PM Modi ने केरल की पहली वॉटर मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, बोले- स्वर्णिम युग की तरफ बढ़ रहा भारतीय रेलवे

नरेंद्र मोदी ने आज 25 अप्रैल यानी मंगलवार के दिन राजधानी केरल में 3200 करोड़ की कई परियोजनाओं की शुरुआत की. केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

25 April 2023

और पढ़े

  1. डॉ. भीमराव आंबेडकर 70वीं पुण्यतिथि, देशभर में श्रद्धांजलि और कार्यक्रम, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने संसद में अर्पित की पुष्पांजलि
  2. उत्तर भारत में ठंड की मार, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में शीतलहर जारी
  3. इंडिगो एयरलाइन संकट: पांच दिनों में इंडिगो की 2000 से अधिक उड़ान रद्द, अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम में फ्लाइटें निरस्त
  4. अयोध्या में हाई अलर्ट और मथुरा में बढ़ाई गई सुरक्षा, दोनों शहर छावनी में तब्दील, बाबरी मस्जिद विध्वंस के 33 साल हुए पूरे
  5. इंडिगो संकट के बीच रेलवे की बड़ी पहल, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनें भी की गई शुरू
  6. भारत-रूस डिप्लोमेसी की शाम खत्म: राष्ट्रपति भवन से डिनर के बाद पुतिन मॉस्को के लिए रवाना
  7. सर्दियों में दिल्ली का प्रदूषण चरम पर, नवंबर-दिसंबर में क्यों जहरीली हो जाती है राजधानी की हवा?
  8. 1000 फ्लाइटें ठप, अफरा-तफरी के बीच CEO बोले-15 दिसंबर तक ही सामान्य होगी उड़ान
  9. राहुल-खड़गे नहीं, थरूर को मिला पुतिन के साथ डिनर का न्योता; अक्सर PM MODI की करते हैं तारीफ
  10. भारत देगा रूसी पर्यटकों को मुफ्त ई-वीजा, पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने की घोषणा
  11. आधी रात से नॉर्मल होंगी IndiGo की फ्लाइट : एविएशन मिनिस्ट्री ने किया बड़ा ऐलान
  12. ध्रुव तारे सी अटूट भारत-रूस दोस्ती: आतंकवाद के खिलाफ साथ हम साथ-साथ
  13. 5 से 15 दिसंबर तक सभी रद्द उड़ानों पर फुल रिफंड... फ्लाइट संकट के बीच इंडिगो ने जारी किया बड़ा अपडेट
  14. इंडिगो की उड़ानों में सुधार होने की संभावना! DGCA ने वापस लिया रोस्टर पर अपना आदेश
  15. हवाई किराए में उछाल: इंडिगो रद्दीकरण के बाद कई रूट पर दोगुना–तिगुना दाम, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 25 अप्रैल यानी मंगलवार के दिन राजधानी केरल में 3200 करोड़ की कई परियोजनाओं की शुरुआत की. केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. यह ट्रेन केरल के तिरुवनंतपुरम से कासरगोड चलेगी. पीएम मोदी केरल में पहली वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाने के बाद सेंट्रल स्टेडियम में परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

इन परियोजनाओं में वाटर मेट्रो की आधारशिला, कोच्चि में देश के पहले डिजिटल साइंस पार्क, पलक्कड़-डिंडीगुल रेलवे लाइन का विद्युतीकरण, राज्य में रेलवे सुविधाओं के लिए कुछ अन्य विकास और तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों का पुनरुद्धार शामिल है.

ये भी पढ़ें-प्रतिबंधित संगठन PFI पर NIA ने कसी नकेल, 17 ठिकानों पर की छापेमारी

प्रधानमंत्री मोदी ने केरल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे विकास की सराहना की. ये भी बोले कि राज्य में जो भी कुछ हो रहा है, वो देश की विकास में गति देगा. आगे उन्होंने कोच्चि वाटर मेट्रो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वाटर मेट्रो को मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत बनाया गया था और इसके निर्माण के लिए कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को बधाई दी. यह देश के बाकी हिस्सों के लिए एक मॉडल बनने जा रहा है. जिसके लिए मैं बहुत खुश हूं.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी और कोच्चि वाटर मेट्रो एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. भारत की पहली वॉटर मेट्रो जो कोच्चि के आसपास के 10 द्वीपों को बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नावों से जोड़ती है. जिससे शहर के साथ निर्बाध संपर्क बना रहे. कोच्चि वॉटर मेट्रो, कोच्चि के द्वीपों को मुख्य भूमि से जोड़ने वाली दुनिया में अपनी तरह की एक परियोजना सेवा शुरू करने के लिए तैयार है.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी और कोच्चि वाटर मेट्रो एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. भारत की पहली वॉटर मेट्रो जो कोच्चि के आसपास के 10 द्वीपों को बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नावों से जोड़ती है. जिससे शहर के साथ निर्बाध संपर्क बना रहे. कोच्चि वॉटर मेट्रो, कोच्चि के द्वीपों को मुख्य भूमि से जोड़ने वाली दुनिया में अपनी तरह की एक परियोजना सेवा शुरू करने के लिए तैयार है. जानकारी के अनुसार, इसका किराया 20-30 तक रुपये होगा.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in