OTT पर 24 फिल्में और वेबसीरीज लेकर आई फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, श्रद्धा-रणबीर समेत कई स्टारर फिल्म प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने को तैयार

व्यूअर्स के लिए मई महीना बेहद ही शानदार रहने वाला है. इस हफ्ते रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘Tu Jhuthi Mai Makkar’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है.

03 May 2023

और पढ़े

  1. "नागिन 7" का फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार, इस दिन होगा टीजर रिलीज!
  2. 'सैयारा' ने मचाया धमाल: 3 दिन में 83 करोड़ की कमाई, अहान पांडे बनकर उभरे बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय
  3. कौन हैं डॉन जैसी फिल्म के डायेरक्टर चंद्र बरोट, जिनके निधन से गमगीन हुआ बॉलीवुड जगत
  4. सिड-कियारा के घर गूंजी किलकारी, घर आई नन्ही परी
  5. Aap Jaisa Koi: '50 के हीरो का 25 की हीरोइन के साथ रोमांस ठीक नहीं', "आप जैसा कोई" रोमांटिक फिल्म से वापसी कर रहे आर माधवन
  6. किसिंग सीन्स के बाद अब एक्शन अवतार में आ रहे हैं इमरान हाशमी, क्या है गनमास्टर जी9 की कहानी?
  7. राष्टीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और मेजर मोहित शर्मा पर बन रही फिल्म, रणवीर सिंह को मिला किसका रोल?
  8. ‘मेट्रो... इन दिनों’ की बंपर कमाई, पहले वीकेंड में कमाए 16.75 करोड़, देखें पूरी रिपोर्ट
  9. 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन, मनोरंजन जगत में मातम
  10. गलवान घाटी पर बन रही फिल्म, सलमान खान कर्नल की भूमिका में चीनियों के छुड़ाएंगे छक्के!
  11. प्रभास की 'द राजा साब' के टीजर को लेकर बवाल क्यों? मेकर्स ने किसे दी चेतावनी
  12. Bigg Boss अब इस दिन से फिर होगा शुरु! दिख सकते हैं ममता कुलकर्णी और राज कुंद्रा
  13. मंदिरा बेदी Air India हादसे के बाद क्यों सदमें में? बोलींं-"दर्द को अकेले नहीं सहूंगी"
  14. हम आपके हैं कौन के इन गानों ने तब 90s में घर-घर में मचा दी थी धूम
  15. एक्ट्रेस रवीना टंडन हुईं Air India की फ्लाइट पर सवार, अहमदाबाद हादसे पर कह डाली ये बात

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: मई महीना ओटीटी पर हर दिन न्यू रिलीज हुई फिल्में और वेब सीरीज का इंतजार करने वाले दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. व्यूअर्स के लिए मई महीना बेहद ही शानदार रहने वाला है. इस हफ्ते रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘Tu Jhuthi Mai Makkar’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है.

ये भी पढ़ें-जानें कौन हैं जिस्मफरोशी का रैकेट चलाने वाली Aarti Mittal, पुलिस ने क्यों किया था गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला?

रणबीर और श्रद्धा की ये फिल्म 8 मार्च 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. लव रंजन द्वारा निर्देशित फिल्म ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. दर्शकों की भी इस फिल्म पर अच्छी प्रतिक्रिया आई थी. अब फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिलीज क लगभग दो महीने बाद ‘Tu Jhuthi Mai Makkar’ ओटीटी प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है.

नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठा मैं मक्कार' के ओटीटी प्रीमियर का ऐलान कर दिया है. नेटफिल्क्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा 'पुष्टि कर सकते हैं कि यह झूठ नहीं है, तू झूठी मैं मक्कार नेटफ्लिक्स पर 3 मई को रिलीज हो रही है.'  होली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों का फुल ऑन मनोरंजन किया था. इस मूवी ने फैंस का दिल खुश कर दिया था.

‘तू झूठी मैं मक्कार तकरीबन’ 95 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 14 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 146.6 करोड़ रुपये रहा.

'कोरोना पेपर्स (Corona Papers)' को प्रियदर्शन जैसे बेहतरीन डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया है. इस मलयालम मूवी में वो सबकुछ है जो दर्शकों को पसंद आता है. बहुत से व्यूअर्स को रोमांस और कॉमेडी से ज्यादा एक्शन थ्रिलर के साथ मिस्ट्री का मजा लेना पसंद करते हैं. ऐसे ही दर्शकों के लिए ये मूवी बहुत बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है. ये फिल्म 5 मई को रिलीज होगी.

ऐसे ही कोरोना पेपर्स, तू झूठी मैं मक्कार जैसी की फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएंगी. डिंपल कपाड़िया-राधिका मदान की 'सास बहू और फ्लेमिंगो' तक शामिल हैं. मई महीने में ओटीटी पर 24 मूवीज और वेब शोज स्ट्रीम होंगे.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X