
ट्विटर पर आर्टिकल पढ़ने के लिए अब यूजर्स को पैसे देने पड़ेंगे। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा की है कि अब यदि ट्विटर पर कोई यूजर आर्टिकल पढ़ना चाहता है तो इसके बदले में यूजर्स को संबंधित मीडिया संस्थान को शुल्क देना होगा।
एलन मस्क ने कहा कि यह दोनों ही पक्षों के लिए बेहतर होगा। ट्विटर अगले महीने से मीडिया प्रकाशकों को अपने लेख के लिए यूजर्स से शुल्क लेने की अनुमति देगा।
एलन मस्क जबसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ बने हैं तबसे वह लगातार कोई न कोई घोषणा कर रहे हैं। इससे पहले ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए शुल्क की घोषणा एलन मस्क ने किया था। अब यूजर्स को आर्टिकल के लिए पैसे भुगतान करने घोषणा की है।
एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर की यह नई नीति अगले महीने से लागू होगी। उन्होंने कहा कि अगले महीने शुरू होने वाला यह प्लेटफॉर्म मीडिया प्रकाशकों को एक क्लिक के साथ प्रति लेख के आधार पर यूजर्स से शुल्क लेने की अनुमति देगा।
एलन मस्क ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले साल के बाद कंटेंट सब्सक्रिप्शन पर 10 प्रतिशत की कटौती करेगा। बता दें कि यह निर्णय तब आया है जब ट्विटर कंपनी अपने राजस्व स्रोतों में विविधता लाने के लिए वेबसाइट पर सामग्री का मुद्रीकरण करना चाहती है।



.jpg)




