
नितिन कुमार, नई दिल्ली: जंतर मंतर (jantar mantar) पर पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. डब्ल्यूएफआई के प्रमुख और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ ये प्रदर्शन किया जा रहा है. आपको बता दें कि पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जहां एक तरफ लोगों का सहयोग इन पहलवानों को मिल रहा है. वहीं, विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कहा है कि एक पावरफुल इंसान के खिलाफ खड़े होना बहुत मुश्किल है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ खड़े होना और ज्यादा मुश्किल है जो अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहा है.
अधिकारी से मिले
मंगलवार 2 मई को विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) कहा कि इतने लंबे समय से जो व्यक्ति अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहा है उसके खिलाफ खड़ा होना आसान नहीं है. विनेश ने आगे कहा कि जंतर-मंतर (jantar mantar) पर विरोध शुरू करने से पहले ये लोग एक अधिकारी से मिले थे. इस अधिकारी को सब बताया भी था कि कैसे महिला एथलीटों (Female Athletes) का यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) और मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. और हम धरने बैठ गए.
ये भी पढ़ें- Sharad Pawar का NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान, दूसरी तरफ समर्थकों का बवाल, कौन संभालेगा अब एनसीपी का सियासी ताज?
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर आरोप
साथ ही विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports Minister Anurag Thakur) पर भी अपना निशाना साधा है. अनुराग को लेकर विनेश ने कहा कि अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बस एक कमेटी बनाकर इस मामले को दबाने की कोशिश की है. विनेश का कहना है हमने अनुराग ठाकुर से भी इस मामले पर बात की थी उन्हें बताया कि कैसे महिला एथलीटों (Female Athletes) का यौन उत्पीड़न किया जा रहा है. जिसके बाद हम लोगों ने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया था. विनेश ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर आरोप लगते हुए कहा कि एक समिति बनाकर उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की और कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ये मामला ओलंपिक के बारे में है ही नहीं
वहीं, दूसरी तरफ इस मामले पर बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने कहा कि बृजभूषण (Brij Bhushan) कह रहे हैं कि ओलंपिक (Olympics) के लिए कुछ नियम बनाए हैं और इसलिए ये एथलीट (Athlete) विरोध कर रहे हैं. पुनिया ने आगे बताया कि ये मामला ओलंपिक के बारे में है ही नहीं यह यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के खिलाफ है. और अगर हम ओलंपिक नियम की बात करें तो महासंघ ओलंपिक से आने वाले एथलीटों का ट्रायल लेगा.
बता दें इससे पहले शनिवार 29 अप्रैल को डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा था कि अगर वो अपने पद से इस्तीफा देते हैं तो इसका मतलब होगा कि पहलवानों के लगाए गए आरोप सच है और मैंने उन्हें स्वीकार कर लिया है. इसपर विनेश फोगत (Vinesh Phogat) ने कहा कि हम केवल न्याय चाहते हैं.