
Guddu Muslim: उमेशपाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) मामले में गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) फरार है. गुड्डू पर 5 लाख रूपए का इनाम भी रखा गया है. STF और UP पुलिस को गुड्डू (Guddu) की तलाश है. गुड्डू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसकी दबिश दे रही है. साथ ही गुड्डू को लेकर अब सारे सच सामने आने लगे है. गुड्डू से जुड़ा एक साथ सामने आया है कि गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) ने कोई शादी की ही नहीं थी. किसी और की पत्नी उसकी कथित वाइफ थी. वहीं, बात अगर गुड्डू की प्रेमिकाओं (Girlfriends) के बारे में बात करें तो उनकी भी लिस्ट कम लंबी नहीं है.
6 साल की उम्र में इलाहाबाद आए
गुड्डू के पिता शफीक (Shafiq) जिनके पिता का नाम अल्ताफ (Altaf) था. ग्राम इटकौली जनपद सुल्तानपुर (Village Itkauli District Sultanpur) के रहने वाले थे. बता दें कि, गुड्डू 6 साल का था जब उसके मामा जो आर्मी (Army) में थे गुड्डू (Guddu) और उसके परिवार को इलाहाबाद (Allahabad) ले आए. गुड्डू और उसका परिवार शिवकुटी जनपद प्रयागराज (Shivkuti District Prayagraj) में मकान लेकर रहने लगे.
अतीक के साथ शूटर के तौर पर शामिल
गुड्डू (Guddu) अपने बचपन से ही बदमाशी और चोरी करने लगा था. जैसे-जैसे गुड्डू की उम्र बढ़ रही थी वैसे-वैसे उसकी कदम अपराध (Crime) की दुनिया में और गहरे होते जा रहे थे. पुलिस के बार-बार गुड्डू के लिए घर आने से गुड्डू के परिवार वाले परेशान हो चुके थे. इसी के चलते गुड्डू के घरवालों ने उसे सम्पत्ति से बेदखल भी कर दिया. गुड्डू जब 30 वर्ष का था तब ही गुड्डू के माता-पिता की मृत्यु हो गई थी.
अपनी हरकतों और अपने कारनामों के कारण ही गुड्डू माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के सम्पर्क में आया और चकिया (Chakia) में ही रहने लगा. आपको बता दें गुड्डू अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की गैंग में एक शूटर (Shooter) के तौर पर शामिल हुआ था.
कथित पत्नी-चंदनी उर्फ चांद बीबी
गुड्डू (Guddu) अब अतीक (Atiq Ahmed) के गैंग में शामिल हो चुका था और चकिया (Chakia) में ही रहने लगा था. यहां गुड्डू अब्दुल रहमान (Abdul Rahman) उर्फ बब्लू की पत्नी चांदनी (Chandni) के साथ रहने लगा था. पुलिस के मुताबिक, चांदनी उर्फ चांद बीबी (Chand Bibi) पत्नी अब्दुल रहमान उर्फ बब्लू के 4 बेटे थे. गुड्डू ने चांदनी के 2 बेटों का चिकन की शॉप पर काम लगवा दिया. इतना ही नहीं चांदनी के बड़े बेटे आबिद (Abid) तो एक चिकन शॉप (Chicken Shop) खुलवा कर दी.
वहीं, दूसरे बेटे कोहिनूर (Kohinoor) को दूसरी जगह शॉप खुलवा कर दी. जानकारी के लिए बता दें कि चांदनी के बड़े बेटे आबिद की उम्र 24 साल थी जिसकी शादी हो गई थी. दूसरा बेटा कोहिनूर जो 22 साल का था. तीसरे बेटे का नाम फैजान (फैजान) था जिसकी उम्र 17 वर्ष के करीब थी. चौथा बेटा जीशान (Zeeshan) जिसकी उम्र मात्र 10 है.
चांदनी की बहन सबीना और...
गुड्डू (Guddu) इतने पर ही नहीं रुका उसके चांदनी (Chandni) के अलावा और भी कई औरतों से संबंध थे. गुड्डू के अपनी पहली कथित पत्नी चांदनी की बहन सबीना (Sabina) के साथ भी संबंध थे. इस लिस्ट में एक नाम सीमा सिद्दीकी (Seema Siddiqui) का भी जोड़ा जा रहा है.
आर्थिक मददगार
गुड्डू (Guddu) के सबसे बड़े करीबियों में से मोहम्मद असद (Mohammed Asad) पुत्र अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed), गुलाम (Gulaam), साबिर (Sabir), अरमान (Aramaan), विजय चौधरी उर्फ उस्मान, शाहरूख पुत्र सन्तोष उर्फ शमशेर पहलवान, सद्दाम (Saddam), शाबिर और सदाकत (Sadaakat) शामिल है. साथ ही आपको ये भी बता दें कि गुड्डू को आर्थिक मदद देने वालो में मुकेश श्रीवास्तव (Mukesh Srivastava), अशरफ उर्फ अख्तर (Akhtar) और मो0 नफीस अरशद कटरा (Mohd Nafees Arshad Katra) के नाम भी सामने आए है.