
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: ऐश्र्वर्या राय और सलमान खान की फिल्म के बीच टक्कर चल रही थी. लेकिन ऐश्र्वर्या की फिल्म ने बाजी मार ली है. सलमान और ऐश्र्वर्या की फिल्म इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है.
21 अप्रैल ईद के दिन सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हुई थी. जो बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है. 28 अप्रैल को ऐश्र्वर्या राय की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ रिलीज हुई थी. ऐश्र्वर्या की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में नामकामयाब हो गई है.
लेकिन आपको बता दें कि ऐश्र्वर्या की फिल्म सलमान की फिल्म से लेट रिलीज होने के बाद भी सलमान की फिल्म से ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 ने 6 दिन में कुल 122 करोड़ की कमाई की है. फिल्म का कुल कलेक्शन 128.50 करोड़ रुपये हो गया है.
सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को काफी ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ रहा है. फिल्म बड़ी मुश्किल से 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर पाई है. 13 दिन बाद भी फिल्म ने कुल कमाई 105.36 करोड़ की कमाई की है.
‘पोन्नियिन सेलवन’ कलेक्शन
पहला दिन: 24 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 26.2 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 30.3 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 23.25 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 10.5 करोड़ रुपये
6वां दिन: 7.75 करोड़ रुपये
8वां दिन: 6.50 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड)
‘किसी का भाई किसी की जान’ का कलेक्शन
पहला दिन: 15.81 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 25.75 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 26.61 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 10.71 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 6.12 करोड़ रुपये
6वां दिन: 4.25 करोड़ रुपये
7वां दिन: 3.50 करोड़ रुपये
8वां दिन: 2 करोड़ रुपये
9वां दिन: 3.10 करोड़ रुपये
10वां दिन: 3.50 करोड़ रुपये
11वां दिन: 2.20 करोड़ रुपये
12वां दिन: 1.25 करोड़ रुपये
13वां दिन: 1.10 करोड़ रुपये
14वां दिन: 1.10 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड्स)