
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: केदारनाथ के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. आज पूरे विधि-विधान के साथ उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों पर बसे बाबा केदारनाथ के मंदिर के कपाट खोल दिए गए है. इस मौके पर पुरोहितों और रावल ने पूजन-अर्चन किया. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ धाम में मौजूद थे. अब लगभग 6 महीने तक केदारनाथ के भक्त मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. मंदिर के कपाट खुलते ही रजिट्रेशन कराने वाले भक्तों की लाइन लग गई है.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने केरल की पहली वॉटर मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, बोले- स्वर्णिम युग की तरफ बढ़ रहा भारतीय रेलवे
इस साल यात्रा के अब तक 17 लाख रजिस्ट्रेशन कराए जा चुके है. आगे भी यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की काउंटिग रुकेंगी नहीं बढ़ती ही जाएंगी. सूत्रों के अनुसार, मंदिर में 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. 25 अप्रैल मंगलवार यानी आज सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर विशेष पूजन के साथ केदारनाथ के कपाट खोले गए. मंदिर के मुख्य पुजारी जगदगुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने केदारनाथ धाम के कपाट खोलें. पिछले साल 15 लाख से ज्यादा भक्तों ने केदारनाथ बाबा के दर्शन किए थे.
इस साल दर्शनार्थियों की यात्रा के अब तक के सारे रिकॉर्ड्स टूट सकते है. अगर आप को भी केदारनाथ धाम दर्शन के लिए जाना है तो https://badrinath-kedarnath.gov.in/ पर जाकर अपनी यात्रा की प्री-बुकिंग कर सकते है. केदारनाथ समुद्रतल से 3,583 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश की चेतावनी दी है. जिसके चलते उत्तराखंड सरकार ने 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दिया है.




.jpg)
