Delhi Fire: दिल्ली के चर्चित सरोजनी नगर मार्केट में लगी आग, 4 दुकानें जल कर खाक, करोड़ों रुपए का नुकसान

सरोजनी नगर मार्केट में बीती रात करीब 2 बजे दुकानों में आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से 4 बड़ी दुकानें और कई स्टाल जल कर खाक हो गए.

25 April 2023

और पढ़े

  1. कौन हैं शिप्रा शर्मा? कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन की तस्वीरें वायरल, जानें शादी की पूरी डिटेल
  2. मुर्शिदाबाद में हुमायूं कबीर आज करेंगे बाबरी मस्जिद शिलान्यास कार्यक्रम, सुरक्षा इंतजाम कड़े, 3000 पुलिसकर्मी तैनात
  3. ओए सिस्टर मेरी बेटी को ब्लड आ रहा है, पैड चाहिए ; परेशान पिता एयरलाइंस स्टाफ पर चिल्लाया
  4. कुंभ मेले से पहले 1800 पेड़ों की कटाई पर घमासान, नितेश राणे के बयान से बढ़ा विवाद
  5. हनुमानगढ़ी मंदिर के संत Mahesh Yogi को जिंदा जलाने की कोशिश, सोते समय आग से हमला
  6. SIR के चलते 40 लोगों की हुई मौत, CM ममता ने मुआवजे का किया ऐलान
  7. टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर निलंबित, बाबरी जैसी मस्जिद की घोषणा पर ममता सरकार की बड़ी कार्रवाई
  8. दिल्ली में जल संकट: यमुनापार की पाइपलाइन फटी, तीन विधानसभाओं में 50 घंटे पानी बंद
  9. कर्नाटक CM कुर्सी विवाद : DK शिवकुमार दिल्ली रवाना, निजी समारोह या राजनीतिक बैठक?
  10. दिल्ली में प्रदूषण पर कड़ा एक्शन: सीएम रेखा गुप्ता ने बनाई हाई-लेवल मॉनिटरिंग टीम, नियम तोड़े तो तुरंत जुर्माना
  11. VIDEO : विपक्षी नेता गैस मास्क पहनकर संसद पहुंचे, वायु प्रदूषण पर तत्काल चर्चा की मांग
  12. बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान तकनीकी गड़बड़ी, घोषणाओं के समय ऑडियो सिस्टम फेल, सदन में हड़कंप
  13. गुजरात : भावनगर के पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, दमकल की तत्परता से सभी मरीज सुरक्षित
  14. बीएचयू एलडी गेस्ट हाउस में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच खूनी झड़प, बवाल और पत्थरबाजी में 100 से अधिक घायल
  15. कौन हैं प्रेम कुमार जिन्हें मिली स्पीकर की कुर्सी? 90 में पहली बार बने थे विधायक

Delhi Fire: दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) से आग लगने की खबर सामने आ रही है. सरोजनी नगर मार्केट में बीती रात करीब 2 बजे दुकानों में आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से 4 बड़ी दुकानें और कई स्टाल जल कर खाक हो गए. बता दें सरोजिनी नगर मार्केट लोगों के लिए शॉपिंग (Shopping) करने के बेस्ट प्लेस (Best Place) में से एक है.

सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) में आपको कपड़ो से लेकर जूते हर एक चीज काफी सस्ते में मिल जाती है. बहार से आने वाले लोग दिल्ली (Delhi) में शॉपिंग के लिए सरोजनी नगर मार्केट आना ही पसंद करते है.

करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान

आग की इस घटना में करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना बीती रात 2.20 बजे की है. आग इतनी भीषण थी की थोड़ी ही देर में आग ने 2 दर्जन से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में 4 बड़ी दुकानें और उनके आस-पास के कई स्टाल जल कर खाक होने की सुचना है.

साथ ही इस आग में करोड़ो रुपए के नुकसान का अनुमान है. आग की सुचना मिलते ही फायर टेंडर (Fire Tender) मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रही.

ये भी पढ़ें- UP Board 10th Result: इंतजार खत्म…आज जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, छात्रों की दिल की धड़कने हुईं तेज

पुलिस मामले की जांच में जुटी

अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सुचना नहीं मिली है. फायर विभाग (Fire Department) के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 4 कपडों की दुकानें पूरी तरह जल गई है और इसके साथ जो भी स्टाल थे वो भी आग में जल कर खाक हो गए.

अभी तक ये नहीं पता चल पाया है की आग लगने का कारण क्या था. पुलिस मामले की जांच में लगी है कि दुकानों में आग कैसे लगी.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in