
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी की सरकार पर इस समय संकट के बादल मंडरा रहे हैं. सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के अन्य नेताओं के ऊपर भी जांच की आंच आने लगी है. ईडी (ED) की चार्जशीट में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का नाम सामने आया है.
आप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है
दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Scam) मामले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ईडी की चार्जशीट में जिन दो नेताओं के नाम शामिल किये गये हैं. उससे पार्टी की दिक्क्तें और बढ़ सकती हैं. ईडी की पूरक चार्जशीट में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का नाम सामने आया है.
बैठक में कई लोग मौजूद थे
हांलाकि उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है. चार्जशीट के मुताबिक मनीष सिसोदिया के सचिव सी अरविंद ने खुलासा किया है कि सिसोदिया (Manish Sisodia) के आवास पर हुई मीटिंग में राघव चड्ढा भी मौजूद थे. इस बैठक में विजय नायर के अलावा पंजाब सरकार के एसीएस वित्त, आबकारी आयुक्त, FCT और पंजाब आबकारी के अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Delhi: अब नहीं रुकेगा नगर निगम के कर्मचारियों का वेतन, Delhi Govt. ने की MCD को 773 करोड़ की पहली किस्त जारी
राघव ने आरोपों को बताया निराधार
वहीं राघव (Raghav Chadha) ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन आरोपों को निराधार बताया. राघव ने कहा मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि ईडी की चार्जशीट में मुझे अभियुक्त बताने की खबर पूरी तरह से गलत है. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर की गई किसी भी शिकायत में मुझे आरोपी या संदिग्ध के रूप में नामित नहीं किया गया है. उक्त शिकायतों में मुझ पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है.
पार्टी के फंडिग के लिए दिया 82 लाख रुपये
इसके अलावा पार्टी नेता संजय सिंह पर भी आरोप लगे हैं. ईडी (ED) ने अपनी चार्जशीट में कहा कि दिनेश अरोड़ा ने बताया कि संजय सिंह के कहने पर उसने दिल्ली के कई रेस्टोरेंटों के मालिकों से 82 लाख रुपये अरेंज करके मनीष सिसोदिया को पार्टी फंड के लिए दिया. जिसका इस्तेमाल दिल्ली चुनाव में किया गया.
नेता आरोपों से कर रहे इंकार
ईडी की चार्जशीट में बताया कि दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में कहा उसकी तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से 5-6 बार बात हुई, और संजय सिंह के आवास पर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से एक बार उसकी मुलाकात भी हुई थी. अब इन दो नामों के सामने आने से पार्टी की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं. हालांकि अभी तक इन पर एक्शन की कोई खबर सामने नहीं आई है, और दोनों नेता इन आरोपों से साफ इंकार कर रहे हैं.
केजरीवाल के बंगले के रिनोवेशन का मुद्दा गरमाया
बहरहाल, पार्टी इस समय कई गंभीर आरोपों से जूझ रही है. एक ओर कथित शराब नीति मामले (Delhi Liquor Scam) ने पार्टी की दिक्कतें बढ़ा रखी हैं. वहीं दूसरी ओर केजरीवाल के बंगले के रिनोवेशन का मुद्दा भी गरमाया हुआ है. जिसपर बीजेपी बार बार केजरीवाल को निशाने पर ले रही है.