इस मुद्दे पर खाप साथ हैं. आंदोलन के रोडमैप को लेकर बैठक जारी है. इस मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना क्यों नहीं की जा रही, क्या इस मसले पर राहुल गांधी की आलोचना होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि भूत उतारना पड़ेगा. इसके लिए कभी मिर्ची का इस्तेमाल करना पड़ता है तो कभी कुछ और करना पड़ता है. टिकैत ने सवाल किया कि क्या दिल्ली पुलिस ने पहले भी इसी तरह की धाराओं के तहत किसी को गिरफ्तार नहीं किया है? अगर नहीं किया है तो उसे (बृजभूषण) गिरफ्तार न करे और अगर किया है तो आगे कार्रवाई करे.

भारी संख्या में किसानों की भीड़ को देखकर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट नजर आ रही है. दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. पुलिस के जवानों के साथ यहां SSB की बटालियन भी तैनात किए गए है. पुलिस यहां पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही है.

इस बीच पहलवान बजरंग पूनिया ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया है. इंटरनेशनल पहलवान बजरंग पूनिया ने दिल्ली आ रहे लोगों से शांतिपूर्वक धरना करने की अपील करते हुए कहा कि कहीं पर भी पुलिस रोकती है, तो वहीं पर बैठ जाएं. बजरंग पूनिया का बयान इस बात के साफ संकेत हैं कि अब पहलवानों का आंदोलन अब बहुत जल्द सियासी रंग में ढल जाएगा.

अब सवाल उठता है, किसान आंदोलन के बाद जैसे सरकार बैकफुट पर आई थी. वैसे ही पहलवानों के मसले पर भी बैकफुट आएगी.

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X