
नितिन कुमार, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) की अग्रिम जमानत याचिका पर आज 1 मई को SC में सुनवाई होनी है. बता दें उमर काफी समय से फरार है. उमर को फर्जीवाड़ा करने और संपत्ति हथियाने के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए SC पहुंचा था.
उमर इससे पहले भी इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में अग्रिम जमानत याचिका दायर कर चुके है लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उमर अंसारी को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था.
लखनऊ पीठ ने की याचिका खारिज
जानकारी के लिए बता दें इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ ने संपत्ति हथियाने के मामले में उमर की अग्रिम जमानत याचिका पिछले महीने खारिज कर दी थी. साथ ही मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की भी उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें इसी मामले में आरोप पत्र को रद्द करने का अनुरोध किया गया था.
ये भी पढ़ें- Twitter पर अब न्यूज पढ़ने के देने होंगे फैसे, एलन मस्क ने किया ऐलान
मुख्तार के परिवार पर UP पुलिस का शिकंजा
उमर काफी लंबे समय से फरार है और अभी तक उमर का कोई अता-पता नहीं है. UP पुलिस भी लंबे समय से उमर की तलाश में लगी है. वहीं, मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी भी काफी समय से फरार चल रही है. जानकारी के लिए बता दें मऊ कोर्ट ने तो उमर के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) भी जारी किया कर दिया है. अब मुख्तार के पूरे परिवार पर UP पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है.
MP-MLA कोर्ट ने 10 वर्ष की सजा सुनाई
बता दें मुख्तार अंसारी को MP-MLA कोर्ट ने 10 वर्ष की सजा सुनाई है. मुख्तार की पत्नी अफशां पर भी धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट जैसे 11 मामले दर्ज है साथ ही और भी कई धाराओं के तहत दर्ज मुकदमे शामिल हैं. बता दें अफजाल अंसारी जो मुख्तार का भाई है उसके ऊपर भी 7 मुकदमे दर्ज है. और हत्या के एक मामले की जांच सीबीआई (CBI) के द्वारा की जा रही है. वहीं, मुख्तार के बेटे अब्बास के खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा मुख्तार के बेटे उमर के खिलाफ भी 6 मामले दर्ज हैं.