
नीतू पाण्डेेय, नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से जानी-मानी एक्ट्रेस और कास्टिंग डायरेक्टर आरती मित्तल (Aarti Mittal) सुर्खियों में छाई हुई हैं. इनका खबरों में बने रहने का कारण कोई और नहीं बल्कि सेक्स रैकेट से संबंध रखने के मामले में है. दरअसल, कुछ हफ्ते पहले कई टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुकी आरती मित्तल (Aarti Mittal) को मुंबई पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था.
जिस्मफरोशी के धंधे में बुरी फंसी एक्ट्रेस
बता दें कि आरती (Aarti Mittal) होटल्स में लड़कियां सप्लाई करती थी. इसके लिए 30-40 हजार रुपये चार्ज भी करती थी. आरती इसमें से आधा पेमेंट यानी करीब 15 हजार तक लड़कियों को देती थी. आरती मित्तल (Aarti Mittal) के इस कारनामे के बारे में जैसे ही पुलिस को पता चला तो वो गोरेगांव के एक होटल में लड़कियां भेजते हैं. इसके बाद पुलिस अपने लोगों को कस्टमर बनाकर भेजा.
ये भी पढ़ें- Aarti Mittal की बढ़ी मुश्किलें, फिल्म इंडस्ट्री में जिस्मफरोशी रैकेट चलाने का आरोप, आखिर कौन है आरती मित्तल?
सेक्स रैकेट के मामले में की गई गिरफ्तार
इसके बाद आरती (Aarti Mittal) से कॉन्टेक्ट किया गया तो उसने 2 लड़कियों के लिए 60 हजार रुपए मांगे. इतना ही नहीं वो उन्हें वेश्यावृत्ति में शामिल होने के लिए अच्छे पैसे देने की भी बात कह रही थी. जिसके बाद मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने बॉलीवुड में चलाए जा रहे कथित सेक्स रैकेट मामले में मुख्य संदिग्ध के रूप में गिरफ्तार कर लिया था.
एक्टिंग के अलावा कास्टिंग डायरेक्टर भी एक्ट्रेस
आरती मित्तल (Aarti Mittal) एक्टिंग के अलावा बतौर कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करती हैं. आरती ने टीवी सीरियल्स अपनापन-बदलते रिश्तों का बंधन सीरियल में काम किया. इसके अलावा आरती ने ना उम्र की सीमा हो सीरियल में नलिनी गायकवाड़ का रोल निभाया था.
मुंबई की रहने वाली है आरती
30 साल की एक्ट्रेस आरती मित्तल (Aarti Mittal) मुंबई की रहने वाली है. वो ओशवारा के एक अपार्टमेंट में रहती हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपनी वीडियो, रील्स और फोटोज अपने ऑफिशियल एकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. फैंस उनकी फोटोज वीडियो को काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं.
सीरीज में भी कर चुकी हैं काम
आरती (Aarti Mittal) के इंस्टाग्राम पर 103k फॉलोवर्स है. आरती ने जी-5 की सीरीज एक्सप्लोसिव में वैभवी शर्मा का रोल प्ले किया है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया बायो में आरती ने लिखा है कि वो trade marked plantastic films की मालकिन हैं. जो एक कास्टिंग कंपनी है.
माधवन के साथ आने वाली है कोई फिल्म
आरती (Aarti Mittal) ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर इस बात का जिक्र किया था कि कि वो जल्द ही बॉलीवुड एक्टर आर माधवन के साथ एक फिल्म की शूटिंग करने वाली हैं. आरती के लेटेस्ट पोस्ट में वो reshamm jewels को प्रमोट कर रही है.