
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: नोएडा के गौर सिटी से एक बड़ी खबर आ रही है. गौर सिटी के 14 एवेन्यू में बुधवार सुबह इमारत की पहली मंजिल में आग लग गई. आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग लगते ही वहां के लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुची है. ये घटना करीब 11:45 के आसपास की है. जिस समय आग लगी वहां कोई मौजूद नहीं था. बड़ी घटना होने से टल गई, अन्यथा कुछ भी घटित हो सकता था.
ये भी पढ़ें- 95 साल की उम्र में Parkash Singh Badal ने दुनिया को कहा अलविदा, PM Modi समेत कई नेताओं ने जताया दुख
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
जानकारी के मुताबिक, यह घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की है. यहां गौर सिटी में छोटी एवेन्यू के टावर L में भीषण आग लग गई. लोगों ने आग की लपटों के साथ धुंआ देखा तो उसके बाद वहां हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ती ही गई. इस घटना के बाद वहां के लोगों में डर का माहौल है. फायर ब्रिगेड की गाड़िया घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. सोसायटी के लोगों ने बताया कि सोसायटी के एल टावर के फ्लैट संख्या 2097 में आग लगी थी. फ्लैट किसका है इस बात का अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. फ्लैट के बाहर से ताला लगा हुआ था. सोसायटी के लोगों ने बताया कि फ्लैट की बालकनी में आग लगी थी. धीरे-धीरे आग फ्लैट के अंदर तक पहुंच गई और फ्लैट में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.









