
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: यूपी बोर्ड 25 अप्रैल 2023 यानी आज मंगलवार के दिन 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेंगा. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी है. सभी छात्रों की धड़कनें बढ़ गई है. यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार बोर्ड का परिणाम 25 अप्रैल दोपहर डेढ़ बजे प्रयागराज स्थित मुख्यालय से जारी होगा.
बोर्ड सचिव द्वारा प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक करने के साथ डाउनलोड भी कर सकते है. जिन छात्रों ने इस साल 10वी और 12 वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था वो इस वेबसाइट पर रिलज्ट चेक कर सकते है
ये भी पढ़ें- UP News: CM Yogi Adityanath को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
बता दें कि अगर चेक करने में कोई गलती हुई है और आपको ऐसा लगता है कि आपका नंबर बढ़ सकता है तो इसके लिए छात्रों को स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना होगा और जिस विषय की कॉपी री-चेक करानी है। उसके लिए फीस भी भरनी होगी. यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक किया गया था. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 58 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था.
उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 डिजिलॉकर पर भी जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले 58 लाख से अधिक छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in से यूपी बोर्ड की मार्कशीट 2023 चेक कर सकते है या डाउनलोड कर सकते है. परीक्षा में उम्मीद से कम नंबर मिले है तो वो अपनी कॉपी दोबार री-चेक करा सकते है. फिर नए तरीके से कॉपी चेक की जाती है.
छात्र अपना परिक्षा परिणाम upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे. बता दें कि इस साल 58,85,745 छात्रों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 31,16,487 कक्षा 10वीं के छात्र और 27,69,258 कक्षा 12वीं के छात्र शामिल थे. मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च को शुरू हुई थी और एक अप्रैल को समाप्त हुई थी.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा. लेकिन बोर्ड की तरफ से मोबाइल पर भी परिणाम चेक करने की सुविधा भी दी गई है। 10वीं और 12वीं के छात्र इस सुविधा के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ऐसे देखें परिणाम
सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं upmsp.edu.in या upresults.nic.in
यहां आपको रिजल्ट का लिंक मिलेगा
क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा
इसके बाद आपका यूपी बोर्ड 2023 रिजल्ट खुल जाएगा
जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद ही आप देख सकेंगे।








