
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: मुंबई पुलिस के हाथ सोमवार को बड़ी कामयाबी लगी है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि यह रैकेट कथित तौर पर कास्टिंग डायरेक्टर और एक्ट्रेस आरती मित्तल चला रहे थे. आरती मित्तल को पुलिस ने ग्राहकों को मॉडल सप्लाई कर फिल्म इंडस्ट्री में वेश्यावृत्ति का रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- समलैंगिक विवाह मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पांच साल में काफी चीजें बदली है- चीफ जस्टिस चंद्रचूड़
आरती कोे पकड़ने के लिए पुलिस की प्लानिंग
बता दें कि क्राइम ब्रांच की टीम ने गोरेगांव की एक जगह से दो मॉडलों का रेस्क्यू किया है, और उन्हें रिहैब सेंटर भेज दिया गया है. मॉडल ने क्राइम ब्रांच की टीम को बताया कि आरती ने उन्हें 15-15 हजार रुपये देने का वादा किया था. पुलिस ने आरती मित्तल को पकड़ने के लिए बकायदा प्लान बनाया था. जिसके बाद आरती रंगे हाथों पकड़ी भी गई.
पुलिस ने दो मॉडल्स का किया रेस्क्यू
पुलिस ने दो नकली ग्राहकों को भेजा था और दो मॉडल्स का रेस्क्यू किया. पूछताछ के बाद मॉडल्स को रिहैब सेंटर भेज दिया गया. पुलिस ने पूरी घटना स्पाई कैमरे में रिकॉर्ड करके आरती के खिलाफ कई सुबूत इकट्ठे कर लिए. जिसके बाद आरती के खिलाफ कई धाराएं लगाकर FIR दर्ज कर लिया गया है.
कौन है आरती मित्तल?
आरती कास्टिंग डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक एक्ट्रेस भी है. उन्होंने ‘अपनापन’ जैसे टेलीविजन शो में काम किया है. कुछ समय पहले आरती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वो आर माधवन के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही है. फिलहाल आरती इस रैकेट कांड में गिरफ्तार हो गई है, और पुलिस इस मामले से जुड़ी अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है.