
Delhi Fire: दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) से आग लगने की खबर सामने आ रही है. सरोजनी नगर मार्केट में बीती रात करीब 2 बजे दुकानों में आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से 4 बड़ी दुकानें और कई स्टाल जल कर खाक हो गए. बता दें सरोजिनी नगर मार्केट लोगों के लिए शॉपिंग (Shopping) करने के बेस्ट प्लेस (Best Place) में से एक है.
सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) में आपको कपड़ो से लेकर जूते हर एक चीज काफी सस्ते में मिल जाती है. बहार से आने वाले लोग दिल्ली (Delhi) में शॉपिंग के लिए सरोजनी नगर मार्केट आना ही पसंद करते है.
करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान
आग की इस घटना में करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना बीती रात 2.20 बजे की है. आग इतनी भीषण थी की थोड़ी ही देर में आग ने 2 दर्जन से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में 4 बड़ी दुकानें और उनके आस-पास के कई स्टाल जल कर खाक होने की सुचना है.
साथ ही इस आग में करोड़ो रुपए के नुकसान का अनुमान है. आग की सुचना मिलते ही फायर टेंडर (Fire Tender) मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रही.
ये भी पढ़ें- UP Board 10th Result: इंतजार खत्म…आज जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, छात्रों की दिल की धड़कने हुईं तेज
पुलिस मामले की जांच में जुटी
अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सुचना नहीं मिली है. फायर विभाग (Fire Department) के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 4 कपडों की दुकानें पूरी तरह जल गई है और इसके साथ जो भी स्टाल थे वो भी आग में जल कर खाक हो गए.
अभी तक ये नहीं पता चल पाया है की आग लगने का कारण क्या था. पुलिस मामले की जांच में लगी है कि दुकानों में आग कैसे लगी.








