UP Nikay Chunav 2023 : यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में 37 जिलों में मतदान जारी, सीएम योगी ने गोरखपुर में क‍िया मतदान

मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है और शाम के 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे, 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

04 May 2023

और पढ़े

  1. PM Modi Bihar Visit: विकसित बिहार ही विकसित भारत की नींव, मोतिहारी से पीएम मोदी का पूर्वी भारत को नई उड़ान का संदेश
  2. दिल्ली के 20 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
  3. अमेरिका ने टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किया, पहलगाम हमले के लिए माना जिम्मेदार
  4. NCERT की किताब में इतिहास से छेड़छाड़ के आरोपों पर क्या बोले प्रोफेसर सकलानी? ऐतिहासिक ग्रंथों का दिया हवाला
  5. हादसे में पायलट की गलती बताने वाली रिपोर्ट को AAIB ने किया खारिज, जनता से की ये अपील
  6. क्या बच पाएगी निमिषा प्रिया? भारत सरकार कर रही 'मित्र सरकारों' से संपर्क
  7. Gurugram Land Deal Case: ED ने रॉबर्ट वाड्रा की 43 संपत्तियां की कुर्क, 11 के खिलाफ कैसे आरोपपत्र दाखिल?
  8. गुवाहाटी IED साजिश: NIA ने उल्फा (आई) से जुड़े दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, स्वतंत्रता दिवस पर विस्फोट की थी योजना
  9. पटना में अस्पताल के कमरे में पिस्टल लहराते घुसे 5 शूटर; गोली मारी, CCTV फुटेज आया सामने
  10. 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे PM मोदी, दोनों राज्यों को देंगे हजारों करोड़ की कैसी सौगातें ?
  11. अब सिर्फ दिल्ली की ही महिलाएं कर पाएंगी DTC की बसों में फ्री यात्रा, बाकी को देने होंगे पैसे
  12. चुनाव आयोग की भूमिका पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, लगाया पक्षपात का आरोप
  13. RCB जीत समारोह में भगदड़: हाईकोर्ट में कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट, विराट कोहली समेत आयोजकों पर लापरवाही के आरोप!
  14. चुनाव से पहले सीएम नीतीश का एक और बड़ा ऐलान, बिहार की आम जनता को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की
  15. पहलगाम हमले के आतंकियों की पहचान हो चुकी, जल्द खत्म होंगे: एलजी मनोज सिन्हा

UP Nikay Chunav 2023: UP नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान आज से शुरू हो गया है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है और शाम के 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे. आज के इस पहले चरण में UP के 9 मंडलों के 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 104 नगर पालिका परिषदों और 276 नगर पंचायतों के होने है. साथ ही आपको बता दें कि करीब 2.40 करोड़ मतदाता 7593 पदों के लिए 44000 से ज्यादा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

37 जिलों में होगा मतदान

शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर.

आंकड़ों पर एक नजर

मतदान के आंकड़ों की बात करें तो UP के कुल मतदान की संख्या 2.40 करोड़ है जिसमे से पुरुष मतदान 1.27 करोड़ है. वहीं, बात अगर महिला मतदाता की करें तो उनकी संख्या 1.12 करोड़ है. साथ ही UP में 7,368 मतदान केंद्र है और मतदेय स्थलों की संख्या 23,626 है.

ये भी पढ़ें- Modi Surname Case: Rahul Gandhi को MP-MLA रांची कोर्ट से भी झटका, अदालत ने दिए ये आदेश…

yogi

सीएम योगी ने क‍िया मतदान

गोरखपुर (Gorakhpur) मंडल में भी मतदान शुरू हो गया है. सभी बूथों पर मतदाताओं की भीड़ लगी है. वहीं गोरखपुर (Gorakhpur) में सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने वोट डाला. बता दें मुख्यमंत्री योगी ने वार्ड नंबर 78, पुराना गोरखपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या के बूथ संख्या 797 से मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से वोटिंग (Voting) के लिए अपील भी की.

उन्होंने अपनी अपील में लोगों से कहा कि पहले मतदान करें उसके बाद ही जलपान करें. साथ ही मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा एक बार फिर से अवसर आपके हाथ है. अपने घरों से निकले और मतदान जरूर करें. इस अवसर का फायदा उठाइए और एक नया रिकार्ड बनाइए.

mayawati

मायावती ने न‍िकाय चुनाव में क‍िया मतदान

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की प्रमुख मायवती (Mayawati) ने भी अपना मतदान कर दिया है. प्रमुख मायवती ने महात्मा गांधी मार्ग स्थित चिल्ड्रेन पैलेस मतदान केंद्र में अपना वोट डाला है. साथ ही उन्‍होंने जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. मायावती (Mayawati) ने कहा क‍ि बसपा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पूरे दमखम के साथ लड़ रही है. निकाय चुनाव में नतीजे बसपा के पक्ष में आने वाले हैं.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X