
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ती जा रही है. दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी और तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया की टेंशन बढ़ गई है. शराब घोटाला केस में सीबीआई ने आज चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में पहली बार मनीष सिसोदिया का नाम भी है. सिसोदिया के अलावा हैदराबाद के सीए बुची बाबू गोरंथला, अमन सिंह धाल के अलावा अर्जुन पांडे का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, खोले गए Kedarnath Dham के कपाट, 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है मंदिर
बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में दूसरी बार चार्जशीट दाखिल की है. केंद्रीय जांच एंजेसी ने यह चार्जशीट दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की है. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 201 और 420 और प्रिवेंशन ऑफ करप्सन एक्ट की धारा 7, 7 ए, 8 और 13 के तहत भी मामला दर्ज किया है. मनीष सिसोदिया को एक और बुरी खबर मिल गई है, उनकी पत्नी की तबियत बिगड़ गई है, उन्हें दिल्ली के अपोलो के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले भी एक बार सिसोदिया ने शराब घोटाला मामले में जमानत के लिए पत्नी की खराब तबीयत का भी हवाला दिया था. सिसोदिया की पत्नी ऑटो इम्यून डिसऑर्डर से पीड़ित हैं. मनीष सिसोदिया शराब घोटाला मामले में 1 मई तक न्यायिक हिरासत में हैं. उन्हें सबसे पहले सीबाआई ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद ईडी ने इसी मामले और मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में हिरासत में लिया था.









