Delhi Liquor Scam: शराब नीति मामले में ED की चार्जशीट में Raghav Chadha का नाम, पंजाब सांसद ने आरोपों को किया खारिज

सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के अन्य नेताओं के ऊपर भी जांच की आंच आने लगी है. ईडी की चार्जशीट में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम सामने आया है.

02 May 2023

और पढ़े

  1. मानसून सत्र के पहले दिन संसद में हंगामा, राहुल गांधी बोले- "दबाई जा रही विपक्ष की आवाज"
  2. वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन, चार तीर्थयात्री घायल
  3. मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला, 19 साल बाद 11 आरोपी निर्दोष करार
  4. सावन का दूसरा सोमवार आज: शुभ योगों के साथ शिवालयों में गूंजे जय भोलेनाथ के जयकारे
  5. जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप उठा दच्छन जंगल
  6. फिर होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग का देशभर में अलर्ट, कहां के कैसे हालात?
  7. संसद में मानसून सत्र को लेकर सरकार ने कसी कमर, क्या हैं विपक्ष के मुद्दे, पेश किए जाएंगे ये बिल
  8. 23 से 26 जुलाई तक पीएम मोदी का ब्रिटेन और मालदीव दौरा, रणनीतिक साझेदारी और समुद्री सुरक्षा पर रहेगा फोकस
  9. चंदन मिश्रा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, बंगाल के पुरुलिया जेल से रची गई कैसी साजिश?
  10. CM योगी ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, बोले – शरारती तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई, आस्था के साथ करें यात्रा
  11. पाकिस्तान को सताने लगा भारत की एयरस्ट्राइक का फिर से डर, एयरस्पेस 23 जुलाई तक किया बंद
  12. उत्तराखंड हेलिकॉप्टर हादसे पर AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी, ओवरहेड केबल से टकराकर हुआ था क्रैश
  13. Uttarakhand: रुद्रपुर से अमित शाह का कांग्रेस पर वार, कहा- उत्तराखंड आंदोलनकारियों को किया गया था प्रताड़ित
  14. चंदन मिश्रा हत्याकांड के बाद 'जागी' पटना पुलिस, लापरवाही बरतने के आरोप में कई अफसर सस्पेंड
  15. ओडिशा: पुरी में 16 वर्षीय लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश, एम्स भुवनेश्वर में भर्ती

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी की सरकार पर इस समय संकट के बादल मंडरा रहे हैं. सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के अन्य नेताओं के ऊपर भी जांच की आंच आने लगी है. ईडी (ED) की चार्जशीट में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का नाम सामने आया है.

आप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है

दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Scam) मामले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ईडी की चार्जशीट में जिन दो नेताओं के नाम शामिल किये गये हैं. उससे पार्टी की दिक्क्तें और बढ़ सकती हैं. ईडी की पूरक चार्जशीट में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का नाम सामने आया है.

बैठक में कई लोग मौजूद थे

हांलाकि उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है. चार्जशीट के मुताबिक मनीष सिसोदिया के सचिव सी अरविंद ने खुलासा किया है कि सिसोदिया (Manish Sisodia) के आवास पर हुई मीटिंग में राघव चड्ढा भी मौजूद थे. इस बैठक में विजय नायर के अलावा पंजाब सरकार के एसीएस वित्त, आबकारी आयुक्त, FCT और पंजाब आबकारी के अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- Delhi: अब नहीं रुकेगा नगर निगम के कर्मचारियों का वेतन, Delhi Govt. ने की MCD को 773 करोड़ की पहली किस्त जारी

राघव ने आरोपों को बताया निराधार

वहीं राघव (Raghav Chadha) ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन आरोपों को निराधार बताया. राघव ने कहा मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि ईडी की चार्जशीट में मुझे अभियुक्त बताने की खबर पूरी तरह से गलत है. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर की गई किसी भी शिकायत में मुझे आरोपी या संदिग्ध के रूप में नामित नहीं किया गया है. उक्त शिकायतों में मुझ पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है.

पार्टी के फंडिग के लिए दिया 82 लाख रुपये

इसके अलावा पार्टी नेता संजय सिंह पर भी आरोप लगे हैं. ईडी (ED) ने अपनी चार्जशीट में कहा कि दिनेश अरोड़ा ने बताया कि संजय सिंह के कहने पर उसने दिल्ली के कई रेस्टोरेंटों के मालिकों से 82 लाख रुपये अरेंज करके मनीष सिसोदिया को पार्टी फंड के लिए दिया. जिसका इस्तेमाल दिल्ली चुनाव में किया गया.

नेता आरोपों से कर रहे इंकार

ईडी की चार्जशीट में बताया कि दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में कहा उसकी तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से 5-6 बार बात हुई, और संजय सिंह के आवास पर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से एक बार उसकी मुलाकात भी हुई थी. अब इन दो नामों के सामने आने से पार्टी की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं. हालांकि अभी तक इन पर एक्शन की कोई खबर सामने नहीं आई है, और दोनों नेता इन आरोपों से साफ इंकार कर रहे हैं.

केजरीवाल के बंगले के रिनोवेशन का मुद्दा गरमाया

बहरहाल, पार्टी इस समय कई गंभीर आरोपों से जूझ रही है. एक ओर कथित शराब नीति मामले (Delhi Liquor Scam) ने पार्टी की दिक्कतें बढ़ा रखी हैं. वहीं दूसरी ओर केजरीवाल के बंगले के रिनोवेशन का मुद्दा भी गरमाया हुआ है. जिसपर बीजेपी बार बार केजरीवाल को निशाने पर ले रही है.

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X