Sharad Pawar के इस्तीफे से गरमाई सियासत, कौन होगा NCP मुखिया अजित या सुप्रिया ? बीजेपी नेता ने संजय राउत को बताया ‘महाराष्ट्र का शकुनि’

एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र की सियासत में हलचल तेज हो गई है. इस्तीफे के बाद से ही पार्टी  के कार्यकर्ता मायूस हैं. इ

03 May 2023

और पढ़े

  1. सरकार का सख्त एक्शन : इंडिगो को रविवार रात 8 बजे तक सभी यात्रियों का रिफंड लौटाने का आदेश
  2. हुमायूं कबीर ने रखी 'बाबरी मस्जिद' जैसे ढांचे की नींव, सर पर ईंट लेकर पहुंचे समर्थक
  3. डॉ. भीमराव आंबेडकर 70वीं पुण्यतिथि, देशभर में श्रद्धांजलि और कार्यक्रम, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने संसद में अर्पित की पुष्पांजलि
  4. उत्तर भारत में ठंड की मार, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में शीतलहर जारी
  5. इंडिगो एयरलाइन संकट: पांच दिनों में इंडिगो की 2000 से अधिक उड़ान रद्द, अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम में फ्लाइटें निरस्त
  6. अयोध्या में हाई अलर्ट और मथुरा में बढ़ाई गई सुरक्षा, दोनों शहर छावनी में तब्दील, बाबरी मस्जिद विध्वंस के 33 साल हुए पूरे
  7. इंडिगो संकट के बीच रेलवे की बड़ी पहल, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनें भी की गई शुरू
  8. भारत-रूस डिप्लोमेसी की शाम खत्म: राष्ट्रपति भवन से डिनर के बाद पुतिन मॉस्को के लिए रवाना
  9. सर्दियों में दिल्ली का प्रदूषण चरम पर, नवंबर-दिसंबर में क्यों जहरीली हो जाती है राजधानी की हवा?
  10. 1000 फ्लाइटें ठप, अफरा-तफरी के बीच CEO बोले-15 दिसंबर तक ही सामान्य होगी उड़ान
  11. राहुल-खड़गे नहीं, थरूर को मिला पुतिन के साथ डिनर का न्योता; अक्सर PM MODI की करते हैं तारीफ
  12. भारत देगा रूसी पर्यटकों को मुफ्त ई-वीजा, पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने की घोषणा
  13. आधी रात से नॉर्मल होंगी IndiGo की फ्लाइट : एविएशन मिनिस्ट्री ने किया बड़ा ऐलान
  14. ध्रुव तारे सी अटूट भारत-रूस दोस्ती: आतंकवाद के खिलाफ साथ हम साथ-साथ
  15. 5 से 15 दिसंबर तक सभी रद्द उड़ानों पर फुल रिफंड... फ्लाइट संकट के बीच इंडिगो ने जारी किया बड़ा अपडेट

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: NCP प्रमुख शरद पवार के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है. नेताओं की बैठकों का दौर जारी है. हर कोई पवार से इस्तीफा वापस लेने की अपील कर रहा है. लेकिन बीजेपी ने इस मामले में संजय राउत को घसीट लिया है. बीजेपी नेता नितेश राणे  ने पवार के इस्तीफे को संजय राउत की साजिश बता दिया है.

एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र की सियासत में हलचल तेज हो गई है. इस्तीफे के बाद से ही पार्टी  के कार्यकर्ता मायूस हैं. इसकी गवाही खुद ये तस्वीरें दे रहीं हैं. क्योंकि कार्यकर्ताओं ने जैसे ही उनके इस्तीफे की बात सुनी तो फूट फूट कर रोने लगे और इस्तीफा वापस लेने की मांग पर अड़ गये हैं.

ये भी पढ़ें- G20 Summit J&K: 23 और 24 मई को G-20 की  बैठक, मीटिंग से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा, जम्मू- कश्मीर को दहलाने की नापाक साजिश

नेताओं की बैठकों का दौर जारी है कि आखिर शरद पवार को इस्तीफा वापस लेने पर मनाया जा सके. लेकिन अगर वे नहीं मानें तो पार्टी की कमान आखिर किसके हाथ में रहेगी. सूत्रों के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष की कमान शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को मिल सकती है. वहीं महाराष्ट्र की जिम्मेदारी उनके भतीजे अजीत पवार को सौंपी जा सकती है.

लेकिन इस सियासी उठापटक के बीच बीजेपी को शिवसेना के उद्धव गुट के नेता संजय राउत पर हमला बोलने का एक मौका मिल गया है. बीजेपी ने संजय राउत को पवार फैमिली में फूट की वजह बता दिया है. बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा कि पवार के इस्तीफे से साफ हो गया है कि राउत का एजेंडा पूरा हो गया है. इस्तीफे के बाद राउत उनसे मिलने तक नहीं गये.

राणे ने तो उन्हें शकुनि तक बोल दिया. राणे ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में शकुनि मामा की एंट्री हो गई है. संजय राउत आज के जमाने के शकुनि मामा हैं. राउत का जो काम था वह उन्होंने पूरा कर लिया है. उन्होंने ही राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच भी आग लगाने का काम किया था. दरअसल राउत ने उनके इस्तीफे को पार्टी का अंदरूनी विषय बताया था. उन्होंने कहा था कि ये उनका भीतरी मामला है.

बहरहाल, पवार के इस्तीफे से महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आया हुआ है. हर कोई पवार को मनाने मे जुटा हुआ हैं. लेकिन इस मौके को बीजेपी भी एक अवसर के तौर पर देख रही है. क्योंकि NCP के आलाकमान का हर कदम महाराष्ट्र की नीति और नियति तय करने में अहम भूमिका निभायेगा.

 

         

 

 

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in