प्रतिबंधित संगठन PFI पर NIA ने कसी नकेल, 17 ठिकानों पर की छापेमारी

PFI के कई ठिकानों पर NIA ने छापेमारी की है. जिनमें बिहार के 12 और यूपी के 2 जगहों पर छापा मारा है. सूत्रों की मानें तो PFI के कार्यकर्ता एक बार फिर देश में एक्टिव हो रहे हैं.

25 April 2023

और पढ़े

  1. डॉ. भीमराव आंबेडकर 70वीं पुण्यतिथि, देशभर में श्रद्धांजलि और कार्यक्रम, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने संसद में अर्पित की पुष्पांजलि
  2. उत्तर भारत में ठंड की मार, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में शीतलहर जारी
  3. इंडिगो एयरलाइन संकट: पांच दिनों में इंडिगो की 2000 से अधिक उड़ान रद्द, अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम में फ्लाइटें निरस्त
  4. अयोध्या में हाई अलर्ट और मथुरा में बढ़ाई गई सुरक्षा, दोनों शहर छावनी में तब्दील, बाबरी मस्जिद विध्वंस के 33 साल हुए पूरे
  5. इंडिगो संकट के बीच रेलवे की बड़ी पहल, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनें भी की गई शुरू
  6. भारत-रूस डिप्लोमेसी की शाम खत्म: राष्ट्रपति भवन से डिनर के बाद पुतिन मॉस्को के लिए रवाना
  7. सर्दियों में दिल्ली का प्रदूषण चरम पर, नवंबर-दिसंबर में क्यों जहरीली हो जाती है राजधानी की हवा?
  8. 1000 फ्लाइटें ठप, अफरा-तफरी के बीच CEO बोले-15 दिसंबर तक ही सामान्य होगी उड़ान
  9. राहुल-खड़गे नहीं, थरूर को मिला पुतिन के साथ डिनर का न्योता; अक्सर PM MODI की करते हैं तारीफ
  10. भारत देगा रूसी पर्यटकों को मुफ्त ई-वीजा, पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने की घोषणा
  11. आधी रात से नॉर्मल होंगी IndiGo की फ्लाइट : एविएशन मिनिस्ट्री ने किया बड़ा ऐलान
  12. ध्रुव तारे सी अटूट भारत-रूस दोस्ती: आतंकवाद के खिलाफ साथ हम साथ-साथ
  13. 5 से 15 दिसंबर तक सभी रद्द उड़ानों पर फुल रिफंड... फ्लाइट संकट के बीच इंडिगो ने जारी किया बड़ा अपडेट
  14. इंडिगो की उड़ानों में सुधार होने की संभावना! DGCA ने वापस लिया रोस्टर पर अपना आदेश
  15. हवाई किराए में उछाल: इंडिगो रद्दीकरण के बाद कई रूट पर दोगुना–तिगुना दाम, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: प्रतिबंधित संगठन PFI के कई ठिकानों पर NIA ने छापेमारी की है. जिनमें बिहार के 12 और यूपी के 2 जगहों पर छापा मारा है. सूत्रों की मानें तो PFI के कार्यकर्ता एक बार फिर देश में एक्टिव हो रहे हैं. जिन पर नकेल कसने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है.

भारत में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एक बार फिर NIA के निशाने पर आ चुका है. NIA ने PFI के 17 ठिकानों पर छापेमारी की है. इनमें यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश जैसे कई राज्य शामिल हैं. जिनमें 12 बिहार, दो यूपी और मध्यप्रदेश गोवा और पंजाब में छापा मारा है.

जानकारी के मुताबिक, PFI एक बार फिर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश कर रहा है. जिसके चलते उस पर ये एक्शन लिया गया है.  सूत्रों की मानें तो देश में संगठन के बैन होने के बाद संगठन के कार्यकर्ता एक बार फिर देशविरोधी गतिविधियों का काम शुरू कर दिया है.  जिसके चलते NIA ने बिहार के मोतिहारी और चकिया में छापा मारा. इसले अलावा चकिया के कुँआवा गांव में सज्जाद अंसारी के घर भी NIA की टीम ने छापा मारा.

इसके अलावा डेंटिस्ट डाक्टर सारिक रजा और सिंधवाडा पुलिस थाना के शंकरपुर गांव के महबूब के घर छापा मारा है. सूत्रों की मानें तो इससे 1 महीने पहले भी NIA की टीम PFI से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पीएफआई बीते लंबे समय से आतंकवादियों गतिविधियों को आपरेट कर रहा है. जिसके चलते उस पर पहले भी कार्रवाईयां की चुकी हैं... आपको बता दें PFI का मकसद 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना है. हालांकि ऐसे भी आरोप लगते हैं कि कई आतकंवादी गतिविधियों में जब SIMI नाम के संगठन का नाम सामने आया और इस पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया. तब इसके विकल्प के रूप में PFI बना और SIMI के लोग इसमें शामिल हो गए.

शुरुआत से ही PFI पर साम्प्रदायिक दंगों को भड़काने और नफरत का माहौल तैयार करने के आरोप लगते रहे हैं. वर्ष 2014 में केरल हाई कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से जमा किए गए एक हलफनामे के अनुसार, PFI के कार्यकर्ता केरल में हुई 27 राजनीतिक हत्याओं के लिए ज़िम्मेदार थे. जबकि इसी हलफनामे में केरल सरकार ने ये भी बताया था कि PFI केरल में हुई 106 साम्प्रदायिक घटनाओं में किसी ना किसी रूप में शामिल था.

ये भी पढ़ें- Delhi Fire: दिल्ली के चर्चित सरोजनी नगर मार्केट में लगी आग, 4 दुकानें जल कर खाक, करोड़ों रुपए का नुकसान

ये संगठन कितना कट्टर है इसका पता इसी बात से चलता है कि आतंकियों ने एक शिक्षक का हाथ केवल इसलिए काट दिया क्योंकि उसने मोहम्मद पैगंबर से जुड़ा एक सवाल परीक्षा में पूछ लिया था.  जिसे धार्मिक अपमान मानकर इस संगठन ने उसके साथ इस बर्बरता को अंजाम दिया.

बता दें कि ये संगठन पहले केरल जैसे तमाम दक्षिण भारत के इलाकों में सक्रिय था लेकिन अब ये अपने पैर उत्तर भारत में भी पसार रहा है. जिस पर लगाम लगाने के लिए NIA ने पिछले साल इसके 22 बैंक खातों को फ्रीज किया था.  जिनमें 68 लाख की रकम जमा थी.  ED के मुताबिक, इन खातों में 60 करोड़ रूपये की धनराशि जमा हुई थी. जिनमें 30 करोड़ नकद तौर पर जमा की गई थी.

बहरहाल, इस समय NIA का शिकंजा PFI पर कसता ही जा रही है. जांच एजेंसिया ऐसे किसी भी संगठन को हल्के में लेने के मूड में नहीं हैं जो देश और यहां के नागरिकों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. जिसके चलते ये ताबड़तोड़ एक्शन जारी है.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in