G20 Summit J&K: 23 और 24 मई को G-20 की  बैठक, मीटिंग से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा, जम्मू- कश्मीर को दहलाने की नापाक साजिश

पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में लॉन्चिंग पैड लगाए है. जिससे वो जी-20 बैठक से पहले प्रदेश में खौफ का माहौल बना सके. जी- 20 सम्मेलन को रद्द कराने के लिए पाकिस्तान भारत मे टैरिरिस्ट एक्टिविटी बढ़ाने का काम कर रहा है.

03 May 2023

और पढ़े

  1. नीता अंबानी का स्वदेश सेलिब्रेशन: देशभर के कारीगरों को मिला सम्मान, सितारों ने सजाई शाम
  2. 7,500 रुपये से 18,000 के बीच... इंडिगो संकट के बीच केंद्र ने तय की हवाई किराए की सीमा
  3. सरकार का सख्त एक्शन : इंडिगो को रविवार रात 8 बजे तक सभी यात्रियों का रिफंड लौटाने का आदेश
  4. हुमायूं कबीर ने रखी 'बाबरी मस्जिद' जैसे ढांचे की नींव, सर पर ईंट लेकर पहुंचे समर्थक
  5. डॉ. भीमराव आंबेडकर 70वीं पुण्यतिथि, देशभर में श्रद्धांजलि और कार्यक्रम, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने संसद में अर्पित की पुष्पांजलि
  6. उत्तर भारत में ठंड की मार, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में शीतलहर जारी
  7. इंडिगो एयरलाइन संकट: पांच दिनों में इंडिगो की 2000 से अधिक उड़ान रद्द, अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम में फ्लाइटें निरस्त
  8. अयोध्या में हाई अलर्ट और मथुरा में बढ़ाई गई सुरक्षा, दोनों शहर छावनी में तब्दील, बाबरी मस्जिद विध्वंस के 33 साल हुए पूरे
  9. इंडिगो संकट के बीच रेलवे की बड़ी पहल, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनें भी की गई शुरू
  10. भारत-रूस डिप्लोमेसी की शाम खत्म: राष्ट्रपति भवन से डिनर के बाद पुतिन मॉस्को के लिए रवाना
  11. सर्दियों में दिल्ली का प्रदूषण चरम पर, नवंबर-दिसंबर में क्यों जहरीली हो जाती है राजधानी की हवा?
  12. 1000 फ्लाइटें ठप, अफरा-तफरी के बीच CEO बोले-15 दिसंबर तक ही सामान्य होगी उड़ान
  13. राहुल-खड़गे नहीं, थरूर को मिला पुतिन के साथ डिनर का न्योता; अक्सर PM MODI की करते हैं तारीफ
  14. भारत देगा रूसी पर्यटकों को मुफ्त ई-वीजा, पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने की घोषणा
  15. आधी रात से नॉर्मल होंगी IndiGo की फ्लाइट : एविएशन मिनिस्ट्री ने किया बड़ा ऐलान

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: जम्मू- कश्मीर में जी-20 बैठक से पहले पड़ोसी देश पाकिस्तान कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है. खुफियां एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तान की कोशिश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर को आतंकवाद के नाम पर अटेंशन  दिलाने की है. आपको बताते है क्या है पूरा मामला?

कहा जाता है कि अपने दुख से कोई दुखी नहीं है, सब दूसरों की खुशियों से दुखी होते हैं. कुछ यही हाल आज पड़ोसी देश पाकिस्तान का हो गया है. आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान को अब भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता रास नहीं आ रही है. यही कारण है कि वो आगामी 23 और 24 मई को जम्मू-कश्मीर में होने वाली जी-20 देशों की बैठकों से पहले कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में लगा है.

ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: नगर निकाय के पहले चरण का मतदान कल, 37 जिलों में वोटिंग, नंदी पर अखिलेश का तंज ‘नाम बदला जाम नहीं’

बता दें कि भारत ने जम्मू- कश्मीर से धारा-370 हटने के बाद  आतंकियों के खात्में के लिए ऑपरेशन ऑल आउट चला रखा है. जिसके कमान सेना की यूनिट  राष्ट्रीय राइफल्स ने संभाल रखी है, और  20 अप्रैल को हुए पूंछ जिले में आतंकवादियों ने इसी यूनिट के जवानों को निशाना बनाते हुए सेना के ट्रक पर फायरिंग की और उनपर ग्रेनेड भी फेंके. इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर कई आतंवादियों को पकड़ लिया.

वहीं अब खुफियां एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तान भारत में और ज्यादा वारदातों को अंजाम दे सकता है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में लॉन्चिंग पैड लगाए है. जिससे वो जी-20 बैठक से पहले प्रदेश में खौफ का माहौल बना सके. जी- 20 सम्मेलन को रद्द कराने के लिए पाकिस्तान भारत मे टैरिरिस्ट एक्टिविटी बढ़ाने का काम कर रहा है. पाकिस्तान की पूरी कोशिश है कि बैठक के पहले और बैठक के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाए, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर को आतंकवाद के नाम पर अटेंशन मिल सके.

फाइनल वीओ-जी-20 को सफल बनाने के लिए अब भारतीय सेना पहले से ज्यादा सचेत नजर आ रही है. जम्मू- काश्मीर में हर संदिग्ध चीज पर पैनी नजर रखी जा रही है. खुफिया एजेंसियां लगातार सेना के साथ कॉरडिनेट कर रही है. गृह मंत्रालय की कार्यक्रम के आयोजन पर पैनी नजर है. पाकिस्तान की गीदड़ भभकी के बीच सेना की सुरक्षा में जी-20 का आयोजन भी होगा. औऱ  कश्मीर से आंतक का सफाया भी होगा.

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in