
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: मई महीना ओटीटी पर हर दिन न्यू रिलीज हुई फिल्में और वेब सीरीज का इंतजार करने वाले दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. व्यूअर्स के लिए मई महीना बेहद ही शानदार रहने वाला है. इस हफ्ते रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘Tu Jhuthi Mai Makkar’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है.
रणबीर और श्रद्धा की ये फिल्म 8 मार्च 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. लव रंजन द्वारा निर्देशित फिल्म ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. दर्शकों की भी इस फिल्म पर अच्छी प्रतिक्रिया आई थी. अब फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिलीज क लगभग दो महीने बाद ‘Tu Jhuthi Mai Makkar’ ओटीटी प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है.
नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठा मैं मक्कार' के ओटीटी प्रीमियर का ऐलान कर दिया है. नेटफिल्क्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा 'पुष्टि कर सकते हैं कि यह झूठ नहीं है, तू झूठी मैं मक्कार नेटफ्लिक्स पर 3 मई को रिलीज हो रही है.' होली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों का फुल ऑन मनोरंजन किया था. इस मूवी ने फैंस का दिल खुश कर दिया था.
‘तू झूठी मैं मक्कार तकरीबन’ 95 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 14 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 146.6 करोड़ रुपये रहा.
'कोरोना पेपर्स (Corona Papers)' को प्रियदर्शन जैसे बेहतरीन डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया है. इस मलयालम मूवी में वो सबकुछ है जो दर्शकों को पसंद आता है. बहुत से व्यूअर्स को रोमांस और कॉमेडी से ज्यादा एक्शन थ्रिलर के साथ मिस्ट्री का मजा लेना पसंद करते हैं. ऐसे ही दर्शकों के लिए ये मूवी बहुत बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है. ये फिल्म 5 मई को रिलीज होगी.
ऐसे ही कोरोना पेपर्स, तू झूठी मैं मक्कार जैसी की फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएंगी. डिंपल कपाड़िया-राधिका मदान की 'सास बहू और फ्लेमिंगो' तक शामिल हैं. मई महीने में ओटीटी पर 24 मूवीज और वेब शोज स्ट्रीम होंगे.